Hot News

October 7, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

अमरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसका पालन करते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में शहर समेत विभिन्न चौक चौराहों पर लगे नेतृत्वक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. नगर पंचायत के कर्मी सुबह से ही बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये. कुछ जगहों पर नेतृत्वक दलों के कार्यकर्ता स्वयं बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि आगामी 13 अक्तूबर को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी. 20 तक संभावित प्रत्याशी अपना नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे. 21 को स्क्रूटनी एवं 23 तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा

कोढ़ा. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों पूर्व लगातार हुई बरसात से कोढ़ा नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव देखने को मिला है. जलजमाव की इस स्थिति में में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित आर्य ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें. उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जो मच्छरों के प्रजनन का प्रमुख कारण बनता है. उन्होंने आमजनों से अपील किया कि घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें. कूलर, टायर, गमलों आदि की नियमित सफाई करें. जलजमाव से चिकनगुनिया, डेंगू बुखार, लिम्मेटिक एनोफिलीज मलेरिया, कालाजार जैसी बीमारियों फैलाने वाली मच्छर,मक्खी पनपते हैं. जो इस सभी बीमारियों के वाहक है. इसके लिए जमीन पर सोने से बचें यथा संभव सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें. घरों के आसपास जल जमाव न होने दें. उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचने के लिए लोगों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए. मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाले साधनों का उपयोग करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या चकत्ते जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. कोढ़ा व जिला अस्पतालों पर मलेरिया एवं डेंगू की जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chirag Paswan: फिर ओवर कॉंफिडेंट हुए चिराग? youth विंग स्टेट प्रेसिडेंट ने दिए संकेत, अकेले लड़ने की हिम्मत है

Chirag Paswan: पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान यानी चिराग पासवान एक बार फिर से ओवर कॉन्फिडेंट होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चिराग पासवान की पार्टी के यूथ विंग के स्टेट प्रेसिडेंट की ओर से एक महत्वपूर्ण पोस्ट किया गया है. यह पोस्ट चिराग की मंशा को जाहिर करता है. चिराग फैक्टर… ये फैक्टर बिहार की दिशा तय करता है, और इसका प्रमाण हमारा 100 % स्ट्राइक रेट है.. अकेले लड़ने की हिम्मत है… अकेले लड़ कर 137 सीट पर 6% से अधिक मत लाए… अगर 243 पर लड़े होते तो हमारे नेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री @iChiragPaswan जी के… pic.twitter.com/nV5RGOuH4j — Ved prakash pandey (@VedpandeyLJP) October 7, 2025 पोस्ट में क्या लिखा गया पोस्ट में पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे यह बताते नजर आ रहे हैं कि बिहार की दिशा और दशा चिराग फैक्टर तय करता है. इस बात को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने यह बात भी बताई कि उनके पास हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट है. इस आधार पर वह अकेले चुनाव लड़ सकते हैं. इस पोस्ट में यह भी दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अकेले 137 सीटों पर लड़कर 6 फीसदी से अधिक वोट लेकर आए थे. इस लिहाज से अगर 243 सीट पर लड़े होते हाल कुछ और होता. इस पोस्ट में लिखा गया, “हमारे नेता चिराग पासवान के नीतियों के साथ बिहार का जनमानस बुलंदी से खड़ा होता.” ऐसे में यह माना जा रहा है कि चिराग पासवान ओवर कॉंफिडेंट होते नजर आ रहे हैं. बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें चिराग पासवान की डिमांड क्या है NDA में सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के पीछे की वजह चिराग बताए जा रहे हैं. उन्होंने ने 30 से अधिक सीटों की मांग रखी है लेकिन बीजेपी 25 से अधिक देने को राजी नहीं है. लिहाजा मंगलवार को दिल्ली में विनोद तावड़े, मंगल पांडेय और धर्मेन्द्र प्रधान के साथ हुई उनकी बैठक बेनतीजा रही. 40 मिनट चली इस बैठक में चिराग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी The post Chirag Paswan: फिर ओवर कॉंफिडेंट हुए चिराग? youth विंग स्टेट प्रेसिडेंट ने दिए संकेत, अकेले लड़ने की हिम्मत है appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: आमिर खान की बेटी ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का किया रिव्यू, बोली- हम फिल्म देखकर खूब हंसे

