Hot News

October 16, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

टाली नाला के पास बैराज व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा केएमसी

मेयर फिरहाद हकीम ने दी जानकारी कोलकाता. हर साल मानसून में कालीघाट व चेतला इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. हुगली नदी का जल स्तर बढ़ने से टाली नाले में पानी का स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में इसके आस-पास रहने वाले लोगों के घर में टाली नाले का पानी घुस जाता है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समस्या से जूझ रही हैं. क्योंकि उनका आवास भी टाली नाले से सटा हुआ है. ऐसे में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोलकाता नगर निगम टाली नाले के पास बैराज (लॉक गेट) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा. इस प्रस्ताव को बुधवार को निगम के मासिक अधिवेशन में पारित कर दिया गया है. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. वह इस दिन निगम के मासिक अधिवेशन के समाप्त होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. दो वर्ष में पूरा होगा कार्य : मेयर ने बताया कि दही घाट के पास लॉकगेट और आदि गंगा के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और मोटर लगाने पर करीब 134.85 करोड़ रुपये का खर्च होगा. दो वर्ष में इस कार्य को पूरा किया जायेगा. मोटर के जरिये गंगा का पानी आदि गंगा में डाला जायेगा. इसके अलावा आदि गंगा के दोनों किनारों में रहने वाले लोगों के लिए ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत घर बना कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत बुधवार को ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post टाली नाला के पास बैराज व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनायेगा केएमसी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur News : मतदाताओं को डराने-धमकाने या रिश्वत देने वालों पर होगी कार्रवाई, करें शिकायत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला उप चुनाव को लेकर नागरिकों-निर्वाचकों से की अपील जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0667-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 पर दें सूचना Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के आम नागरिकों एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आकर, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें. कोई भी व्यक्ति रिश्वत देकर या डरा-धमका कर मतदान करने को कहता है, तो इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को जरूर दें. इसको लेकर 0667-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 नंबरों पर शिकायत की जा सकती है. डीसी ने बताया कि डरा-धमका या रिश्वत देकर किसी को मतदान के लिए तैयार करना दंडनीय अपराध है. आरोपी को एक साल तक की सजा या जुर्माने या दोनों हो सकती है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है. ये टीमें रिश्वत देने या लेने वालों तथा मतदाताओं को डराने या धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur News : मतदाताओं को डराने-धमकाने या रिश्वत देने वालों पर होगी कार्रवाई, करें शिकायत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News: मुंडरो और घंघरी में काली पूजा की तैयारी जोरों पर

पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश महतो ने बताया कि गांव में आपसी मेल मिलाप का अभाव था. गांव दो भागों में बंटा हुआ था. लोगों में एकजुटता के लिए काली पूजा शुरू की गयी. इसके बाद से आज तक गांव में आपसी सद्भावना बनी हुई है. यहां का काली मंदिर सिद्धिदात्री के रूप में जाना जाता है. यहां मांगी गयी मनोकामना पूरी होती है. यहां अटका, मुंडरो, धरगुल्ली और आसपास पंचायत के लोग पूजा और मेले में शामिल होते हैं. इस वर्ष 20 अक्तूबर को पूजा होगी. वहीं, 21 को हवन और 22 अक्टूबर को भव्य मेले के साथ जागरण कार्यक्रम होगा. 23 को भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. चार दशकों से घंघरी में हो रही पूजा घंघरी जीटी रोड किनारे भी चार दशकों से मां काली की पूजा की जा रही है. यहां भी चार दिनों का पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया जाता है. भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. पूजा को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठित की गयी है. अध्यक्ष जागेश्वर मंडल, सचिव बिनोद महतो, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, राजकुमार, दर्शन महतो, भेखलाल महतो, उतिमचंद्र महतो, हरिलाल मरतो, अजय मंडल, उमेश महतो, राजेश तुरी, संतोष हरि, हीरामन महतो, जगरनाथ महतो, अर्जुन महतो, शंभु महतो, कामेश्वर महतो, भूषण महतो, भागीरथ महतो सदस्य हैं. हीरामन महतो ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से मां काली की पूजा होती है. इस वर्ष भी पूजा के साथ मेले का आयोजन हो रहा है. पूजा को लेकर बेको व पश्चिमी पंचायत और आसपास गांव के लोग उत्साहित हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News: मुंडरो और घंघरी में काली पूजा की तैयारी जोरों पर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :विधायक के जनता दरबार में नहीं पहुंचे अधिकारी, हंगामा

