वज्रपात की चपेट में आने से किसान समेत भैंस की मौ”त
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के खनुआं वार्ड 5 निवासी पशुपालक किसान रमसु पासवान पिता स्वर्गीय जगदीश पासवान उम्र 45 वर्ष की वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं किसान की भैंस की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान रविवार दिन में भैंस चरा रहा था इसी क्रम में दोपहर 2:00 के आसपास अचानक वज्रपात होने से व उसके चपेट में आने से किसान एवं भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना पर पशुपालक संघ के अध्यक्ष पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, जिला सचिव बैजनाथ चौधरी, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, रामसागर महतो, समाज सेवी मंटून चौधरी ने किसान की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के परजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।