Hot News

Author name: Vinod Jha

nayavichar.com पर संपादक हैं। पटना स्थित स्वतंत्र पत्रकार और लेखक व एक दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है। पत्रकारिता, प्रकाशन और विज्ञापन में अनुभव सभी प्रकार की सामग्री के साथ काम करने में सक्षम बनाता है: ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया सामग्री अच्छी तरह से शोध किए गए लेख और साथ ही प्रेस विज्ञप्तियाँ। यदि आप उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री की तलाश में हैं, तो nayavicharnews@gmail.com पर संपर्क करें। विशेषताएँ: रिपोर्टिंग, पत्रकारिता, लेखन और संचार, सोशल मीडिया

घटनाएँ, ताजा ख़बर

महाकुंभ में भीड़ बेकाबू, बैरिकेडिंग गिराकर घुसे:मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज में हुजूम;

नया विचार – महाकुंभ में सोमवार को बहुत ज्यादा भीड़ रही। इसलिए पांटून पुल नंबर- 15 बंद कर दिया गया। इसको लेकर लोगों ने सेक्टर- 20 में प्रदर्शन किया। कुछ लोगों की पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मेले के अंदर चले गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वाले भी लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सके। हालांकि, रात करीब 9 बजे अधिकारियों के आदेश पर पांटून पुल 13, 14 और 15 को खोल दिया गया। दरअसल, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है। इस पर्व पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु अभी से पहुंचने लगे हैं। इससे जबरदस्त भीड़ हो गई है। अमेरिकी रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी नजर आईं। क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे देखा गया। दोनों भगवा रंग की ड्रेस पहने थे। वहीं, गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होगी। भाजपा नेता गंगा स्नान जैसी गतिविधियों के जरिए जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं। महाकुंभ में सोमवार को 1.55 करोड़, मंगलवार को लगभग 5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई व रात तक 8-10 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। 13 जनवरी से लेकर अब तक कुल 19.76 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।

आपदा, आस्था, ताजा ख़बर

महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत:प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी; सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

नया विचार – प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद रिपोर्टर के मुताबिक, 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। ग्राउंड जीरो पर मौजूद के रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते यह भगदड़ मची। कुछ स्त्रीएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। समाचार मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंच गई हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भिजवाया जा रहा है। NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम नोज इलाके को आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए जाने की इजाजत है। मीडिया रिपोर्ट्स में अब मौके पर हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। एंबुलेंस को भी घटनास्थल से लौटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। सीमा वाले सभी जिलों में अधिकारियों को श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है। महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में मौजूद होने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की संभावना है। इससे ठीक, एक दिन पहले यानी मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

समस्तीपुर

जिलाधिकारी ने 15 दिनों के अंदर निलाम पत्र वादों को निष्पादन करने का दिया निर्देश

नया विचार समस्तीपुर-  जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में मंगलवार को नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को 1990 तक के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर अगले 10 से 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।इसके अलावा सभी नीलाम पत्र वादों को लगातार सुनवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादन हेतु सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। विदित को पूरे जिले में कुल 57 पदाधिकारी को नीलाम पत्र वाद की सुनवाई की शक्ति प्रदत्त है जिनमें सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी , वरीय उप समाहर्ताओ सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हैं। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश सिंह , विशेष कार्य पदाधिकारी श्री महमूद आलम सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं नीलाम पत्र पदाधिकारी शामिल रहे।

समस्तीपुर

लाटबसेपुरा गांव में तिरहुत नहर पर पुल निर्माण कराने को लेकर बैठक

नया विचार सरायरंजन– । लाटबसेपुरा गांव में तिरहुत नहर पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों एवं जलसंसाधन विभाग के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुल बनवाने पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया है कि बिगत दिनों जलसंसाधन मंत्री से लाटबसेपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से तिरहुत मुख्य नहर पर आवागमन को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया गया था। मंत्री जी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने ग्रामीणों के उपस्थिति में स्थल का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को नहर पर जाकर स्थल देखने व विभागीय प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिए। ततपश्चात कार्यपालक अभियंता चिन्हित जगहों तथा पूर्व से प्रस्तावित जगहों व चल रहे नहर निर्माण प्रगति कार्य का जायजा लेते हुए उक्त जगह पर पुल बनाने की बात बताई गई है। बैठक में मुखिया मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया रंजीत महतो, विधाकर झा, सुधीर कुमार मिश्र, नवीन कुमार झा,भोला कुमार, गौतम गोस्वामी, रजनीश यादव, हेमंत कुमार मिश्र, राधा कृष्ण मिश्र,नवल कुमार मिश्र, सुनील शास्त्री, हेमकांत मिश्र आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

