CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर समाज में शांति और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करना है, तो सबको सनातन धर्म की शरण में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही लोकमंगल और लोक कल्याण का वास्तविक मार्ग है, जो सभी के कल्याण की भावना से जुड़ा है. मुख्यमंत्री ने यह बातें श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं, जहां उन्होंने लैपटॉप और सिलाई मशीन का वितरण किया, पौधरोपण किया और गौशाला में गायों को चारा, गुड़ और फल खिलाया. संस्कृत को बनाना होगा सनातन धर्म की आधारभूत शक्ति सीएम योगी ने कहा कि यदि हमें सनातन धर्म को बचाना है, तो उसके लिए संस्कृत को माध्यम बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं, बल्कि हिंदुस्तानीय संस्कृति और परंपरा की आत्मा है. आने वाले समय में संस्कृत ही दुनिया को जोड़ने वाली भाषा बनेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशासन संस्कृत के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठा रही है. संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. अब प्रशासन इन छात्रों के भोजन और आवास के लिए भी अनुदान देने की तैयारी कर रही है. संस्कृत में विशिष्ट शोध और उच्च अध्ययन करने वालों के लिए नई स्कॉलरशिप योजना जल्द लागू की जाएगी. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि संस्कृत के माध्यम से हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा को फिर से विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया जाए.” अन्नपूर्णा मठ समाज निर्माण और नारी स्वावलंबन का केंद्र- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा मठ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, “यह मठ न केवल बालिकाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर कर रहा है, बल्कि समाज में संस्कार और शिक्षा की नई दिशा दे रहा है.” सीएम ने बताया कि अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष 250 बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे वे अपने परिवार की आजीविका में सहयोग कर सकें. हिंदुस्तानीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान सीएम योगी ने कहा कि हिंदुस्तानीय संस्कृति ने नारी गरिमा, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च स्थान दिया है. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की परंपरा सदैव से मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और आदर का भाव रखती आई है. हमने धरती को मां माना, गंगा को मां कहा और मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही अन्न प्राप्त किया.” प्रधानमंत्री मोदी ने नारी गरिमा को दिया नया आयाम- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी गरिमा को सम्मान देने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा- “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन और 3 करोड़ घरौनी दस्तावेज जैसी योजनाओं ने स्त्रीओं को सशक्त किया है.” “अब घर की स्त्री को ही आवास का मालिकाना अधिकार दिया जा रहा है.” रोजगार सृजन में वस्त्र उद्योग बनेगा नई शक्ति मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार की संभावना वस्त्र उद्योग (Textile Industry) में है. उन्होंने बताया कि यूपी प्रशासन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और पीएम मित्रा पार्क जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं, विशेषकर स्त्रीओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, “हमने फ्लैटेड फैक्ट्री का कॉन्सेप्ट लागू किया है. अब काशी और प्रदेश की स्त्रीएं कपड़े बनाएंगी और पूरी दुनिया उसे पहनेगी.” संस्कृत में सुरक्षित है हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा सीएम ने कहा कि संस्कृत में निहित वेद, उपनिषद और व्याकरण हिंदुस्तान की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला हिंदुस्तान में था और महर्षि पाणिनी ने संस्कृत के माध्यम से भाषा और इतिहास को अमर किया. आज भी ऋग्वेद जैसे ग्रंथ हमें बताते हैं कि हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा कितनी प्राचीन और गहन है.” प्रशासन देगी अन्नपूर्णा मठ को पूरा सहयोग मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन श्री अन्नपूर्णा मठ द्वारा संचालित सभी जनहितकारी कार्यों को हर संभव सहयोग देगी. उन्होंने कहा, “संस्कृत और सनातन धर्म के संरक्षण का कार्य समाज निर्माण की नींव है. इस दिशा में जो भी प्रयास होंगे, प्रशासन उसमें साथ खड़ी रहेगी.” कार्यक्रम में मौजूद रहे कई संत और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज, जगद्गुरु संतोषाचार्य जी महाराज (सतुआ बाबा), यमुनापुरी जी महाराज, महंत बालक देवाचार्य जी महाराज, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, अन्नपूर्णा सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. The post CM Yogi: शांति और सौहार्द के लिए सनातन धर्म में लेना पड़ेगा शरण, बोले सीएम योगी- संस्कृत को बनाना होगा माध्यम appeared first on Naya Vichar.