Hot News

आपदा

आपदा, समस्तीपुर

वज्रपात की चपेट में आने से किसान समेत भैंस की मौ”त 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के खनुआं वार्ड 5 निवासी पशुपालक किसान रमसु पासवान पिता स्वर्गीय जगदीश पासवान उम्र 45 वर्ष की वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं किसान की भैंस की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान रविवार दिन में भैंस चरा रहा था इसी क्रम में दोपहर 2:00 के आसपास अचानक वज्रपात होने से व उसके चपेट में आने से किसान एवं भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना पर पशुपालक संघ के अध्यक्ष पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, जिला सचिव बैजनाथ चौधरी, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, रामसागर महतो, समाज सेवी मंटून चौधरी ने किसान की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के परजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

आपदा, समस्तीपुर

समस्तीपुर- आपदा प्रबंधन विभाग ने अगलगी से बचाव हेतु दिया सलाह

नया विचार समस्तीपुर–  जिले के गांव एवं शहरों में अग लगी की घटनाएं बढ़ने लगी है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी और कछुआ हवा चलेगी आग लगी के घटनाओं की संभावना बढ़ती जाएगी आग से हमारे घर खेत खलिहान एवं जान माल की भारी छती पहुंचती है तथा सब कुछ पूरी तरह बर्बाद हो जाता है हम सब इसे रोक सकते हैं अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें। आग लगी से बचाव हेतु जनसाधारण को निम्न अनुसार सलाह दी जा रही है। •दिन का खाना 9:00 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6:00 बजे तक बना ले। •कटनी के बाद खेत में डंठलो में आग नहीं लगावे। • हवन आदि का काम सुबह निपटा ले। •आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें •दीपक लालटेन मोमबत्ती को ऐसी जगह पर ना रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो •आग से हमारे खेत खलियान जान माल की रक्षा हेतु जलती हुई माचिस की तीली अधजली बीरी एवं सिगरेट इधर-उधर ना फेंके। •आपात स्थिति में अग्निशामक को सूचित करें.

आपदा

मंडल कारा में 302 कांड में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत ,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती ।स्तिति नाजुक 

नया विचार समस्तीपुर– :समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबियत ।इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी 11 महीने पूर्व 302 कांड में बंद है । कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि कैदी अप्रैल 2024 से से जेल में बंद है आज सुबह में अचानक वेहोश हो गया ,तबीयत अचानक बिगड़ से उसे जेल में ही ईसीजी कराया गया जंहा स्तिति ठीक नही होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया हैं जंहा डॉक्टर निर्मल चौधरी के देख रेख में इलाज जारी है ।डॉक्टर निर्मल चौधरी का बताना है कि या मॉडल कार से आया हुआ धमाका मरीज है हृदय में संक्रमण पाया गया है दवा दी जा रही है लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर है ।वही जेल सुपरिटेंडेंट समस्तीपुर प्रशान्त ओझा का बताना है कि सुवह में मंडल कारा में बंद कैदी बेहोश हो गया था ।जेल में ही ईसीजी कराया गया था लेकिन स्तिति कंट्रोल में नही था तो उसे सदर अस्पताल भेजा गया है । जंहा सदर अस्पताल में वो इलाजरत है कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार है उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है ।यह मंडल कारा में 11 महीने से बंद है 2024 के अप्रैल महीने में 302 के मामले में यह बंद है ।

आपदा, ताजा ख़बर, हादसा

Watch Video : आसमान में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर में टक्कर, वीडियो आया सामने

Watch Video : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट के पास नदी में छोटा विमान क्रैश हो गया. नेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान तारी करके बताया कि वाशिंगटन, डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैक नदी में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 थी. यह PSA एयरलाइंस बॉम्बार्डियर CRJ700 क्षेत्रीय जेट था. यह विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था. मामले की जांच जारी है. इस बीच, हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे यूजर लगातार शेयर कर रहे हैं. घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं. देखें वीडियो ⚡️CCTV footage from the Kennedy Center in Washington DC allegedly shows the moment a plane crashed into a helicopter during landing at Reagan International Airport pic.twitter.com/9sVqnfXH46 — RT (@RT_com) January 30, 2025 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में एक प्लेन की हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. प्लेन क्रैश एयरपोर्ट के नजदीक हुआ. प्लेन-हेलिकॉप्टर के मलबे पोटोमैक नदी में जा गिरे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वाशिंगटन फायर डिपार्टमेंट के हवाले से समाचार दी है कि राहत बचाव कार्य जारी है. फायरबोट्स मौके पर मौजूद हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने समाचार दी, एयरपोर्ट के ऊपर एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी. The post Watch Video : आसमान में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर में टक्कर, वीडियो आया सामने appeared first on Naya Vichar.