समस्तीपुर

जनसुराज के जिला अध्यक्ष को दी बधाई 

नया विचार सरायरंजन : जनसुराज के जिला अध्यक्ष पद पर राज कपूर सिंह को मनोनीत किए जाने पर सरारंजन प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और विस्तार में तेजी आएगी। बधाई देने वालों में जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार झा, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साह, सुरेश कुमार सिंह,जगदीश महतो,केशव आनंद हिंदुस्तानी, सुधीर कुमार शर्मा सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं।

समस्तीपुर

मुसरीघरारी में एटीएम कार्ड बदलकर उचक्के ने उड़ाये 40 हजार 

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के समीप मंगलवार की दोपहर एसबीआई के एटीएम से एक उचक्के ने एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी के शिकार वृद्ध की पहचान मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 01 निवासी विनोद गुप्ता के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध अपने एटीएम कार्ड से एसबीआई के एटीएम केंद्र से रुपये की निकासी करने गये थे। इस बीच एक अनजान युवक ने उक्त वृद्ध को अपना एटीएम कार्ड दिखाने को कहा। एटीएम कार्ड दिखाने के क्रम में उक्त युवक ने वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 40 हजार की निकासी कर ली। ठगी के शिकार वृद्ध ने इस घटना की सूचना मुसरीघरारी थाने को दे दी है।

समस्तीपुर

गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गंगापुर पैक्स के सौजन्य से कंबल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में स्थानीय 500 गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। आयोजित समारोह में पैक्स अध्यक्ष जय कुमार सिंह उर्फ मुन्नाजी ने कहा कि आज जरूरतमंद गरीब, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जा रहा है। मौके पर सुरेंद्र कुमार शर्मा,सुनील प्रसाद सिंह,अजय कुमार, राजेश कुमार सिंह,वीरेंद्र प्रसाद सिंह ,विनोद चौधरी, जय नारायण प्रसाद सिंह,कामता प्रसाद सिंह, विकास कुमार, रोशन कुमार, स्वर्ण सिंह,निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, अनुराग कुमार आदि मौजूद रहे।

समस्तीपुर

यज्ञ से पर्यावरण होता है शुद्ध, भगवती पार्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 

नया विचार मोरवा । प्रखंड के धर्मपुर बांदे गंगाधर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में माता पार्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है।प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह में भगवती पार्वती की प्रतिमा को अन्नाधिवास, जलाधिवास एवं जलाधिवास के साथ पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर आयोजित यज्ञ समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यज्ञ करने, एवं इसके द्वारा घी तिल चावल के हविष्यान्न के द्वारा आहूति से धरती का पर्यावरण पवित्र होता है।इस अवसर पर आयोजन द्वारा सुश्री रामायणी कुमारी श्रीराम कथा का भी आयोजन किया गया है। पंडित विजय झा, दिलीप झा के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान दीपक पाण्डेय, रामनरेश झा, रवीन्द्र झा, संतोष झा, दीपक मिश्र, प्रमोद कुमार झा,कुमुद कुमार झा, डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, अशोक दास, धर्मनाथ साह वीरू, मनोज कुमार शर्मा,राजीव कुमार पाण्डेय सहित समस्त ग्रामीणो के द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट कुछ नहीं बनता, सिर्फ नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है : प्रशांत किशोर

नया विचार – जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश के 35 साल के शासन का विश्लेषण करते हुए कहा कि बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट आदि नहीं बनता है। बिहार में सिर्फ एक चीज बन रही है, हमारे नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है। हमारे राज्य में स्टील या सीमेंट की फैक्ट्री नहीं है, इसलिए हमारे युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करनी पड़ती है। हमारे राज्य के युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू-नीतीश ने मिलकर पूरे समाज को अनपढ़ बना दिया है। इसका नतीजा यह है कि हमारे सारे शिशु मजदूर ही बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश के राज में ज्यादा फर्क नहीं है। लालू जी के राज में अपराधी जनता को परेशान करते थे और नीतीश कुमार भाजपा के राज में अधिकारी जनता को परेशान करते हैं। नीतीश कुमार के अफसर राज का आलम यह है कि आम लोगों को चाहे जमीन संबंधी कोई काम करवाना हो या जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो, अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते।

समस्तीपुर

बोल बम के जयकारों से गूंज उठा खुदनेश्वर स्थान 

नया विचार मोरवा ।नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर ऐतिहासिक बाबा खुदनेश्वर स्थान श्रद्धालुओं द्वारा बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। अहले सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा बाबा खुदनेश्वर के स्वयंभू मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक शुरू कर दिया गया। बाबा खुदनेश्वर के शिवलिंग के साथ ही, माता पार्वती,भगवान गणेश, कार्तिक,भैरव, हनुमान जी, सिद्धिदात्री माता, भगवान विष्णु लक्ष्मी तथा द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। मौके पर न्यास समिति अध्यक्ष ईन्द्रदेव शर्मा, जगदीश झा, विभूति नाथ झा, गंगा प्रसाद मिश्र,अमित कुमार झा, चंदन कुमार झा, सुशील कुमार वर्मा सहित मंदिर न्यास समिति सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा था।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top