Hot News

Author name: Vinod Jha

समस्तीपुर

सरायरंजन में 11 सौ लीटर शराब का हुआ विनष्टिकरण

नया विचार सरायरंजन : सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को सीओ पंकज कुमार झा एवं थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह की देखरेख में शराब का विनष्टिकरण किया गया। यहां कुल 11 सौ लीटर शराब का विनष्टिकरण करण किया गया। यह शराब विभिन्न कांडों में जब्त किया गया था।इन सभी शराब को पुलिस कर्मियों ने हाथ से एवं जेसीबी मशीन से विनष्ट किया गया । मौके पर सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार

PK ने कि बेदारी कारवां मुहिम की शुरुआत, बोले- मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है

किसी मुस्लिम व्यक्ति को अगर प्रशासन गलत तरीके से पकड़ता है या पकड़ कर रखा है तो जन सुराज उसे इंसाफ दिलाने की पूरी जिम्मेदारी लेगा: प्रशांत किशोर नया विचार पटना–  जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज मुस्लिम समुदाय में जागरूकता लाने के लिए पटना के हज भवन में जन सुराज बेदारी कारवां अभियान की शुरुआत की, जिसके माध्यम से बिहार के हर घर तक जन सुराज का संदेश पहुंचाया जाएगा। प्रशांत किशोर ने अभियान की शुरुआत करते हुए मौलाना मज़हरुल हक ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने कहा कि बेदारी कारवां गांधी की विचारधारा पर आधारित कारवां है, क्योंकि गांधी की विचारधारा से ही मुस्लिम समाज के लोगों का विकास हो सकता है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने एक बड़ी समस्या के बारे में बात करते हुए कहा कि हाल ही में BPSC आंदोलन के दौरान उन्हें पता चला कि कई मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गलत तरीके से हिरासत में ले रखा है। और सबसे आश्चर्य की बात यह है कि मुस्लिम समुदाय में इतना डर है कि कोई भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा है। लेकिन अब हमने तय किया है कि जन सुराज हर उस युवा को इंसाफ दिलाएगा जिसे प्रशासन ने गलत तरीके से हिरासत में लिया है।

समस्तीपुर

टीएलएम मेला में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़ 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में शनिवार को स्कूल कम्प्लेक्स स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मेले में शिक्षक सह स्वागतकर्ता अखिलेश ठाकुर ने कहा कि टीएलएम मेला में शिक्षक– शिक्षिकाएं शिक्षण अधिगम सामग्री का विकास करते हैं। इस मेले के जरिए बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। साथ ही इस मेले में अच्छे ,किफायती और ज्ञानोपयोगी टीएलएम का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज के मेले में चयनित प्रतिभागी शिक्षक– शिक्षिकाओं में हिंदी विषय में विनोद कुमार झा,गणित विषय में रंजू कुमारी, अंग्रेजी विषय में ममता सुमन, पर्यावरण विषय में कुमार गौरव एवं उर्दू विषय में मुसर्रत परवीन के नाम शामिल हैं। सभी प्रतिभागी शिक्षकों को डॉ .रामप्रीत सिंह ने पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक राकेश कुमार ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि विपिन कुमार, जूरी मेंबर सेवानिवृत शिक्षिका मांडवी कुमारी, जीविका सदस्य नेहा कुमारी, साधनसेवी संतोष कुमार मौजूद रहे।

