Hot News

Author name: Vinod Jha

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Anupama: सगी मां की तस्वीर देख प्रेम को आएगी बचपन की याद, ख्याति पर फूटेगा गुस्सा

Anupama: रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इस वक्त हाई वोल्टेज दारमा देखने को मिल रहा है. आज सोमवार के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्रेम और रही दोनों ही अपनी-अपनी परेशानियों के बीच घिरे हुए हैं. साथ ही कोठारी परिवार में भी सब ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, 3 फरवरी, 2025 के एपिसोड में दर्शकों को पहली बार प्रेम की सगी मां की तस्वीर देखने को मिलेगी, जिसे पाकर प्रेम एक बार फिर अपने बचपन की यादों में खो जाता है. सौतेली मां पर फूटेगा प्रेमा का गुस्सा प्रेम काफी सालों बाद अपने कमरे में जाकर अपनी बचपन की यादों में डूब जाता है. इसी बीच प्रेम की सगी मां की पेंटिंग भी नजर आती है, जो एक फ्रेम में बदल चुकी है. इसी दौरान प्रेम की सौतेली मां ख्याति की एंट्री होती है, जो प्रेम के लिए बहुत प्यार से एल्कलाइन वॉटर लेकर आती है और जब वह प्रेम को इसे दे रही होती है तभी प्रेम आग बबूला हो जाता है. वह ख्याति से पूछता है कि उसकी मां की पेंटिंग को किसने छुआ? तब ख्याति बड़ी सेहमी आवाज में कहती है कि वो पेंटिंग खिड़की से गिरकत टूट गई थी इसलिए उसने उसे जोड़ने के लिए फ्रेम करवा दिया. इसपर प्रेम कहता है कि ‘अगर आपको जोड़ना ही आता तो क्या बात थी. मेरी मां का घर तो तोड़ ही दिया ना, अब आज के बाद मेरी किसी भी चीज को हाथ मत लगाइएगा.’ मोटी बा ने सुनाई खरी-खोटी प्रेम की बातें सुनकर ख्याति रो पड़ती है और यहीं उसका सामना मोटी बा से होता है, जो ख्याति को शांत करने के बजाय उसे खरी-खोटी सुनाती है. वह ख्याति से कहती है कि ‘तुम सब हो लेकिन प्रेम की मां नहीं हो, इसलिए बनने की भी कोशिश मत करो.’ उधर अनुपमा की बेटी राही मोटी बा की बातों में आ चुकी है और जल्द से जल्द प्रेम से शादी करके उसके परिवार को संभालना चाहती है. ऐसे में अनुपमा राही को संभालने की कोशिश तो करती है, लेकिन उसकी बातों का राही पर कुछ असर नहीं पड़ेगा. यह भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी को इस शख्स ने भेजा था पागल खाना, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप The post Anupama: सगी मां की तस्वीर देख प्रेम को आएगी बचपन की याद, ख्याति पर फूटेगा गुस्सा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

BJP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह! ट्वीट कर दे रहे इशारा

भोजपुरी सिंगर और अपने प्रशंसकों के बीच पावर स्टार के नाम से फेमस पवन सिंह एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक वह इस साल के आखिरी में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि पवन सिंह को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव न लड़कर बिहार के काराकट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह एक बार फिर चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं पवन बताया जा रहा है कि पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. वह बीजेपी नेताओं को सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई भी दे रहे हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण 2 फरवरी को दिखा. जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव को जन्मदिन के मौके पर    बधाई दी. एक्स पर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टैग करके लिखा, “सरल स्वभाव मृदभाषी सौम्य आज़मगढ़ के लोकप्रिय पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें.” इस पर दिनेश लाल यादव ने भी जवाब दिया. लिखा, “भाई आपकी स्नेह भरी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार.” अपनी पत्नी ज्योति के साथ पवन पत्नी ज्योति भी दे चुकी हैं संकेत पवन सिंह ने निरहुआ से पहले एक फरवरी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आठ जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की बधाई दी थी. दूसरी ओर हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की बात कही थी. रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी. कहा था कि जनता जहां से आशीर्वाद देगी वो वहां से चुनाव लड़ेंगी. अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी वे तैयार हैं. इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह जिस जेल में हैं बंद, वहां पुलिस ने क्यों की छापेमारी, जानिए पूरी कहानी The post BJP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह! ट्वीट कर दे रहे इशारा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो मौत के समान कष्टदायक होगी जिंदगी

