नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर।आज समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या-37/2025, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना) के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई।
यह परीक्षा दिनांक 10 सितंबर 2025 को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:15 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा की शुचिता एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कुल 08 ज़ोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तथा 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं कड़ाई से दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।