टाली नाला के पास बैराज व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा केएमसी
मेयर फिरहाद हकीम ने दी जानकारी कोलकाता. हर साल मानसून में कालीघाट व चेतला इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. हुगली नदी का जल स्तर बढ़ने से टाली नाले में पानी का स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में इसके आस-पास रहने वाले लोगों के घर में टाली नाले का पानी घुस जाता है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समस्या से जूझ रही हैं. क्योंकि उनका आवास भी टाली नाले से सटा हुआ है. ऐसे में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोलकाता नगर निगम टाली नाले के पास बैराज (लॉक गेट) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा. इस प्रस्ताव को बुधवार को निगम के मासिक अधिवेशन में पारित कर दिया गया है. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. वह इस दिन निगम के मासिक अधिवेशन के समाप्त होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. दो वर्ष में पूरा होगा कार्य : मेयर ने बताया कि दही घाट के पास लॉकगेट और आदि गंगा के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और मोटर लगाने पर करीब 134.85 करोड़ रुपये का खर्च होगा. दो वर्ष में इस कार्य को पूरा किया जायेगा. मोटर के जरिये गंगा का पानी आदि गंगा में डाला जायेगा. इसके अलावा आदि गंगा के दोनों किनारों में रहने वाले लोगों के लिए ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत घर बना कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत बुधवार को ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post टाली नाला के पास बैराज व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा केएमसी appeared first on Naya Vichar.