Hot News

Author name: Vinod Jha

nayavichar.com पर संपादक हैं। पटना स्थित स्वतंत्र पत्रकार और लेखक व एक दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है। पत्रकारिता, प्रकाशन और विज्ञापन में अनुभव सभी प्रकार की सामग्री के साथ काम करने में सक्षम बनाता है: ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया सामग्री अच्छी तरह से शोध किए गए लेख और साथ ही प्रेस विज्ञप्तियाँ। यदि आप उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री की तलाश में हैं, तो nayavicharnews@gmail.com पर संपर्क करें। विशेषताएँ: रिपोर्टिंग, पत्रकारिता, लेखन और संचार, सोशल मीडिया

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम आने वाले हैं – प्रगति यात्रा 13 को वारिसनगर की शेखोपुर से लौटने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम 37 का उद्घाटन व 113 योजनाओं का होगा शिलान्यास

प्रगति यात्रा 13 को वारिसनगर की शेखोपुर से लौटने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम 37 का उद्घाटन व 113 योजनाओं का होगा शिलान्यास   नया विचार समस्तीपुर   आगामी 13 जनवरी को जिलावासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकती है। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मुक्तापुर रेलवे गुमटी व भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर एवं सौ बेड वाले राजकीय कल्याण छात्रावास का भी लोकार्पण सीएम करेंगे। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 41066.732 रुपए की लागत से बने 37 योजनाओं का उद्द्घाटन एवं 76700294.738 रुपए की लागत से बनने वाले कुल 113 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें बहुत सारे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के साथ ही दर्जनों विद्यालय भवनों व नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले सड़क एवं नालियां भी शामिल हैं। इसकी प्रशासनिक तैयारियां वारिसनगर प्रखंड शेखोपुर स्थित तालाब पर जारी है। यहीं पर स्टॉल व योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन का शिलापट भी बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। बहुत संभव है कि सीएम यहीं से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सजधज रह्य शेखोपुर पंचायत का तालाब व गांव शेखोपुर पंचायत के तालाब व गांव के तालाब का सौंदर्याकरण, आर्गनबाड़ी केन्द्र, छतदार चबूतरा, स्टॉल आदि जगहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन स्थल को सुस्सजित करने के साथ ही स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सड़क को से दुरूस्त किया जा रहा है। सोलर स्ट्रीट लाइट विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, पौधरोपण, स्टॉल का निरीक्षण, शिक्षा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण, स्टार्टअप योजना के लाभुकों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे। शेखोपुर तालाब में मछली भी छोड़ेगे। वहीं जीविका दीदियों, तालिमी मरकज व टोला सेवकों से वार्ता करने के साथ नल का जल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण के बाद वे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर व छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे   मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जाम में फंसे वाहन, आरओबी बनने से मिलेगी राहत।   शेखोपुर पंचायत में सौंदर्याकरण का चल रहा काम।   मुक्तापुर व भोला टॉकीज रेल गुमटी पर आरओबी बनने से जाम की समस्या से मिलेगी निजात, शिलान्यास के लिए जोर-शोर से संबंधित विभाग तैयारी कर रहा   मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने के लिए 99.22 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है और 24 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर वाहनों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि इसके लिए 0.8054 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना अभी बांकी है। इस परियोजना की लंबाई 1640 मीटर   है। समस्तीपुर-मुजफ्फर पुर रेलखंड में समस्तीपुर कर्पूरीग्राम के बीच स्थित भोला टॉकिज गुमटी 53ए पर कॉस्ट कटिंग शेयरिंग के   आधार पर कुल 11951.90 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे। गुमटी पर अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा भी लिया। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। दोनों गुमटी पर आरओबी निर्माण के शिलान्यास की समाचार से शहरवासियों में खुशी की लहर है। दोनों गुमटी पर जाम के कारण अतिव्यस्त ताजपुर रोड एवं मुक्तापुर में आवागमन प्रभावित होता है और वाहनों की लंबी कतार से घंटों लोग फंसे रह जाते हैं।   मुक्तापुर मोईन के जीर्णोद्धार कार्य का भी करेंगे निरीक्षण   करीब 60 बीघा में फैले व चार मौजा में विस्तारित समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी मुख्यमंत्री लेंगे। जल-जीवन हरियाली के तहत पूरे परिसर को सजाया जा रहा है। मोईन को पर्यटन स्थल में विकसित होने पर नौका विहार, पार्क समेत अन्य सुविधा यहां उपलब्ध होगी। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।

आपदा, बिहार

सुबह-सुबह भूकंप के झटके समस्तीपुर सहित बिहार के कई जिलों में किया गया महसूस 

नया विचार–  बिहार में भूकंप के झटके मंगलवार को सुबह-सुबह लगे हैं.कई जिलों में इस भूकंप को महसूस किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. मधुबनी व समस्तीपुर में भी भुकंप महसूस किया गया है.   कई देशों में भूकंप का असर दिखा मंगलवार को सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया. सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती कई बार डोली. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. वहीं हिंदुस्तान के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी इस भूंकप का असर दिखा. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली है.

समस्तीपुर

नशे की हालत में थाना पहुंचे युवक गिरफ्तार

  नया विचार प्रतिनिधि,सिंघिया: शराब के नशे में धुत्त होकर थाना पर पहुंचे एक पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि नशे की हालत में धुत्त थाना क्षेत्र के अगरौल गांव निवासी संतोष यादव थाना परिसर पहुंचकर बहकी –बहकी बातें कर रहा था। शक होने में उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया। शराब के नशे की पुष्टि होने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

समस्तीपुर

देसी कट्टा के साथ मिनी गन फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार 

  नवि प्रतिनिधि,सिंघिया : थाना क्षेत्र के भिरार गांव में पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ मिनी गन फैक्ट्री संचालक अमरनाथ शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ भिरार गांव के अमरनाथ शर्मा के घर में छापामारी की गई। इस छापामारी में तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा के साथ भिरार गांव निवासी अमरनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि कट्टा के साथ गिरफ्तार हुए अभियुक्त के घर विगत वर्ष डीएसपी सोनल कुमारी की नेतृत्व में छापामारी की गई थी। जिसमे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर निर्मित व अर्द्धनिर्मित कट्टा के साथ बनाने वाले कई औजार जप्त किया गया था। इस मामले को लेकर गिरफ्तार हुए अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है।

ताजा ख़बर, बिहार

प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, पत्रकारों से करेंगे बातचीत

  प्रशांत किशोर ने आज रात 8 बजे शेखपुरा हाउस में मीडिया से बात करने की घोषणा की है. बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और गिरफ्तारी ने नेतृत्व में हलचल मचा दी है.   नया विचार – जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पटना कोर्ट ने पहले बेल के लिए जो शर्तें लगाई थीं, उसे हटा लिया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट ने जमानत की शर्तें हटा दी, जिसके बाद बेउर थाने से निजी मुचलका पर उन्हें छोड़ा गया। जन सुराज पार्टी के सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर बेउर जेल परिसर में लगभग तीन घंटे रहे, जहां उन्हें जमानत की शर्तें मानने से मना करने के बाद भेजा गया था। प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस उन्हें जेल ले गई थी लेकिन वहां रखा नहीं क्योंकि पुलिस के पास पेपर नहीं थे। तब तक कोर्ट का आदेश आ गया और वो रिहा कर दिए गए।   बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पांच दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रशांत ने कहा था कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा। अदालत ने उन्हें 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी लेकिन पीके सशर्त जमानत को तैयार नहीं हुए। कोर्ट ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने का मुचलका भरने का आदेश दिया था। प्रशांत का कहना था कि अगर कोर्ट की शर्त मानेंगे तो भविष्य में धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।   बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा ली थी। अभ्यर्थी इसमें इसमें धांधली के आरोप लगा रहे हैं। पटना के गर्दनीबाग में उनका आंदोलन भी चल रहा है।

समस्तीपुर

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

नया विचार सरायरंजन :प्रखंड के किशनपुर यूसुफ पंचायत के पटेल चौक स्थित दस्तक एन आइडियल इंस्टिट्यूट के द्वारा रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र –छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें चंद्रयान–03,विक्रम लैन्डर को उतारते हुए मॉडल प्रस्तुत किया गया तथा थर्मल पॉवर का भी मॉड्यूल भी बनाया गया था।   विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कचरा से बिजली तैयार करने जैसी उपक्रम की झलक को दिखाया गया। साथ ही साथ पवन चक्की यानी हवा से बिजली तैयार करने जैसी प्रोजेक्ट,लावा जैसी भीषण आपदा को भी दिखाने का प्रयास किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में दस्तक कोचिंग के संस्थापक सह निदेशक केशव हिंदुस्तानी ने कहा कि दस्तक एन आइडियल इंस्टीट्यूट विगत पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए एक नया आयाम छू रहा है। यह क्षेत्र का इकलौता संस्थान है, जिसने न केवल 12वीं के बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स दिए हैं, बल्कि बीसीईसीई, सीयूइटी और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार सफलता हासिल कर अपने छात्रों का भविष्य उज्ज्वल किया है। मौके पर पर लोजपा नेता अभय सिंह, विमल कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार इंकलाबी, अमरेश झा, डॉ. अरुण गुप्ता, अनिल कुमार सहित अन्य अतिथियों ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा।