Swapna Shastra: अक्सर इंसान दो तरह से सपना देखता है. एक खुली आंखों से और दूसरी सोते समय यानी बंद आंखों से. लेकिन दोनों सपने अलग-अलग होते हैं. खुली आंखों से देखे गए सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है, जबकि सोते समय दिखाई देने वाले सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. यह आपकी भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में उजागर करते हैं. ये घटनाएं अच्छी और बुरी दोनों हो सकती हैं. ऐसे में सोते समय नींद में सपने दिखाई दें, तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है, क्योंकि ये निकट भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी के बारे में जानकारी देते हैं. यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिये बुरे समय की होने वाली है शुरुआत यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए हीरे की तरह चमकने वाली है किस्मत सपने में तेल लगाना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में तेल लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. यह निकट भविष्य में होने वाली किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा करती है. यह सपना आपको बेचैन कर के रख देता है. इस तरह के सपने देखने के बाद आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरूरत होती है, क्योंकि इस सपने के बाद इंसान मौत की तरह कष्टदायक दुख महसूस करता है. गधे की सवारी करना स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नींद में गधे की सवारी करते हुए दिखाई देना बहुत अशुभ होता है. इसके अलावा, अगर आप गधे की सवारी करते हुए दक्षिण की दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो सतर्क रहना बहुत जरूरी हो जाता है. यह समय आपकी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों को लेकर आता है. ऐसे में इंसान को सचेत रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह सपना इंसान के पतन की ओर इशारा करता है. पेड़ को गिरते हुए देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में पेड़ को गिरते हुए दिख रहे हैं, तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. जितने ऊंचे पेड़ को गिरते हुए देख रहे हैं, उतनी ही बड़ी परेशानी आपको निकट भविष्य में झेलनी पड़ सकती हैं. माना जाता है कि यह सपना देखने पर इंसान किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकता है. सपने में शादी देखना वास्तविक जिंदगी में शादी बहुत ही मांगलिक कार्यक्रम होता है. लेकिन आप सपने में किसी की शादी या खुद की शादी देख रहे हैं, तो यह बहुत अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, निकट भविष्य में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जो कि मौत के समान कष्टदायक हो सकती है. यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: बुरा समय आने से पहले सपने में दिखती हैं ये चीजें, पहले से ही रहें सतर्क Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है. The post Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो मौत के समान कष्टदायक होगी जिंदगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Champions Trophy 2025: मिलने लगी भारत के मैच की टिकटें, जानें कीमतें और कैसे करें बुक

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिंदुस्तान के सभी मैच दुबई में स्पोर्ट्से जाएंगे. आईसीसी ने जानकारी दी है कि सोमवार 03 फरवरी शाम पांच बजे से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है. इसके बावजूद हिंदुस्तान द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है. हिंदुस्तान अपने सभी लीग मैच दुबई में स्पोर्ट्सेगा और अगर हिंदुस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी दुबई में स्पोर्ट्सा जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हिंदुस्तान के मैचों की टिकट की कीमतें क्या हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिंदुस्तान के मैचों के लिए टिकटों की कीमत 125 दिरहम (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू होगी. प्रीमियम टिकटों की कीमत की घोषणा आईसीसी द्वारा अभी की जानी बाकी है. हिंदुस्तान के मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर जाएंदुबई में आयोजित मैच के सेक्शन पर क्लिक करें.जिस मैच की टिकट बुक करनी है उसे चुनें.अपना पासपोर्ट नंबर (विदेशी यात्रियों के लिए) और टिकटों की संख्या दर्ज करें (प्रत्येक व्यक्ति प्रति मैच अधिकतम चार टिकट).अपनी पसंदीदा सीट चुनें और अपना संपर्क विवरण भरें.भुगतान का विकल्प चुनें.सफल लेनदेन के बाद ईमेल के माध्यम से बुकिंग की पुष्टि होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल की टिकट कैसे बुक करें आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के टिकट 4 मार्च को दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के बाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.यदि हिंदुस्तान क्वालीफाई कर लेता है तो फाइनल दुबई में होगा.हिंदुस्तान क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो फाइनल लाहौर में स्पोर्ट्सा जाएगा. ICC में क्यों बढ़ रहा है पक्षपात और भ्रष्टाचार? कन्कशन विवाद पर इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा आरोप क्रिकेट के प्रति प्यार के बारे में आमिर खान ने बताई दिल की बात, कौन सा खिलाड़ी और मैच है उनका फेवरेट The post Champions Trophy 2025: मिलने लगी हिंदुस्तान के मैच की टिकटें, जानें कीमतें और कैसे करें बुक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

1147 करोड़ रुपए से झारखंड के इन 3 रेलवे स्टेशनों का हो रहा री-डेवलपमेंट

Table of Contents रांची में नया स्टेशन बिल्डिंग, आवासीय क्वार्टर का निर्माण जारी हटिया स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे 355 करोड़ रुपए टाटानगर स्टेशन का भी होगा री-डेवलपमेंट, 9 अप्रैल को खुलेगा टेंडर Rail Budget 2025: झारखंड के 3 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जा रहा है. केंद्र प्रशासन ने आम बजट में इसके लिए 1147 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. रेल मंत्रालय ने रांची, हटिया और टाटानगर स्टेशनों को विकसित करने के लिए यह राशि आवंटित की है. इसमें सबसे ज्यादा 444 करोड़ रुपए रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे. हटिया स्टेशन के पुनर्विकास पर 355 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट पर 348 रुपए खर्च होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रांची के पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोमवार (3 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी. रांची में नया स्टेशन बिल्डिंग, आवासीय क्वार्टर का निर्माण जारी उन्होंने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में एक स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. साथ ही एक आवासीय क्वार्टरों का भी निर्माण कार्य जारी है. प्लेटफॉर्म नंबर 6 का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. फुटओवरब्रिज और दूसरे इंट्री एप्रोच रोड का भी निर्माण चल रहा है. इसके अलावा अंडरग्राउंड और ओवरहेड वाटर टैंक्स का निर्माण कार्य भी चल रहा है. हटिया स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे 355 करोड़ रुपए हटिया स्टेशन पर पश्चिमी हिस्से में दूसरे इंट्री गेट बनाने का काम चल रहा है. यहां से कार्यालयों को अन्यत्र शिफ्ट करने और आवासीय ब्लॉक के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. इस पर रेलवे की ओर से 355 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इसका प्रावधान किया है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें टाटानगर स्टेशन का भी होगा री-डेवलपमेंट, 9 अप्रैल को खुलेगा टेंडर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रांची और हटिया के अलावा जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन को भी पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके लिए ईपीसी टेंडर आमंत्रित किये जा चुके हैं. टेंडर 9 अप्रैल 2025 को खुलेगा. टाटानगर स्टेशन को चमकाने के लिए रेलवे 348 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इस तरह रांची और जमसेदपुर के 3 स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर कुल 1147 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें टाइगर इज बैक : दलमा और आसपास के जंगलों में फिर से हो सकता है बाघों का साम्राज्य Video: सारा अली खान ने बसंत पंचमी से पहले की देवघर के बाबा मंदिर में पूजा 3 फरवरी को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, देखें आपके यहां क्या है रेट बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल 3 साल में 1000 स्टार्टअप के लिए हेमंत सोरेन प्रशासन ने की ये पहल The post 1147 करोड़ रुपए से झारखंड के इन 3 रेलवे स्टेशनों का हो रहा री-डेवलपमेंट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Lockdown Fact Check: दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन? जानें वायरल पोस्ट का सच

Lockdown Fact Check: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा है. अगर वायरल पोस्ट की सच्चाई जाननी है, तो यह समाचार आपके लिए है. लॉकडाउन लगाए जाने वाले पोस्ट में क्या है खास वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि “आज रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन होगा. आगे लिखा गया है कि यह लॉकडाउन पूरे 3 महीने का होगा.” 🚨Fake News Alert🚨 एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा।#PIBFactCheck ❌यह दावा #फर्जी है। 📣ऐसी सनसनीखेज समाचारों के झांसे में न आएं और केवल प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें। pic.twitter.com/yEbd7fIVzN — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 19, 2025 पीआईपीबी ने बताया वायरल पोस्ट का सच दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर वायरल पोस्ट पर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने काम किया. पीआईबी ने बताया, “एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. यह दावा फर्जी है.” लॉकडाउन का एक और पोस्ट हुआ था वायरल लॉकडाउन को लेकर एक और पोस्ट वायरल किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि “हिंदुस्तान में HMPV वायरस के मामलों के मिलने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.” इस दावे की भी पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की थी, जिसे पूरी तरह से फर्जी बताया था. साथ ही बताया था कि हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. HMPV के मामलों के बाद लॉकडाउन की समाचारों से भ्रमित न हों. यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रकाश राज ने महाकुंभ में किया अमृत स्नान? वायरल तस्वीर देख भड़के एक्टर, बोले- अंजाम भुगतना पड़ेगा… सनसनीखेज समाचारों से रहें सावधान पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने लोगों को जागरूक रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है. फर्जी पोस्ट के साथ पीआईबी ने लिखा, “ऐसी सनसनीखेज समाचारों के झांसे में न आएं और केवल प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें.” The post Lockdown Fact Check: दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन? जानें वायरल पोस्ट का सच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 KM नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ…