आपदा, आस्था, ताजा ख़बर

महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत:प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी; सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

नया विचार – प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद रिपोर्टर के मुताबिक, 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। ग्राउंड जीरो पर मौजूद के रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते यह भगदड़ मची। कुछ स्त्रीएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। समाचार मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंच गई हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भिजवाया जा रहा है। NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम नोज इलाके को आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए जाने की इजाजत है। मीडिया रिपोर्ट्स में अब मौके पर हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। एंबुलेंस को भी घटनास्थल से लौटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। सीमा वाले सभी जिलों में अधिकारियों को श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है। महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में मौजूद होने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की संभावना है। इससे ठीक, एक दिन पहले यानी मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

आपदा, बिहार

स्कूल जा रही BPSC शिक्षिका की पेड़ गिरने से मौत

नया विचार – बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. स्कूल जा रहे प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर अचानक पेड़ का डाल टूट कर गिर गया. जिस कारण स्त्री शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रधानाध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. नाजुक स्थिति में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. यह मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना का लाइव CCTV फूटेज भी आया है.  देखें वीडियो https://youtube.com/shorts/1w8o4ullIvU?si=Q1Gikoa5n0-jph8x उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी शिक्षिका मृत शिक्षिका की पहचान विशाखा के रूप में की गई है. जो उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं. वे अपने स्कूल के प्रिंसिपल फूलबाबू राय के साथ स्कूल जा रही थी. दोनो मीनापुर प्रखंड के तालीमपुर मध्य विद्यालय में पोस्टेड थे. स्कूल जाने के क्रम में जैसे ही दोनों बाइक से गंगा सागर पुल के समीप देवी स्थान के पास पहुंचे, की अचानक पेड़ का डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गया. दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा के बाद दोनो दर्द से चीखने चिल्लाने लगे. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगो कि भीड़ लग गई. दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग उसके बाद दोनो को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू की गई. इसी बीच स्त्री शिक्षिका विशाखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही प्रिंसिपल फूलबाबू राय दर्द से कराहते रहे. मामले की जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि दो वर्ष पूर्व ही विशाखा की इस विद्यालय में पोस्टिंग हुई थी.

आपदा, घटनाएँ, ताजा ख़बर

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी

नया विचार – महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ रेल यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अपने डिब्बे से बाहर आ गए थे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं। इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए अन्य ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के 10 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मारी। नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि जिस समय कर्नाटक एक्सप्रेस ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मारी, तब वो रेलवे ट्रैक पर थे। कर्नाटक एक्सप्रेस पुष्पक एक्सप्रेस के बराबर वाले ट्रैक से ही गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि एडिश्नल एसपी, कलेक्टर और सभी अधिकारी घटनास्थल की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे की वैन और एंबुलेंस भी आ रही हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। शाम करीब चार बजे हुआ हादसा द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन हादसा शाम करीब चार बसे जलगांव से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर पचुरा तालुका में परधाडे रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भुसावल के DRM हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए हैं। एक मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई है। रेलवे मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लगभग 30-35 यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से कुछ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा, “हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।” अमित शाह ने जताया दुख ट्रेन हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख जलगांव में हुए इस रेल हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने दुख जताया है। यूपी सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के लिए इलाज के आदेश भी दिए हैं।

आपदा, शिक्षा, समस्तीपुर

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में स्कुली छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी

नया विचार समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नोडल शिक्षिका कंचन कुमारी और बीबी शकीला रहमान ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी को साझा किया। उन्होंने सड़क परिवहन,सड़क पर वाहन चलाने हेतु बने नियमों का पालन करने,दो पहिए गाड़ी को चलाते समय हेलमेट,फिट कपड़े, जूते, चश्मा आदि का उपयोग करने पर बल दिया। ने वहीं शिक्षक संजीव कुमार झा ने ट्रांसपोर्ट रूल से बच्चों को अवगत कराया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

आपदा

भूकंप से चीन में गई कई लोगों की जान

बीजिंगः चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। चीन की प्रशासनी मीडिया ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासनी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की समाचार के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और कहा कि इसका केंद्र चीन के टिंगरी काउंटी के शिजांग में था, जो उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें ढह गईं। चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए हैं, जिनमें जमींदोज घरों को देखा जा सकता है। कई मकानों की दीवारें टूट गई हैं। फुटेज में भूकंप के बाद खंडहरों में बिखरे मलबे के पास बचावकर्मी नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटे कंबल दिए गए हैं। ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग गलियारों से होकर भागते देखे जा सकते हैं। घरों के भीतर रखीं अलमारियां तेजी से हिल रही हैं। सामान फर्श पर नीचे गिर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में सड़क किनारे भोजनालय के सामने मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। भूकंप का केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में स्थित था, जिसकी आबादी 20 किलोमीटर के दायरे में लगभग 6,900 लोगों की है। इस क्षेत्र में 27 गांव हैं। आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि डिंगरी काउंटी की आबादी 61,000 से अधिक है।

आपदा, बिहार

सुबह-सुबह भूकंप के झटके समस्तीपुर सहित बिहार के कई जिलों में किया गया महसूस 

नया विचार–  बिहार में भूकंप के झटके मंगलवार को सुबह-सुबह लगे हैं.कई जिलों में इस भूकंप को महसूस किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. मधुबनी व समस्तीपुर में भी भुकंप महसूस किया गया है.   कई देशों में भूकंप का असर दिखा मंगलवार को सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया. सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती कई बार डोली. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. वहीं हिंदुस्तान के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी इस भूंकप का असर दिखा. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली है.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top