समस्तीपुर- आपदा प्रबंधन विभाग ने अगलगी से बचाव हेतु दिया सलाह
नया विचार समस्तीपुर– जिले के गांव एवं शहरों में अग लगी की घटनाएं बढ़ने लगी है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी और कछुआ हवा चलेगी आग लगी के घटनाओं की संभावना बढ़ती जाएगी आग से हमारे घर खेत खलिहान एवं जान माल की भारी छती पहुंचती है तथा सब कुछ पूरी तरह बर्बाद हो जाता है हम सब इसे रोक सकते हैं अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें। आग लगी से बचाव हेतु जनसाधारण को निम्न अनुसार सलाह दी जा रही है। •दिन का खाना 9:00 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6:00 बजे तक बना ले। •कटनी के बाद खेत में डंठलो में आग नहीं लगावे। • हवन आदि का काम सुबह निपटा ले। •आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें •दीपक लालटेन मोमबत्ती को ऐसी जगह पर ना रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो •आग से हमारे खेत खलियान जान माल की रक्षा हेतु जलती हुई माचिस की तीली अधजली बीरी एवं सिगरेट इधर-उधर ना फेंके। •आपात स्थिति में अग्निशामक को सूचित करें.