नया विचार,सरायरंजन: प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति के द्वारा शनिवार को शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति संस्था के संस्थापक एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार चंद मुसाफिर के द्वारा प्राचार्य डॉ.विपिन कुमार झा को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होते प्राचार्य
बता दें कि प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के विकास तथा साहित्यिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे अन्यतम योगदान के फलस्वरुप सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति के संस्थापक संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार चांद मुसाफिर एवं देश के विख्यात कवि साहित्यकार डॉ .सच्चिदानंद पाठक,एलएनएमयू के सिनेटर डॉ. विजय कुमार झा,पूर्व प्राचार्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी के द्वारा शिक्षाविद राधा कृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया। मोके पर प्रो.अवधेश कुमार झा,डा. एस एन झा, प्रो.रंजन कुमार राय, प्रो. हरेकृष्ण चौधरी, अमरकांत ईश्वर,दयानंद झा, मुकुंद कुमार, सहित अधिकांश प्राध्यापक एवं महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे।