नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर/समस्तीपुर- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत ठनका चौक पर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार ठनका चौक पर अनिल किराना स्टोर के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे। पीड़ित दुकानदार शंकरपुर पंचायत के काजी डुमरा निवासी स्व. बाबाजी यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे लगभग 40 बोरा चावल, 15 बोरा मटर दाल, 5 बोरा मसूर दाल, 6 बोरा अरहर दाल, 35 टीन सरसों तेल, तथा करीब 20 हजार रुपए नकद समेत लगभग कुल 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति की चोरी की है। इतना ही नहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए ताकि घटना का कोई सबूत न बचे। दुकानदार ने बताया कि वह लगभग 25 वर्षों से इस स्थान पर किराना दुकान चला रहे हैं। दो-तीन दिनों से किसी आपात कार्य के कारण वह पटना गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अनिल कुमार यादव ने कहा कि सोमवार सुबह जब हम दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। यह दृश्य देखकर हम सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित की ओर से थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि शिवाजीनगर पुलिस के दो चौकीदार प्रतिदिन रात्रि गश्त करते हैं। इसके बावजूद ठनका चौक जैसी व्यस्त जगह पर चोरी हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त को और मजबूत करने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। घटना ने एक बार फिर शिवाजीनगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।