समस्तीपुर, स्वास्थ्य

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

नया विचार सरायरंजन – सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर में “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” पर एक विशेष कार्यक्रम एवं हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की पहल “नयी उम्मीद: ए बेटर टुमारो” के तहत आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत और कार्यक्रम के संयोजक प्रो. शिवा राम कृष्णा ने किया। उदबोधन कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा इस प्रतियोगिता के युग मे मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए योग एवं मेडिटेशन का प्रयोग बेहद आवश्यक हो गया है। मुख्य अतिथि और वक्ता, डॉ. मनोज कुमार सिंह (मनोचिकित्सक, गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी) और श्री कुणाल कुमार (फाउंडर और डायरेक्टर, नारायणम इन्फो ऑनलाइन, समस्तीपुर) ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज, समस्तीपुर के अधीक्षक डॉ जी सी कर्ण, स्वास्थ प्रबंधक अंजनी आनंद ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर गहराई से प्रकाश डाला और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को मानसिक विकारों जैसे तनाव, अवसाद और अन्य समस्याओं से निपटने के उपाय बताए। वहीं, श्री कुणाल कुमार ने विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रमुख शिक्षक, प्रो. एम. जिया हुसैन और प्रो. अभय कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रो. शिवा राम कृष्णा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने में मदद की, बल्कि उनमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार भी किया।

समस्तीपुर

अवैध वसूली को ले डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत केएसआर इंटर कॉलेज, सरायरंजन में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 के नाम पर छात्र –छात्राओं से अवैध वसूली की मिल रही शिकायत को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कॉलेज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रेषित स्पष्टीकरण में कहा गया है कि प्राचार्य के द्वारा इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्र –छात्राओं से अवैध राशि की वसूली की शिकायत मिली है। प्राचार्य के द्वारा किन परिस्थिति में छात्र-छात्राओं से अवैध रसूली की जा रही है,इसके संदर्भ में पत्र प्राप्ति के साथ ही अपना स्पष्टीकरण अपने मंतव्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि उनके कॉलेज का बैंक खाता कतिपय कारणों से बंद है। कॉलेज की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा में आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान करना पड़ता है। इसलिए रसीद काट कर पूर्व में छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया गया , जिसे बाद में बंद कर दिया गया। वहीं प्राचार्य बद्री नारायण झा ने बताया कि कॉलेज के कुछ शिक्षकों के अनुदान का भुगतान न्यायालय के आदेश से विगत 8 माह से लंबित है। इसलिए साजिश के तहत वे लोग कॉलेज प्रशासन को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाएंगे।

बिहार

बिहार के 12 शहरों में बनेगा रिवर फ्रंट, इन गंगा घाटों पर मनोरंजन का मिलेगा पूरा इंतजाम…

नया विचार पटना- बिहार के कई जिलों में रिवर फ्रंट बनने वाला है. पटना के आसपास भी अब रिवर फ्रंट बनने वाला है. जबकि पटना के अलावा भागलपुर और कटिहार समेत कई अन्य जिलों में भी रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी है. गंगा किनारे रिवर फ्रंट का डीपीआर बनाने के लिए निविदा के जरिए एजेंसी का सेलेक्शन किया जाना है. फरवरी में इसका टेंडर खुल जाएगा. डीपीआर बनने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. पटना में भी होगा विस्तार पटना में दीघा में पाटीपुल घाट से मीनार घाट होते हुए जनार्दन घाट तक और पटना सिटी में झावगंज घाट से कंगन घाट होते हुए कच्ची घाट तक रिवर फ्रंट बनेगा. गंगा किनारे सौंदर्यीकरण का भी काम होगा ताकि लोग पैदल चल सकेंगे और मनोरंजन के लिए एक से बेहतर एक स्पॉट भी यहां लोगों को मिलेंगे. भागलपुर में 14 गंगा घाट आपस में जुड़ेंगे… पटना के अलावे भागलपुर में भी रीवर ड्राइव बनेगा. चंपा पुल घाट से बरारी तक लोग गंगा किनारे पैदल यात्रा कर सकेंगे. बुडको का दावा है कि अप्रैल तक डीपीआर बन जाएगी और एजेंसी का चयन करके निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. भागलपुर में 14 गंगा घाट आपस में जुड़ जाएंगे. इन जिलों में भी बनेंगे रिवर फ्रंट… बक्सर: अहिल्या घाट से जेल घाट तक कुल 18 घाट मुजफ्फरपुर: नवनिर्मित सिद्धि घाट, मुक्ति धाम घाट और आश्रम घाट विस्तार वैशाली: नारायणी नदी के तट पर घाट और श्मशान आरा: मुहाली और सिन्हा घाट कटिहार: खरहा गोला और कुरसेला घाट लखीसराय; बड़हिया घाट बेगूसराय: मघुरापुर गंगा घाट छपरा: रिविलगंज घाट मुंगेर: कंकर घाट और मकसुसपुर घाट रिवर फ्रंट से क्या फायदे होंगे… पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. नदी किनारे लोग आएंगे. पानी से जुड़ी गतिविधियों का लाभ मिलेगा. तैरना, नौका विहार, मछली पकड़ना, लंबी पैदल यात्रा आदि कर सकेंगे. बोले प्रोजेक्ट डायरेक्टर… गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनना है. डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी निविदा के जरिये चयनीत की जा रही है. फरवरी में टेंडर खुलेगा. डीपीआर बन जाने के बाद कार्य एजेंसी बहाल करके निर्माण शुरू कराया जाएगा. मनीष कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बुडको पटना

ताजा ख़बर, बिहार

BPSC के जरिए चिराग पासवान की SEAT टैक्टिस? इस बार विधानसभा में एंट्री की तैयारी के लिए नया ‘मॉडल’?

नया विचार पटना– बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का अनशन समाप्त हो गया है। मामला हाईकोर्ट में है। 30 जनवरी को अगली सुनवाई है। आश्चर्यजनक ढंग से प्रशासन और प्रतिपक्ष तकरीबन साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़े इस मसले पर चुप हैं। दोनों की अब तक की कोशिश यही दिखती है कि बीपीएससी को बचाया जाए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुरू में रुचि तो दिखाई, लेकिन प्रशांत किशोर की इस मामले में एंट्री से उन्होंने भी कदम खींच लिए। एनडीए में अपवाद स्वरूप चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ही है, जिसने अभ्यर्थियों को नैतिक समर्थन दिया है। इसकी क्या वजह है, यह तो चिराग ही बेहतर बता सकते हैं। चिराग को धांधली का शक चिराग पासवान कहते हैं- ‘मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं। मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं इस परीक्षा में धांधली हुई है। कुछ तो अनियमितता बरती गई, जिसकी वजह से कुछ केंद्रों पर दोबारा परीक्षा की नौबत आई। मामले की गंभीरता इससे ही पता चलती है कि एक ही परीक्षा दो बार कराई गई। जिन 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई, वहां गड़बड़ी की पुष्टि जरूर हुई होगी। BPSC की जिम्मेदारी बनती है कि सभी बच्चों को समान मौके मिलें। किसी को एडवांटेज न मिले। इसलिए पूरी परीक्षा को फिर से करानी चाहिए।’ राज्य प्रशासन ने पल्ला झाड़ा राज्य प्रशासन ने बीपीएससी को स्वशासी संस्था मानते हुए अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री समझ ली। आयोग अपनी जिद पर अड़ा है। अभ्यर्थी आंदोलन की राह पर हैं। प्रशासन अभ्यर्थियों की बात मानने की कौन कहे, सुनने तक को तैयार नहीं है। अभ्यर्थी प्रशासन से बात कराने के लिए राज्यपाल से मिले। राज्यपाल ने उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन भी दिया। पर, यह सबको पता है कि राज्यपाल की अपनी सीमाएं हैं। वे प्रशासन या आयोग के मामले में सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकते। अभ्यर्थियों के साथ आए चिराग सवाल उठता है कि प्रशासन चुप है, प्रशासन में सहयोगी भाजपा चुप है और एनडीए के अन्य घटक भी नहीं बोल रहे तो चिराग पासवान ने अलग स्टैंड कैसे ले लिया! कहीं वे राज्य प्रशासन के मुखिया नीतीश कुमार से 2020 की तरह पंगा लेने की भूमिका तो नहीं तैयार कर रहे! या कि विधानसभा चुनाव में सीटों के लिए प्रेशर बनाने की उनकी यह टैक्टिस है। एलजेपीआर पहले ही 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। एनडीए में समझौता हुए बगैर चिराग ने कुछ सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। इसमें शेखपुरा की सीट भी शामिल है। चिराग ने वहां से पार्टी जिला अध्यक्ष इमाम गजाली को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। नीतीश से चिराग की दोस्ती न के बराबर? जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते रहे हैं कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। प्रशासन बनाने के लिए भी वे किसी से तालमेल नहीं करेंगे। ऐसे में एनडीए से सिर्फ चिराग के दोबारा बीपीएससी परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थियों के साथ खड़े होने के क्या मायने हो सकते हैं। अतीत में नीतीश से उनके रिश्ते कैसे रहे हैं, यह सबको पता है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश को ऐसी चोट पहुंचाई, जिसका दर्द पांच साल बाद भी उन्हें सालता है। चिराग को बिहार में संभावनाएं दिख रही हैं। नेतृत्व में नीतीश कुमार की यह आखिरी पारी हो सकती है। भाजपा के पास भी कोई दमदार युवा चेहरा नहीं है। यानी आगे भी गठबंधन प्रशासन की ही संभावनाएं हैं। ऐसे में चिराग के पास बिहार की नेतृत्व के लिए कुछ विधायक तो होने ही चाहिए। सीटों की बारगेनिंग की टैक्टिस! चिराग को यह भी पता है अपने दम पर चुनाव में उनकी सफलता संभव नहीं। लोकसभा चुनाव में पांच सीटें एलजेपीआर को मिलीं तो उसमें एनडीए की साझा ताकत थी। अपने दम पर तो वे 2020 में 134 उम्मीदवार उतार कर देख चुके हैं। एक भी नहीं जीता। हां, किसी को हराने का माद्दा जरूर उनमें है। विधानसभा चुनाव में जेडीयू को तकरीबन तीन दर्जन सीटों पर हार का कारण चिराग ही बने थे। चिराग अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं, ताकि वे एनडीए में सीटों की बारगेनिंग कर सकें।

ताजा ख़बर, बिहार, विश्लेष्ण

चिराग पासवान और प्रशांत किशोर में हो रही ‘अंडर टेबल डील’, BJP को किनारे कर हथियाएंगे नीतीश की कुर्सी?

नया विचार – बिहार को नेतृत्व की प्रयोगशाला कहा जाता रहा है। यहां अक्सर अप्रत्याशित नेतृत्वक गठजोड़ और समीकरण देखने को मिलते रहे हैं। खासकर मकर संक्रांति के बाद बिहार की नेतृत्व में कुछ ना कुछ फेरबदल होते रहे हैं। इस बार भी इसके संकेत मिल रहे हैं। पहला नेतृत्वक बदलाव तो सार्वजनिक है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का हाथ थामने की तैयारी में हैं। दही चूड़ा भोज के बहाने दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद इनके बीच गठबंधन होने के संकेत मिल रहे हैं। असली नेतृत्वक फेरबदल दूसरी है, जिसपर हमारा मकसद आपका ध्यान दिलाना है। मकर संक्रांति के बाद यानी खरमास खत्म होते ही लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में चिराग की ओर से कही गई बातों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि उनके और नये-नये नेतृत्व में आए प्रशांत किशोर के बीच कोई अंडर टेबल डील हो रही है। चिराग ने पढ़े प्रशांत के लिए कसीदे जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। चिराग ने कहा- ‘चुनावी नेतृत्व में किसकी कितनी ताकत है इसका अंदाजा इसी से लगता है कि आपके पास कितने विधायक या सांसद हैं। नेतृत्वक स्तर पर और चुनावी रणक्षेत्र में अभी भी उनको (प्रशांत किशोर) प्रूफ करना है। मुझे नहीं पता कि वह उसमें कितना खरा उतरेंगे। उपचुनाव में उन्होंने जरूर प्रयास किया। वो सफलता उनको नहीं मिली।’ चिराग ने आगे कहा कि प्रशांत जी मेरे पुराने मित्र हैं। इतना मैं जरूर मानता हूं कि वो भी एक नई सोच के साथ बिहार को एक बदलाव की दिशा में लेकर जाना चाहते हैं, जिसका मैं जरूर सम्मान करता हूं। भविष्य के गर्भ में उनके लिए क्या है, क्या नहीं ये मुझे नहीं पता। लेकिन ये जरूर है कि वह एक नई सोच के साथ आए हैं। कम से कम वह जात-पात, धर्म-मजहब से उठकर कोई सामने आता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। MY समीकरण ने दशकों तक हमारे प्रदेश को जातीयता और सांप्रदायिकता में बांटने का काम किया। मैं भी अपने MY समीकरण की बात करता हूं, जिसमें M का मतलब स्त्री और Y का अर्थ युवा है। मैंने लोकसभा चुनाव में उसे प्रमाणित करके भी दिखाया है। पांच लोकसभा सीटों में 4 युवा (एक स्त्री युवा) और दो स्त्रीओं को टिकट दिया। मोदी का हनुमान वाले बयान को बताया फिल्मी डायलॉग पिछले 10 साल की नेतृत्व देखें तो चिराग पासवान हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पण को दर्शाने के प्रयास में होते हैं। यही वजह है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होने के बाद भी चिराग पासवान ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बता दिया था। मोदी के हनुमान वाले बयान पर उनसे सवाल पूछा गया तो पहली बार ऐसा लगा कि वह इससे बाहर निकलना चाहते हैं। चिराग ने कहा, ‘2020 का बिहार विधानसभा चुनाव