उदापट्टी में भक्तिभाव से अष्टयाम महायज्ञ संपन्न
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के उदापट्टी पछियारी टोला स्थित ब्रह्मस्थान में शनिवार को भक्तिभाव के साथ अष्टयाम महायज्ञ संपन्न हो गया। “जयति शिवा शिव जानकी राम, राधे श्याम जय जय हनुमान” के मंत्र जाप से उदापट्टी सहित आसपास का क्षेत्र दो दिनों तक गुंजायमान होता रहा। स्थानीय एक दर्जन कीर्तन मंडलियों ने बारी-बारी से भाग लेकर यहां के वातावरण को भक्तिमय बनाया । वहीं महायज्ञ सफल बनाने में हर आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने सहयोग दिया। विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के निमित्त आयोजित इस अष्टयाम महायज्ञ में दो दिनों तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।अष्टयाम महायज्ञ के आयोजन में आचार्य सत्यनारायण मिश्र,अनिरुद्ध मिश्र,नागेंद्र झा, सुनील झा,राधाकांत झा, तम्मू झा,कीर्तन झा, गणेश झा,विभूतिनाथ झा, मणिकांत चौधरी, जीवछ झा,रितेश झा, निरंजन चौधरी, मुनुकलाल चौधरी,प्रभु चौधरी, मुकेश झा,महेंद्र झा, रमाशंकर झा, गौरी शंकर झा आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे।