Hot News

बिहार

बिहार

सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

नया विचार समस्तीपुर: समस्तीपुर मंडल के सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –  1. दिनांक 29.03.25 को लहेरियासराय से खुलने वाली गाड़ी सं. 63379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन सरायगढ़ में किया जाएगा । 2. दिनांक 29.03.25 को सरायगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा- लहेरियासराय मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ से किया जाएगा ।  3. दिनांक 29.03.25 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा-लहेरियासराय मेमू पैसेंजर सहरसा से 100 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी । 4. दिनांक 29.03.25 को फारबिसगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 75201 फरबिसगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर को सरायगढ़ और सुपौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

बिहार, समस्तीपुर

Railway News- यात्रियों की अधिक अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 01 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन

नया विचार समस्तीपुर।यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 01 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –  1. गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 02.04.2025 को यह स्पेशल दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे ।

बिहार, समस्तीपुर

मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान लगातार जारी, जुर्माने के रूप में 38.63 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त

नया विचार समस्तीपुर  :समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके ।इसी क्रम में दिनांक 25.03.2025 को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया ।  इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 205 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे, द्वारा स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के ट्रेनों में यात्रा करने के कुल 4995 मामलों से जुर्माने के रूप में 38.63 लाख की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई ।इस अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी FOB, प्रवेश/निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

बिहार

02 जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनों का मेमू में परिवर्तन

नया विचार समस्तीपुर: दिनांक 30.03.2025 से समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –  1. गाड़ी सं. 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन । 2. गाड़ी सं. 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।

बिहार

जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

नया विचार समस्तीपुर: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशान के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन हेतु निर्माण कार्य किये जाने के कारण बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है – 1. गाड़ी सं. 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को । 2. गाड़ी सं. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को ।

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

विभूतिपुर का छात्र बना साइंस में 5वां टॉपर,आईआईटी एडवांस और यूपीएससी की करना चाहता है तैयारी…

नया विचार विभूतिपुर।  प्रखंड क्षेत्र के साखमोहन निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहन कुमार झा व गृहणी हीरा कुमारी के पुत्र अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में साइंस में5वां टॉपर बना है,इनके टॉपर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंकित बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं, इंद्रावती उच्च विद्यालय साखमोहन से मैट्रिक परीक्षा में भी 465अंक हासिल किए थे। मैट्रिक करने के बाद अंकित जीडी कॉलेज बेगूसराय में नामांकन कराकर बेगूसराय में रहकर ही इंटर की तैयारी करने लगे,इसके बाद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया,इनके सफलता पर लोगों में खुशी की लहर है वही अंकित आगे चलकर आईआईटी एडवांस और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।आपको बात दे कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट ( BSEB 12th Result 2025 ) एक साथ आया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे।

पटना, बिहार

बिहार की चार नदियों पर बनेंगे 12 और नए पुल, 2027 तक चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य

नया विचार पटना।बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए गंगा, सोन, गंडक और कोसी नदियों पर 12 और पुल बनाए जाएंगे। इन चारों नदियों पर वर्तमान में 24 बड़े पुल मौजूद हैं, जबकि 15 पुलों का निर्माण कार्य जारी है। नए पुलों के जुड़ने के बाद राज्य में इन नदियों पर कुल 51 पुल हो जाएंगे। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य प्रशासन ने पहले छह घंटे में किसी भी जिले से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इसके बाद पांच घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर काम किया गया, जो तीन से चार महीनों में पूरा हो जाएगा। अब प्रशासन ने 2027 तक राज्य के किसी भी कोने से मात्र चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा, 2035 तक यह यात्रा मात्र तीन घंटे में पूरी करने की योजना है। यह सब विकसित हिंदुस्तान 2047 के रोडमैप का हिस्सा है, जिसके तहत 5000 किलोमीटर सिंगल लेन सड़कों को दो या अधिक लेन में बदला जाएगा। साथ ही, हर 20 किलोमीटर की दूरी पर चार लेन की सड़कें उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार में कई जिले नदियों से घिरे हुए हैं, जिससे यात्रा में अधिक समय लगता है। इसलिए जब तक नदियों पर पर्याप्त पुल नहीं होंगे, तब तक चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। इसी वजह से प्रशासन ने 12 और पुलों के निर्माण का निर्णय लिया है। गंगा नदी पर अभी 7 पुल बने हुए हैं, जबकि 9 पुलों का निर्माण कार्य जारी है। इसके बाद 3 और नए पुल बनाए जाएंगे।    बक्सर में मौजूदा पुल के समानांतर तीन लेन का पुल बनेगा। रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे पर मटिहानी-साम्हो के बीच छह लेन पुल और कहलगांव में गंगा नदी पर चार लेन का पुल। सोन नदी पर अभी 5 पुल बने हुए हैं, और 1 पुल निर्माणाधीन है इसके बाद 2 और नए पुल बनाए जाएंगे। वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे और पटना-आरा-सासाराम के एलाइनमेंट में पुल का निर्माण। गंडक नदी पर अभी 7 पुल बने हुए हैं, जबकि 3 निर्माणाधीन हैं। इसके बाद 4 और पुल बनाए जाएंगे। वीटीआर बाइपास पर चार लेन का नया पुल। पतजिरवा में एनएच 727ए पर चार लेन पुल। गोरखपुर-सिलीगुड़ी मार्ग पर छह लेन पुल और रामजानकी मार्ग पर सत्तरघाट में चार लेन पुल। कोसी नदी पर अभी 5 पुल बने हुए हैं, और 2 पुलों का निर्माण जारी है। इसके बाद 3 और नए पुल बनाए जाएंगे। गोरखपुर-सिलीगुड़ी मार्ग पर छह लेन पुल। पटना-पूर्णिया मार्ग पर सिमरी-बख्तियारपुर के पास छह लेन पुल और कुरसेला में अतिरिक्त चार लेन पुल। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में हिमालय से निकलने वाली नदियों का प्रभाव अधिक है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा, दक्षिण बिहार में भी सोन और अन्य नदियों की मौजूदगी के कारण पुलों का निर्माण जरूरी है। इससे लोग कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे और राज्य का विकास तेजी से होगा। बिहार में यातायात को तेज और सुगम बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। नए पुलों के निर्माण से यात्रा का समय घटेगा और आर्थिक गतिविधियां भी तेज होगी। प्रशासन का 2027 तक चार घंटे और 2035 तक तीन घंटे में पटना पहुंचाने का लक्ष्य, इस योजना की महत्वाकांक्षी सोच को दर्शाता है।