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की रोमांटिक ड्रामा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. मूवी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद अच्छी कमाई कर रही है. इसने अब तक 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब आमिर खान की बेटी इरा ने फिल्म देखी और इसे एंटरटेनिंग बताया. इरा खान ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का किया रिव्यू आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर और वरुण धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की तारीफ की. इरा ने फिल्म को “मजेदार” बताया. उन्होंने कहा, “हम फिल्म देखकर खूब हंसे… क्या मजेदार है.” ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से क्लैश होने वाली इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिका में हैं. आमिर खान की बेटी ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का किया रिव्यू सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन इसका कलेक्शन 5.5, 7.5 और 7.75 करोड़ रहा. वीकडेज में यह थोड़ा सुस्त हो गया और आंकड़ा 3 करोड़ तक आ पहुंचा. अभी तक फिल्म ने 33.13 करोड़ की कमाई कर ली है. क्या है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सनी और तुलसी की कहानी है, उनका दिल तब टूट जाता है, जब उनके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड फैंमिली दबाव में आकर शादी करने लगते है. दोनों इसे रोकने के लिए एक साथ आते हैं. हालांकि इस जर्नी में वह एक दूसरे को ही दिल दे बैठते हैं. फिल्म का पनवाड़ी सॉन्ग काफी वायरल हुआ था. इसमें भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी थी. यह भी पढ़ें- Thamma: आयुष्मान खुराना ने दिवाली पर थामा के रिलीज होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम रॉक करने वाले हैं The post Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: आमिर खान की बेटी ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का किया रिव्यू, बोली- हम फिल्म देखकर खूब हंसे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PPF Balance Check Tips: ऑनलाइन या ऑफलाइन बैलेंस चेक करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

PPF Balance Check Tips: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) हिंदुस्तान में सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित दीर्घकालिक निवेश योजनाओं में से एक है. यह न केवल टैक्स बचत में मदद करती है, बल्कि स्थिर और आकर्षक रिटर्न भी प्रदान करती है. प्रशासन द्वारा समर्थित होने के कारण इसे पूरी तरह जोखिम-मुक्त योजना माना जाता है. निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे समय-समय पर अपने खाते का बैलेंस चेक करते रहें, ताकि उन्हें अपनी वित्तीय प्रगति और ब्याज लाभ की सटीक जानकारी मिलती रहे. पीपीएफ बैलेंस चेक करने के कितने तरीके हैं? पीपीएफ खाता धारक अपने खाते का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से देख सकते हैं. जो निवेशक पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता रखते हैं, वे अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं. ऑनलाइन पीपीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका क्या है? ऑनलाइन माध्यम सबसे तेज और सुविधाजनक है. खासकर उन निवेशकों के लिए जिनका पीपीएफ खाता बैंक में है और सेविंग अकाउंट से लिंक है. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के स्टेप्स क्या हैं? सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एक्टिव है. बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें. अकाउंट डैशबोर्ड में जाकर पीपीएफ अकाउंट चुनें. स्क्रीन पर आपका मौजूदा बैलेंस, ब्याज और ट्रांजेक्शन डिटेल्स दिखेंगी. कुछ बैंक पुराने या मैच्योर हुए खातों की भी जानकारी दिखाने की सुविधा देते हैं. ऑफलाइन बैलेंस चेक करने का तरीका क्या है? अगर आप ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक की शाखा जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैंक जाते समय अपने पीपीएफ खाता खोलते समय दी गई पासबुक को साथ में लेते जाएं और फिर बैंक की शाखा में अपडेट करवाएं. अपडेट के बाद पासबुक में सभी जमा, निकासी और मौजूदा बैलेंस की जानकारी दर्ज हो जाएगी. कई बैंकों में ऑटोमैटिक पासबुक अपडेट किओस्क भी होती हैं, जिससे आप खुद भी पासबुक अपडेट कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के जरिए बैलेंस कैसे चेक करें? जिन निवेशकों का पीपीएफ खाता पोस्ट ऑफिस में है, वे पासबुक को नजदीकी शाखा में अपडेट करवा सकते हैं. अपडेट होने के बाद पूरी ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री और मौजूदा बैलेंस की जानकारी पासबुक में उपलब्ध होगी. इसे भी पढ़ें: धमाकेदार एंट्री! Canara HSBC Life IPO की कीमत चाय-नाश्ते जितनी, नोट कर लें एंट्री डेट नियमित पीपीएफ बैलेंस चेक करना जरूरी क्यों है? भले ही पीपीएफ पूरी तरह सुरक्षित निवेश है, लेकिन नियमित रूप से बैलेंस जांचना जरूरी है. इससे आप अपनी ब्याज होने वाली आमदनी, जमा स्थिति और निवेश प्रगति पर नजर रख सकते हैं. नियमित मॉनिटरिंग से यह सुनिश्चित होता है कि आपका खाता सही अपडेट हो रहा है और आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को समय पर हासिल करने की दिशा में सही कदम उठा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: सौर ऊर्जा के साथ बढ़ेगी खेती की ताकत, PM KUSUM Scheme की डेडलाइन बढ़ाने की तैयारी में प्रशासन The post PPF Balance Check Tips: ऑनलाइन या ऑफलाइन बैलेंस चेक करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CM Yogi: शांति और सौहार्द के लिए सनातन धर्म में लेना पड़ेगा शरण, बोले सीएम योगी- संस्कृत को बनाना होगा माध्यम