बैठक में आये लोग उस समय हंगामा करने लगे, जब बैठक से प्रखंड के कई विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं दिखे. विधायक डॉ मंजू कुमारी ने लोगों को शांत कराते हुए कहा कि जमुआ के अधिकारी झारखंड प्रशासन के एजेंट बनकर रह गये हैं. यही कारण है कि आज जनता की समस्या सुनने के लिए वे अपने कार्यालय में नहीं रहते हैं. अधिकारी एजेंट के माध्यम से लोगों से मुद्रामोचन करवाते हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस विभाग से संबंधित आवेदन लेकर लोग जनता दरबार में आयें, उन्हें लोग ब्लॉक का चक्कर लगाने को बाध्य नहीं करें. जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीन से संबंधित आये. छात्रवृत्ति का लाभ लेने को चार माह से चक्कर लगा रहे छात्र धारासिंहटांड़ विद्यालय की छात्र यशोदा कुमारी, पूजा कुमारी, नंदिनी व सोनी ने शिकायत की कि पिछले चार माह से छात्रवृत्ति राशि की भुगतान नहीं हो रही है. वह बराबर अपने शिक्षक से इसकी मांग करती हैं. उन्हें कहा जाता है कि राशि आज-कल में मिल जायेगी. छात्राओं ने जल्द छात्रवृत्ति भुगतान करवाने की मांग की बैठक में राजेंद्र प्रसाद राय, परमेश्वर यादव, विवेक आनंद, साहेब महतो, दशरथ वर्मा, राहुल सिंह, संतोष सिंह, भूदेव सिंह, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, विनय राय, उमेश राय, अनंत साव, सोनू मोदी, प्यारी राणा, सुधीर राय आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :विधायक के जनता दरबार में नहीं पहुंचे अधिकारी, हंगामा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News: खतरनाक साबित हो रहा है बराकर नदी में बने इंटेक वेल के पास नहाना, कई लोग गंवा चुके हैं जान

बता दें कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर स्थित जलापूर्ति योजना को लेकर इंटेक वेल बनाया गया है. इसके बगल एक चेकडेम जैसा बना है. इंटेक वेल के अगल-बगल कई जगहों मे बड़े गड्ढे बन गए हैं, इसकी जानकारी लोगों को नहीं लग पाती है. यही वजह है कि इंटेक वेल के बगल में नहाने के दौरान अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रकृति की खूबसूरती इस जगह से देखते ही बनती है. कल कल करती बराकर नदी है जिसके बगल आकर्षक व भव्य नंद प्रभा जैन मंदिर है. जबकि एक ओर पहाड़ और जंगल है. दूर में अंग्रेज के जमाने में बने पुल का नजारा भी दिखता है. इसी जगह में चेकडैम से नीचे जब पानी गिरता है, बेहद खूबसूरत लगता है. यही वजह है कि गिरिडीह इलाके से भी प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना होता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस स्थान में एक बोर्ड लगा देना चाहिए जिससे अंजान लोगो को पता चल सके कि इस जगह नहाने से खतरा है. केस स्टडी 1 विगत वर्ष मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी एक किशोर की मौत पानी में डूबने से इसी स्थान मे हो गयी थी. केस स्टडी 2 इसी वर्ष शीतलपुर और सिहोडीह के दो युवक गर्मी के दिन में शाम को नहाने आये थे. नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. केस स्टडी 3 मंगलवार को जमुआ प्रखंड के भिखोडीह निवासी एक युवक की मौत हो गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News: खतरनाक साबित हो रहा है बराकर नदी में बने इंटेक वेल के पास नहाना, कई लोग गंवा चुके हैं जान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :पुरनानगर सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव

मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की पड़ताल शुरू की गयी. हालांकि, जहां से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, उसी के बगल एक फटे बोरा में कूड़ा करकट आदि भरा देखा पाया गया. इससे आशंका जतायी जा रही है, व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :पुरनानगर सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro news : साहसिक शिविर में बच्चों में दिखा उत्साह व रोमांच