समस्तीपुर

शोकाकुल परिजनों से मिले विधायक 

नया विचार मोरवा । विधायक रणविजय साहू ने बाजित पुर कर्नैल एवं वनवीरा पंचायत पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर शोक-संवेदना प्रकट की। विदित हो कि बाजित पुर कर्नैल निवासी कृष्ण देव राय के पुत्र संजीत राय की हैदराबाद में मौत हो गई थी। जबकि वनवीरा पंचायत निवासी लालो राम की मौत पंजाब में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। विधायक द्वारा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए निजी कोष से आर्थिक सहायता के साथ कंबल देकर सहायता दी गई। मौके पर पंसस चंदन साह, सुरेश राय, मनोज कुमार राय, राहुल कुमार,उदेश यादव, राजेंद्र आर्य,राजू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

खेल, ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

मोरवा में आयोजित होगी कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता:सरोज मिश्र

नया विचार मोरवा: मोरवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बजरंगबली वेलफेयर संगठन ने आगामी प्रतियोगिताओं की घोषणा की है। यह जानकारी संगठन के संस्थापक एवं संयोजक श्री सरोज मिश्र ने मोरवा दक्षिणी पंचायत में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए दी। संयोजक श्री मिश्र ने बताया कि 5 अप्रैल को बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्थानीय युवाओं की स्पोर्ट्स प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इसके अलावा, ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट जैसे लोकप्रिय स्पोर्ट्सों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए 5 अगस्त से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और तैयार करने के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बैठक में बजरंगबली वेलफेयर संगठन के महासचिव सह मुखिया पी. आर. गोपाल, उप मुखिया सह कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, मुकेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, और मीडिया प्रभारी श्याम कुमार ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और क्षेत्र के युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने संगठन की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र की स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। संगठन का उद्देश्य न केवल स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को उनकी प्रतिभा को पहचानने और उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित करना है। आयोजकों ने सभी से इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

ताजा ख़बर, बिहार, राजनीति, समस्तीपुर

प्रशांत किशोर की धरना में मोरवा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिनिधित्व गिरफ्तारी की निंदा

नया विचार मोरवा: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की धरना में मोरवा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिनिधित्व किया। धर्मपुर बांदे पंचायत निवासी धर्मनाथ शाह उर्फ विरू का नेतृत्व में आधे दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंढ में भी पटना की धरना सभा में शामिल होकर तथा प्रशांत किशोर के साथ अपनी गिरफ्तारी देकर प्रतिनिधित्व किया। बिहार प्रशासन द्वारा धरना एवं अनशन को शांति वार्ता के द्वारा तोड़वाने की बजाय प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किए जाने और फिर छोड़ देने की निंदा की । धर्मनाथ शाह ने बताया कि प्रशासन के प्रति विरोध प्रदर्शन एवं धरना बिहार के विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगी। साथ ही मोरवा प्रखंड के सभी जनसुराज कार्यकर्ताओं से बारी बारी से जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर की सभी जायज मांगों के समर्थन शुरू किए गए आंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया। मौके पर दर्जनों जनसुराज कार्यकर्ता मौजूद थे।

आस्था, समस्तीपुर

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति :आचार्य पुरुषोत्तम

नया विचार सरायरंजन : भगवान की विभिन्न कथाओं में श्रीमद् भागवत मोक्षदायिनी है। इसके श्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलयुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं । यह बात ख्यातिप्राप्त श्रीमद् भागवत कथावाचक आचार्य पुरुषोत्तम दास ने सोमवार को कही। वे प्रखंड के श्रवण टॉकीज सरायरंजन के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांच में दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के सुनने से प्राणी को मुक्ति मिलती है। सत्संग और कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है,वरना वह इस संसार में आकर मोह माया के चक्कर में पड़ जाता है। इसलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलयुग में भागवत कथा साक्षात श्री हरि का रूप है। पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ों पुण्य का फल प्राप्त हो जाता है। इस कथा को सुनने के लिए देवी– देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा के श्रवण का लाभ प्राप्त होता है। मौके पर रामचंद्र साहू, शिवनारायण साहू , राजेश्वर साह, प्रमोद कुमार साहू, विमल कुमार साहू , श्रवण कुमार साह, प्रद्योत कुमार हरि,विजय कुमार साहू दिनेश कुमार साहू, सोनू कुमार, मोनू कुमार,टुन्नू कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे। फोटो :प्रवचन करते आचार्य पुरुषोत्तम दास

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top