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर समाज में शांति और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करना है, तो सबको सनातन धर्म की शरण में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही लोकमंगल और लोक कल्याण का वास्तविक मार्ग है, जो सभी के कल्याण की भावना से जुड़ा है. मुख्यमंत्री ने यह बातें श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कहीं, जहां उन्होंने लैपटॉप और सिलाई मशीन का वितरण किया, पौधरोपण किया और गौशाला में गायों को चारा, गुड़ और फल खिलाया. संस्कृत को बनाना होगा सनातन धर्म की आधारभूत शक्ति सीएम योगी ने कहा कि यदि हमें सनातन धर्म को बचाना है, तो उसके लिए संस्कृत को माध्यम बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं, बल्कि हिंदुस्तानीय संस्कृति और परंपरा की आत्मा है. आने वाले समय में संस्कृत ही दुनिया को जोड़ने वाली भाषा बनेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशासन संस्कृत के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठा रही है. संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. अब प्रशासन इन छात्रों के भोजन और आवास के लिए भी अनुदान देने की तैयारी कर रही है. संस्कृत में विशिष्ट शोध और उच्च अध्ययन करने वालों के लिए नई स्कॉलरशिप योजना जल्द लागू की जाएगी. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि संस्कृत के माध्यम से हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा को फिर से विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया जाए.” अन्नपूर्णा मठ समाज निर्माण और नारी स्वावलंबन का केंद्र- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा मठ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, “यह मठ न केवल बालिकाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर कर रहा है, बल्कि समाज में संस्कार और शिक्षा की नई दिशा दे रहा है.” सीएम ने बताया कि अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष 250 बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे वे अपने परिवार की आजीविका में सहयोग कर सकें. हिंदुस्तानीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान सीएम योगी ने कहा कि हिंदुस्तानीय संस्कृति ने नारी गरिमा, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च स्थान दिया है. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की परंपरा सदैव से मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और आदर का भाव रखती आई है. हमने धरती को मां माना, गंगा को मां कहा और मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही अन्न प्राप्त किया.” प्रधानमंत्री मोदी ने नारी गरिमा को दिया नया आयाम- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी गरिमा को सम्मान देने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा- “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन और 3 करोड़ घरौनी दस्तावेज जैसी योजनाओं ने स्त्रीओं को सशक्त किया है.” “अब घर की स्त्री को ही आवास का मालिकाना अधिकार दिया जा रहा है.” रोजगार सृजन में वस्त्र उद्योग बनेगा नई शक्ति मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार की संभावना वस्त्र उद्योग (Textile Industry) में है. उन्होंने बताया कि यूपी प्रशासन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और पीएम मित्रा पार्क जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं, विशेषकर स्त्रीओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, “हमने फ्लैटेड फैक्ट्री का कॉन्सेप्ट लागू किया है. अब काशी और प्रदेश की स्त्रीएं कपड़े बनाएंगी और पूरी दुनिया उसे पहनेगी.” संस्कृत में सुरक्षित है हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा सीएम ने कहा कि संस्कृत में निहित वेद, उपनिषद और व्याकरण हिंदुस्तान की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला हिंदुस्तान में था और महर्षि पाणिनी ने संस्कृत के माध्यम से भाषा और इतिहास को अमर किया. आज भी ऋग्वेद जैसे ग्रंथ हमें बताते हैं कि हिंदुस्तान की ज्ञान परंपरा कितनी प्राचीन और गहन है.” प्रशासन देगी अन्नपूर्णा मठ को पूरा सहयोग मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन श्री अन्नपूर्णा मठ द्वारा संचालित सभी जनहितकारी कार्यों को हर संभव सहयोग देगी. उन्होंने कहा, “संस्कृत और सनातन धर्म के संरक्षण का कार्य समाज निर्माण की नींव है. इस दिशा में जो भी प्रयास होंगे, प्रशासन उसमें साथ खड़ी रहेगी.” कार्यक्रम में मौजूद रहे कई संत और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज, जगद्गुरु संतोषाचार्य जी महाराज (सतुआ बाबा), यमुनापुरी जी महाराज, महंत बालक देवाचार्य जी महाराज, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, अन्नपूर्णा सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. The post CM Yogi: शांति और सौहार्द के लिए सनातन धर्म में लेना पड़ेगा शरण, बोले सीएम योगी- संस्कृत को बनाना होगा माध्यम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पूर्व के कांड के फरार दो वारंटी गिरफ्तार

