नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/समस्तीपुर – अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा राष्ट्रव्यापी रूप से संचालित ज्योति कलश यात्रा सोमवार को रोसड़ा पहुंची। यह यात्रा माता भगवती शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष और परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखण्ड दीप के पुण्य अवसर पर निकाली जा रही है।
यह रथयात्रा हसनपुर से चलकर बरैपुरा, सिहमा होते हुए थतिया स्थित भास्कर मिशन विद्यालय पहुंची, जहाँ विद्यालय के संस्थापक रामाश्रय भास्कर के नेतृत्व में छात्रों ने पूजा-अर्चना कर रथ का भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत यात्रा सहियार डीह होते हुए ठीक तीन बजे रोसड़ा स्थित गायत्री शक्ति पीठ पहुंची। वहां पर उपस्थित श्रद्धालुजनों ने भक्ति भाव से स्वागत किया। रथयात्रा में समस्तीपुर जिले के संयोजक अमरनाथ झा ‘अमर’, सह संयोजक राकेश कुमार, उपजोन सह संयोजक सुनील कुमार श्रीवास्तव, आदित्यनाथ झा, अरविंद प्रसाद, आनंद बजाज, दीपक ठाकुर, शिव कुमार पौदार प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।