बोकारो, नियमित पाठ्यक्रम से अलग हटकर विद्यार्थियों को नयी चुनौतियों से सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से डीपीएस चास में रोमांचक साहसिक शिविर आयोजित हुई. 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित विभिन्न साहसिक गतिविधि जैसे – दीवार पर चढ़ना, रैपलिंग, जोर्बिंग, सीढ़ी चढ़ना, कमांडो नेट, कमांडो की चीख, वर्मा ब्रिज, कमांडो ब्रिज, डबल रस्सी पुल, मोगली वॉक, प्लैंक वॉक, बॉडी जोर्ब, क्रॉस तार, ट्रम्प्लाइन व बाउंसी रस्साकशी में भाग लिया. डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि साहसिक शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व व टीम भावना का विकास करता है. विद्यालय की निदेशिका डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देते हैं. उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं. राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बोकारो की विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन बोकारो, स्पोर्ट्सगांव रांची में 11-12 अक्तूबर को आयोजित स्पोर्ट्सो झारखंड की राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बोकारो की प्रशासनी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. एपीओ सुमंत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के 19 वर्ष बालक वर्ग तीरंदाजी में बोकारो टीम के अमित कुमार बाउरी, निर्मल कुमार महतो, खिरोधर गोप व राहुल महतो ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 19 वर्ष बालिका वर्ग तीरंदाजी में बोकारो टीम की लतिका कुमारी, प्रिया कुमारी, सरस्वती कुमारी व उषा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. बुधवार को छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि पर डीएसइ डॉ अतुल कुमार चौबे, प्राचार्य, स्पोर्ट्स शिक्षक सहित सभी शिक्षक व विद्यालय परिवार के लोगों ने शुभकामनाएं दी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro news : साहसिक शिविर में बच्चों में दिखा उत्साह व रोमांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News: करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

गावां थाना क्षेत्र के अमझर में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखलुवा निवासी 40 वर्षीय नागो यादव व सिकेंद्र चौधरी अमझर में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को काम के दौरान अमझर के पास वह हाइटेंशन तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसके साथ काम कर रहा एक अन्य मजदूर सिकेंद्र चौधरी भी मामूली रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए गावां सीएचसी लाया गया जहां नागो यादव को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद गावां थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत को तीन शिशु भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम : पूर्व विधायक इधर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की घटना बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है. उक्त स्थल पर कई माह से बिजली तार झूल रहा था. इसकी सूचना विभाग को दी गयी थी. लेकिन उसे दुरुस्त नहीं किया गया. घटना हो जाने के बाद मेरे द्वारा बिजली विभाग के एसडीओ व जेई आदि को फ़ोन किया गया, लेकिन किसी ने फ़ोन नहीं उठाया. बिजली विभाग को मृत परिवार के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News: करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jehanabad : जनसुराज पार्टी ने जहानाबाद विस क्षेत्र से शिक्षाविद् अभिराम शर्मा पर जताया भरोसा

जहानाबाद सदर. जहानाबाद विधानसभा सीट से जनसुराज ने अभिराम शर्मा को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. उनके नाम की घोषणा 14 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के द्वारा की गयी. टिकट की औपचारिक घोषणा के बाद अभिराम शर्मा ने बुधवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेसवार्ता को संबोधित उन्होंने कहा कि वे जन सुराज के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे. शर्मा ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज़ और व्यवस्था परिवर्तन का अभियान है. हम हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प लेकर जायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन हमारे प्रमुख एजेंडे रहेंगे. प्रेसवार्ता में जनसुराज के युवा नेता अक्षय आनंद समेत जनसुराज के कई स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. सभी ने डॉ अभिराम को बधाई दी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jehanabad : जनसुराज पार्टी ने जहानाबाद विस क्षेत्र से शिक्षाविद् अभिराम शर्मा पर जताया भरोसा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jehanabad : मतदान केंद्र पर तैनात कर्मियों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन

जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले कर्मियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए समर्पित आवेदनों पर विचार के बाद अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल कार्यकारी अधीक्षक के कार्यालय में 16, 17, 18 तथा 19 अक्टूबर को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा वैसे कर्मी जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर अपना नाम मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्ति से हटाना चाहते है, वैसे आवेदक 16 से 19 अक्टूबर तक गठित मेडिकल टीम में अपना जांच करा सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jehanabad : मतदान केंद्र पर तैनात कर्मियों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top