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के चिनगी तकिया निवासी राजेश साहनी एवं त्रिवेणी साहनी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गयी है. यह गिरफ्तारी पीएसआइ प्रमोद कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गयी है. गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक दुर्घटना में जख्मी, सदर अस्पताल रेफर पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बररी बेहटा निवासी राम उदगार चौधरी के पुत्र कौशल किशोर चौधरी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. 80 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 80 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर चैनपुरा निवासी अवधेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्व के कांड के फरार दो वारंटी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: पोखर में डूबने से किशोरी की मौत

Motihari: छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के लगभग पोखर के पानी में डूब जाने से एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जाती है. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए आदापुर पीएचसी ले गए थे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक परिजन उसे प्रशासनी एम्बुलेंस से मोतिहारी ले जा रहे थे. जानकारी के अनुसार दुबहा गांव निवासी पन्नालाल पासवान की पुत्री लालसा कुमारी 12 वर्ष और मुकेश पासवान की पुत्री पल्लवी कुमारी 13 वर्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ बाढ़ के पानी में स्पोर्ट्स रहे थे. इसी क्रम में स्पोर्ट्सते-स्पोर्ट्सते पोखर के अन्दर चले गए. जहां लालसा कुमारी डूबने लगी. उसे बचाने के लिए जब पल्लवी गयी तो वह भी डूबने लगी. उनको पानी में डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला. परिजन दोनों को टावर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए. लेकिन तब तक लालसा कुमारी की मौत हो चुकी थी. जबकि पल्लवी की स्थित नाजुक थी. उसे परिजन इलाज के लिए आदापुर पीएचसी ले गए. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा गया है.मृतका के पिता पन्नालाल पासवान रोजी-रोटी के लिए बाहर रह कर काम करते हैं. पन्नालाल को दो पुत्र और एक पुत्री लालसा कुमारी थी.जिसकी दुर्घटना में मौत हो गयी है. मृतका की मां सोना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. दरपा थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि यदि परिजन राजी होंगे तो पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया जाएगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: पोखर में डूबने से किशोरी की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वृद्धों को ईच्छा व्यक्त करने पर मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा

डुमरा. हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा आम निर्वाचन में सुगम व समावेशी निर्वाचन के तहत दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने जिला स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी (डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन) व विधान सभा स्तर पर विधान सभा स्तरीय कमेटी (एसेम्बली कॉन्स्टीटूएंसी कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन) का गठन किया हैं. साथ ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो, इसको लेकर जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के निर्देशन में कार्य प्रारंभ कर दिया हैं. इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया हैं. साथ ही 85 से अधिक उम्र वाले वैसे वृद्ध मतदाता जो अपने घर पर ही वोट डालना चाहते हैं, उन्हें घर पर ही होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी. इसके लिए संबंधित निर्वाची अधिकारी के पास फॉर्म 12-डी जमा करना होगा. वहीं वैसे दिव्यांग मतदाता जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 फीसदी से अधिक हैं. उन्हें भी इस प्रक्रिया के तहत होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बताया गया कि जिले के सभी आठ विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 49 हजार 659 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 7 हजार 580 हैं. जबकि स्त्री मतदाताओं की संख्या 11 लाख 42 हजार 34 हैं. वहीं थर्ड जेंडर 45 तो वरिष्ठ नागरिको में 80 प्लस के 44528, 85 प्लस के 9900 एवं 100 प्लस के 187 मतदाता हैं. युवा मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष आयु के 48061 तो दिव्यांगजन 25819 एवं सर्विस वोटर 2581 मतदाता शामिल हैं. –डीएम की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय कमिटी जिला स्तरीय कमिटी में डीएम अध्यक्ष तो सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, डीपीआरओ, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, डीडब्लूओ, डीईओ, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक व पीडब्लूडी प्रतिनिधि या दिव्यांग लोक संस्था या सिविल सोसाइटी के एक प्रतिनिधि को सद्स्य बनाया गया हैं. –सभी आठ विधान सभा क्षेत्रों में कमेटी गठित जिले के सभी आठ विधान सभा क्षेत्रों में संबंधित ईआरओ की अध्यक्षता में विधान सभा स्तरीय कमिटी बनाया गया हैं. जिसमे संबंधित प्रखंड व नगर निकाय क्षेत्र के अधिकारियों को बतौर सद्स्य बनाया गया हैं. बताया गया हैं कि उक्त कमिटी को पीडब्लूडी मतदाताओं को चिन्हित करने, उनका नाम मतदाता सूची में निबंधन कराने व निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहज भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर उसका संपादन व अनुश्रवण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं. –वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या विधानसभा 80 85 100 रीगा 6772 1902 49 बथनाहा 7008 1663 51 परिहार 5410 1580 45 सुरसंड 5166 1003 14 बाजपट्टी 5673 1653 07 सीतामढ़ी 5723 811 05 रुन्नीसैदपुर 4750 554 12 बेलसंड 4026 734 04 –दिव्यांग मतदाताओं की संख्या विधानसभा मतदाता रीगा 3287 बथनाहा 3739 परिहार 4102 सुरसंड 2919 बाजपट्टी 4080 सीतामढ़ी 2950 रुन्नीसैदपुर 2463 बेलसंड 2279 –विधानसभावार मतदाताओं की संख्या विधानसभा पुरुष स्त्री थर्ड जेंडर रीगा 168921 146776 05 बथनाहा 168703 147487 01 परिहार 172131 150728 07 सुरसंड 167757 146833 07 बाजपट्टी 176817 154311 03 सीतामढ़ी 161097 142269 13 रुन्नीसैदपुर 152273 133198 08 बेलसंड 139881 120432 01 डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वृद्धों को ईच्छा व्यक्त करने पर मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पिकअप वैन से 2880 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार

मेजरगंज. माधोपुर एसएसबी कैंप के 20वीं बटालियन के इंस्पेक्टर वरुण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप वैन(बीआर 06 जीजी 2983) को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर व चालक भागने में सफल हो गया. जब्त की गयी कुल शराब की मात्रा 2880 लीटर बतायी गयी है. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आचार संहिता लागू होते ही हटा होर्डिंग्स व पोस्टर सुप्पी. आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है. नेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्रचार बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को ससौला, अख्ता, मनियारी क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में प्रचार सामग्री को हटाया गया. इस अभियान का नेतृत्व बीडीओ रितेश कुमार और सीओ किशुनदेव राय ने किया. उनके साथ आरओ पल्लवी आनंद प्रखंडकर्मियों के अलावा दूसरे कर्मचारी भी शामिल थे. बीडीओ ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है. किसी भी प्रशासनी भवन, सार्वजनिक स्थल या निजी संपत्ति पर बिना अनुमति लगायी गयी प्रचार सामग्री आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसे हटाना अनिवार्य है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पिकअप वैन से 2880 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top