Rail Infrastructure In Bihar: बिहार का रेल बजट पिछले 10 सालों में 9 गुना बढ़ा है. 2009-14 में बिहार का रेल बजट जहां 1132 करोड़ रुपए था, वहीं 2025-26 में यह बढ़कर 10,066 करोड़ रुपए हो गया है. फिलहाल राज्य में 86,458 करोड़ रुपए की लागत से नई पटरियां बिछाने की 57 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. वहीं, 2014 से अब तक 1832 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई जा चुकी हैं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दिल्ली रेलवे भवन से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि लालू यादव के दौर से नौ गुना अधिक काम मोदी प्रशासन ने किया है, जिससे राज्य में रेलवे का नक्शा ही बदल गया है. बिहार में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन 2014 से अब तक बिहार में 3,020 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है, जिससे बिहार की 100% रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. 2009-14 के दौरान जहां हर साल 30 किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा था, वहीं 2014-25 के दौरान यह 9 गुना बढ़कर 275 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गया. इसी तरह, 2009 से 14 के दौरान हर साल 64 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गईं, जबकि 2014-25 के दौरान यह लगभग ढाई गुना बढ़कर 167 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गया. बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 km नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ… 2 बिहार में चल रही 12 वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस बिहार में 12 वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस चल रही हैं, जो राज्य के 15 जिलों को कवर करती हैं, ये ट्रेनें 22 स्टेशनों पर रुकती हैं. इसके अलावा 1 अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल) भी चलाई जा रही है, जो 4 जिलों को कवर करती है और बिहार में 11 जगहों पर रुकती है. 514 फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का हुआ निर्माण 2014 के बाद रेलवे ने राज्य में 514 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का निर्माण कर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है. यात्री सुविधाओं के लिए 393 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 66 लिफ्ट और 74 एस्केलेटर लगाए गए हैं. 98 स्टेशन बनेंगे अमृत स्टेशन केंद्र प्रशासन की अमृत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 98 स्टेशनों को 3164 करोड़ रुपए के खर्च से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जा रहा है. Also Read : बिहार के इन 5 स्टेशनों पर जल्द मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 1555 करोड़ रुपये से हो रहा काम अमृत स्टेशन के तहत इनका होगा विकास अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरहिया, बरौनी, बाढ़, बारसोई जंक्शन, बेगुसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, विक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, झंझारपुर, कहलगांव, करहागोला रोड, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज, कुदरा, लबहा, लहेरिया सराय, लखीसराय, लखमीनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मोकामा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पाटलिपुत्र, पटना, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहेबपुर कमाल, सकरी, सलोना, सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तारेगना, ठाकुरगंज, थावे, अररिया कोर्ट, चकिया, नवादा, मोतीपुर, एकमा और मशरख. Also Read : Bihar News: मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी उम्मीद, व्यापार क्षेत्र का होगा विकास The post बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 KM नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विपक्ष को दिमाग का ऑपरेशन कराने की जरूरत, बजट की आलोचना करने वालों पर भड़के मांझी

विपक्ष के बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का क्या दोष? इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “संसद में हम इसके साक्षी हैं, जब बजट पेश किया जा रहा था, तब सारे विपक्ष वाले सांसद भी कह रहे थे कि यह बिहार का बजट है. बिहार में ले जाओ सब. अब ये लोग कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला?” इंडी गठबंधन का गठन ही स्वार्थ के लिए हुआ उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बजट है. पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके स्त्रीओं के लिए, कमजोर वर्ग और बुजुर्गों के लिए इतना अच्छा बजट हो ही नहीं सकता. वहीं, आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दिए गए एक बयान पर मांझी ने कहा कि अपने आप उन लोगों में नाराजगी है. इसका कारण है कि इंडी गठबंधन का गठन ही स्वार्थ के लिए हुआ है.   बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें हिंदुस्तान कैसे विकसित देश बने इसकी चिंता में NDA  उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता राष्ट्र की प्रतिष्ठा और 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने, इसकी चिंता में हैं और उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने? दिल्ली के चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं, हिंदुस्तानीय जनता पार्टी जीत रही है.  इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर   The post विपक्ष को दिमाग का ऑपरेशन कराने की जरूरत, बजट की आलोचना करने वालों पर भड़के मांझी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: बगहा में आपसी विवाद बना हिंसक, मां-बेटे पर कई लोगों ने किया जानलेवा हमला

Bihar News: बिहार के बगहा में सोमवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में कुछ लोगों ने मां-बेटे को भाला मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल तूफानी यादव ने बताया कि उसी गांव के मंगल यादव जो चौतरवा थाने के चौकीदार भी हैं, ने अपने साथी नीतीश यादव, शुभ नारायण यादव, मन्नू यादव के साथ मिलकर उन पर भाला से हमला कर दिया. इस घटना में उनकी मां लीलावती देवी बुरी तरह घायल हो गईं. यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नरवा गांव की है. छज्जे को लेकर हुआ विवाद घायल तूफानी चौधरी ने बताया कि चौकीदार मंगल यादव अपने घर का छज्जा उनकी जमीन की तरफ बढ़ा रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हो चुकी थी, इसके बावजूद मंगल यादव कुछ सुनने को तैयार नहीं था. सोमवार की सुबह वह उनकी जमीन पर छज्जा बना रहा था और जब उसे रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. जिसके बाद दो पड़ोसियों के बीच शुरू हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना चौतरवा थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल सूचना मिलते ही एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां घायल तूफानी यादव और उसकी मां लीलावती देवी को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने घायलों का इलाज किया. Also Read : बिहार के इन 5 स्टेशनों पर जल्द मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 1555 करोड़ रुपये से हो रहा काम पुलिस कर रही जांच डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इलाज के बाद दोनों की स्थिति सामान्य है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं चौतरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. Also Read : Bihar Crime: पुलिस लिखे गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर The post Bihar News: बगहा में आपसी विवाद बना हिंसक, मां-बेटे पर कई लोगों ने किया जानलेवा हमला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

3 साल में 1000 स्टार्टअप के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने की ये पहल

Hemant Soren JMM Govt|Startup News Jharkhand| झारखंड की हेमंत सोरेन प्रशासन 3 साल में 1000 स्टार्टअप विकसित करने के लिए एक नयी पहल करने जा रही है. इस पॉलिसी के तहत एक पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से 4 फरवरी 2025 से नये स्टार्टअप आइडियाज आमंत्रित किये जायेंगे. झारखंड प्रशासन ने ‘झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023’ के तहत http://abvil.jharkhand.gov.in पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल पर स्टार्टअप शुरू करने वाले लोग अपने आइडिया शेयर कर सकेंगे. झारखंड में लागू है ‘न्यू झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023’ झारखंड में ‘न्यू झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023’ लागू है. इसके सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए कंपनीज एक्ट 2013 के तहत सेक्शन 8 के रूप में ABVIL का गठन किया गया है. इस एजेंसी का काम झारखंड में स्टार्टअप का चयन करना, स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना तथा पॉलिसी में किये गये प्रावधान को लागू करना है. ऑनलाइन आइडिया के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म इस पॉलिसी के तहत ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है. इसका URL http://abvil.jharkhand.gov.in है. इसी पोर्टल पर नये स्टार्टअप आइडियाज के लिए लोग आवेदन करेंगे. विभाग स्टेट इवैल्यूएशन बोर्ड की बैठक बुलाकर स्टार्टअप की चयन प्रक्रिया 4 फरवरी 2025 से शुरू करेगी. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 2028 तक झारखंड में 1000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरानी ‘स्टार्टअप पॉलिसी 2016’ को रद्द करके 7 दिसंबर 2023 को नयी पॉलिसी (न्यू झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023) को मंजूरी दी थी. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद सूचना तकनीक एवं ई-गवर्नेंस विभाग ने इसे अधिसूचित कर दिया है. नयी स्टार्टअप नीति अगले 5 साल के लिए लागू की गयी है. इस दौरान (साल 2028 तक) झारखंड में कम से कम 1000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य है, ताकि अपना प्रदेश देश के अग्रणी 10 राज्यों में शामिल हो सके. इसे भी पढ़ें 3 फरवरी को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, देखें आपके यहां क्या है रेट बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल Video: सारा अली खान ने बसंत पंचमी से पहले की देवघर के बाबा मंदिर में पूजा टाइगर इज बैक : दलमा और आसपास के जंगलों में फिर से हो सकता है बाघों का साम्राज्य The post 3 साल में 1000 स्टार्टअप के लिए हेमंत सोरेन प्रशासन ने की ये पहल appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top