मैं अकेले लड़ रहा था। मतभेद की वजह से मैंने जेडीयू के सामने अपने प्रत्याशी उतारे थे। हालांकि बीजेपी का मैं समर्थन कर रहा था। उस वक्त कहा गया था कि मैं प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कहीं भी प्रचार में नहीं कर सकता हूं। जब दो तीन बार यही बात पूछी गई तो उस वक्त आया तो फिल्मों के बैकग्राउंड से ही तो कहीं ना कहीं वो डायलॉगबाजी चलती है मन में। उस वक्त बोलते बोलते थोड़ा नाटकीय होते हुए बोल दिया था कि मुझे प्रधानमंत्री की तस्वीर होर्डिंग्स पर लगाने की जरूरत नहीं है, वो मेरे दिल में बसते हैं। जरूरत हुई तो दिल चीर कर दिखा दूंगा। उसी बात को लोगों ने हनुमान से जोड़ा।’ कई मुद्दों पर चिराग की बीजेपी से अलग राय 1. जातीय जनगणना और आरक्षण: इस मुद्दे पर चिराग बीजेपी से इतर राय रखते हैं। चिराग कहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। साथ 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने के कांग्रेस के दावे पर वह कहते हैं- ‘मैं मानता हूं कि जितने भी प्रावधान हैं, जो भी इस व्यवस्था को और भी सशक्त करने की सोच को मजबूती दे सकते हैं वह किया जाना चाहिए।’ वह कहते हैं कि आज भी कई योजनाएं हैं जिसके लिए जातीय अनुपात के आंकड़े होना जरूरी है। 2. वक्फ संशोधन बिल: बीजेपी जहां इस बिल को लाने पर आमदा है, वहीं चिराग इसके खिलाफ हैं। चिराग कहते हैं कि हम और बीजेपी अलग-अलग पार्टी हैं, इसलिए कई मुद्दों पर हमारी अलग-अलग राय है। वक्फ बिल जब कैबिनेट में आया, उस वक्त हमारी पार्टी की सोच थी कि जितने भी स्टेक होल्डर हैं उनको अपनी बातें रखने का मौका मिलना चाहिए। हम लोगों का मत था कि इसको एक कमेटी में भेजा जाना चाहिए। इसके लिए जेपीसी का गठन किया गया है, जो भी कमेटी का फैसला होगा वह पार्टी को स्वीकार होगा। 3. संभल जैसी घटना: बीजेपी से इतर चिराग कहते हैं कि ऐसी कोई भी घटना आपको परेशान कर सकती है। लेकिन वहीं पर आपको अपनी प्रशासन पर विश्वास रखना होता है। कोर्ट को माध्यम बनाकर मस्जिद मस्जिद मंदिर ढूंढने के सवाल पर चिराग कहते हैं कि उनकी प्राथमिकताओं में ये है ही नहीं। ये आस्था का सवाल है। इसपर किसी के लिए भी कॉमेंट करना ठीक नहीं है। मैं कतई इस बात का पक्षधर नहीं हूं कि आप जगह जगह जाकर खुदाई करें। 4. यूनिफॉर्म सिविल कोड: गृहमंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि वह इसे देशभर में लागू करके रहेंगे। वहीं चिराग पासवान इसके खिलाफ में हैं। वह इसपर कुछ भी खुलकर बोलने से बचते रहें हैं। 5. तेजस्वी की शिक्षा: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर बीजेपी, जेडीयू और प्रशांत किशोर लगातार आक्रामक है, लेकिन चिराग की इसपर अलग राय है। चिराग कहते हैं कि एजुकेशन जरूर मायने रखती है, लेकिन आपकी नीति, आपकी सोच आपके विचार, आपके फैसले आपके व्यक्तित्व को प्रस्तुत करते हैं। मैं कतई किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी का पक्षधर नहीं हूं। कौन कितना पढ़ा-लिखा है इसपर उनका मूल्यांकन करने के बजाय

