Kesari Chapter 2: जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग मंगलवार को चाणक्यपुरी, पीवीआर सिनेमा में आयोजित की गई. यहां कई बड़े-बड़े हस्तियों ने शिरकत की. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अब फिल्म बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इस बीच स्क्रीनिंग से आर. माधवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता ने अक्षय कुमार संग काम करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनके और दक्षिण हिंदुस्तानीय वालों के लिए यह काफी गर्व करने वाली बात है कि अक्षय नार्थ के होने के बावजूद सी. शंकरन नायर का किरदार बखूबी निभा रहे हैं.
I’m proud that #AkshayKumar Sir is portraying Shankaran Nair and thankful to him for making me a part of this historic journey. As a huge superstar, he’s bringing this powerful story to the world. There’s truly no one like Akshay Paaji.~#RMadhavan#KesariChapter2 pic.twitter.com/QgYosb5sis
— Akkian Vinayak (@AkkianVinayak9) April 14, 2025
आर. माधवन ने जताया अक्षय कुमार का आभार
आर. माधवन ने स्क्रीनिंग के दौरान कहा, ‘मैं अक्षय सर का दो वजह से बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. पहला तो ये कि उनकी वजह से वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं और वह जब ऐसी कहानियां लेते हैं तो दुनियाभर में यह कहानी गूंजेगी. और हमारी जो नई जेनेरशन है, जो इसे सिर्फ इतिहास के पन्नों में पढ़ती है, उनको पता चल जायेगा कि वहां हुआ क्या था और हम किस टाइप के लोग हैं.
दूसरी बात यह कि मैं दक्षिण हिंदुस्तान का हूं और मुझे शर्मिंदगी है कि मैं खुद शंकर नायर के बारे में कभी नहीं सुना, ना ही पढ़ा. और मुझे इस फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत बड़ा गर्व है कि अक्षय पाजी जैसे इंसान शंकर नायर कर रहे हैं. और मैं दक्षिण हिंदुस्तान का होने के बावजूद नार्थ का किरदार निभा रहा हूं, इनके अगेंस्ट. ये इसी इंडस्ट्री में हो सकता है.
‘मुझे इतिहास का हिस्सा बना दिया…’
अभिनेता ने अपनी बात को खत्म करते हुए आखिर में कहा, ‘इनकी (अक्षय कुमार) तपस्या की जो लिमिट है, उसे मैं बयां नहीं कर सकता इस फिल्म के लिए उन्होंने मजबूरन एक्ट करवाया, उन्होंने फैसला सुना दिया था कि माधवन ही करेगा ये रोल. धर्मा जी और इन्होने जो कष्ट उठाई है मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाने में, उसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद महसूस करता हूं. आपने मुझे इतिहास का हिस्सा बना दिया.’
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Advance Booking Day 1: पहले ही दिन लाखों में सिमटी केसरी 2 की कमाई, स्काई फाॅर्स से भी बुरा रहा हाल
The post Kesari Chapter 2 में अक्षय कुमार संग काम करने पर आर. माधवन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन्होंने जबरदस्ती… appeared first on Naya Vichar.