नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गुढमा गांव में श्रीमद् भागवत कथा जारी है। श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन दरभंगा से पधारे कथावाचक गोविंदाचार्य जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। कई दुख दूर हो जाते हैं। इसलिए सनातन धर्मावलंबियों को अवश्य श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन को भक्तिमय एवं आनंदमय बनाने की सीख प्रदान करती है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। इससे हमारा जीवन पवित्र हो जाता है। बता दें कि गुढमा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भगवान की कई झांकियां भी प्रस्तुत की जाती हैं,जिससे श्रद्धालु भक्ति में भाव विभोर हो जाते हैं। प्रत्येक दिवस पर कथा के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया जाता है। इसलिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इस कथा के आयोजन में डॉ .अमरनाथ ईश्वर, डॉ .प्रभाकर, डॉ .सुधाकर,वैद्यनाथ ईश्वर, जगन्नाथ ईश्वर, विश्वनाथ ईश्वर, पंकज कुमार ईश्वर, लाल बाबू ईश्वर,बॉबी ईश्वर, अनिल ईश्वर, सुनील ईश्वर,उमेश ईश्वर, राकेश ईश्वर, आदित्य ईश्वर, नवीन ईश्वर, नलिन ईश्वर, खगेश ईश्वर आदि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।