नया विचार सरायरंजन : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ की 9 वीं वर्षगांठ को लेकर रविवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। इस महायज्ञ को लेकर गांव की 301 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः शक्तिपीठ पर पहुंची। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ स्थल पर जल कलश को स्थापित किया गया। महायज्ञ के दूसरे दिन 17 फरवरी को विभिन्न प्रकार के संस्कार संपन्न कराए जाएंगे। संध्या में दीप यज्ञ का आयोजन होगा। वहीं 18 फरवरी को यज्ञ हवन एवं सुंदरकांड पाठ के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस आयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक प्रमोद प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, शांतिकुंज प्रतिनिधि परमानंद सिंह,रामेश्वर शर्मा,विजय कुमार चौरसिया, नारायण सिंह, अजय प्रसाद सिंह, रेणु देवी, मूंगा देवी, मुन्नी देवी,नवीन सिंह,संजय कुमार, बाबुल,दीपक, रवींद्र, रोहित,राजा, मुस्कान सहित समस्त ग्रामवासी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।