समस्तीपुर

जनता दरबार में भूमि विवाद के पांच मामले की हुई सुनवाई, एक मामले का निष्पादन

नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के मुसरीघरारी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने पांच मामले का सुनवाई किया।इसमें पूर्व के 4मामले समेत कुल 5 मामले की सुनवाई हुई, । जमीनी विवाद केमामले में कुछ लोगों के कागजात अपूर्ण रहने एवं कुछ लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें अगली तिथि पर आने को कहा गया। वही एक मामले में दोनों पक्ष के सहमति से मामले का निष्पादन किया गया। वहीं इनमें दूसरे पक्ष के लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों को अगली तिथि पर आने के लिए नोटिस भेजा गया। मौके पर राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा, एस आई ब्यूटी रानी, राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार, आदि मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार में कुर्की के डर से मंत्री के भाई ने किया सरेंडर, अपहरण मामले के बाद नेपाल में छिपा था पिन्नू

नया विचार बेतिया – बिहार के बेतिया में एक राइस मील से मजदूर को पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा करने और जबरन उससे जमीन लिखवाने के मामले में पुलिस को मंत्री रेणु देवी के भाई की तलाश थी. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही थी लेकिन मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पन्नू फरार था. इस बीच कुर्की की तैयारी तेज हो गयी. पुलिस ने पन्नू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. वह नेपाल में छिपा था. कुर्की के डर से उसने शनिवार को सरेंडर कर दिया. कुर्की के डर से पिन्नू ने किया सरेंडर एसपी डॉ शौर्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण मामले के मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उसने सरेंडर किया. एसपी ने कहा कि लगातार कुछ दिनों से छापेमारी चल रही थी. कोर्ट में हल्की चूक पुलिस से हुई थी और इसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. उसके बाद वारंट लेकर अब कुर्की की तैयारी चल रही थी. कुर्की के डर से पिन्नू ने सरेंडर कर दिया. नेपाल में छिपा था पिन्नू एसपी ने बताया कि पिन्नू नेपाल में छिपा था. बेतिया पुलिस नेपाल भी गयी थी. अब कुर्की की कार्रवाई शुरू होने वाली थी. इश्तेहार आज ही चिपकाया गया था. कुर्की के डर से पिन्नू ने सरेंडर कर दिया. एसपी ने बताया कि जिस पिस्टल का इस्तेमाल अपहरण के लिए हुआ था, उसे जब्त करने की तैयारी हो रही है. एसपी ने दी कड़ी चेतावनी एसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बेतिया में ये साफ हिदायत देना चाहता हूं कि इस तरह के अपराध जो भी करते हैं या जो करने की मंशा रखते हैं, वो किसी भी तबके से आते हैं, वो क्राइम करने के बाद केवल अपराधी हैं. उसपर सख्त कार्रवाई होगी.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top