बिहार

मुजफ्फरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त, कई तस्कर गिरफ्तार

नया विचार पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस ने सकरा, मोतीपुर और साहेबगंज में छापेमारी कर कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए की जा रही है। सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी गांव में पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक खड़ा मिला। यह ट्रक एक निजी जमीन पर लावारिस हालत में था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि ट्रक को थाने ले जाया गया है और इसकी गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक में शराब छिपाने के लिए एक गुप्त स्थान मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को शक है कि तस्करों ने शराब की खेप लाने और उसे बांटने के बाद ट्रक को वहीं छोड़ दिया और डर के मारे फरार हो गए। अब पुलिस ट्रक के मालिक और इससे जुड़े तस्करों की पहचान करने में जुटी है। ट्रक की बरामदगी से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा है कि जमीन मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मोतीपुर पुलिस ने 51 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजेपुर ओपी क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में की गई। गिरफ्तार तस्कर का नाम मंजूर अली बताया जा रहा है, जो परसौनी रईसी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे उस वक्त पकड़ा, जब वह बाइक से शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने बाइक और शराब दोनों को जब्त कर लिया। ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि मंजूर अली लंबे समय से शराब तस्करी में लिप्त था। उन्होंने कहा, हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से शराब लेकर जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने उसे पकड़ लिया। फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साहेबगंज पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी। बाइपास पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी से 243.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम नीरज कुमार और विकास कुमार है, जो हाजीपुर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों तस्कर बोलेरो छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। मुजफ्फरपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस अब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

बिहार

बिहार के शिवहर में बना हवा में लटका पुल, सड़क का अता-पता नहीं, लोगों में आक्रोश

नया विचार पटना- बिहार के शिवहर जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासनी योजनाओं की खामियों और लापरवाही की पोल खोल रही है। यहां खेतों के बीचों-बीच एक पुल तो खड़ा है, लेकिन उससे जुड़ने के लिए कोई सड़क ही नहीं बनाई गई। यह दृश्य देखने पर ऐसा लगता है जैसे अब पुलों की खेती भी शुरू हो गई हो। स्थानीय लोगों में इस अधूरी परियोजना को लेकर आक्रोश है, और वे प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि जब चढ़ने-उतरने का कोई रास्ता ही नहीं है, तो इस पुल का उपयोग कैसे किया जाए? दरअसल, यह मामला शिवहर जिले के बेलवा-नरकटिया गांव से देवापुर तक बनने वाली स्टेट हाईवे-54 परियोजना से जुड़ा है। इस परियोजना के तहत कई पुलों का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन उनसे जुड़ने वाली सड़क अब तक अधूरी है। ऐसे में ये पुल बेकार खड़े हैं, क्योंकि वहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं है। प्रशासन इसे ‘क्रॉस ड्रेनेज स्ट्रक्चर’ बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से प्रशासनी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत का नतीजा है। गांव के लोगों का कहना है कि पुल बनाकर प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी पूरी मान ली, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण यह लोगों के किसी काम का नहीं है। उनका कहना है कि अगर सड़क नहीं बनी तो इस पुल का कोई औचित्य नहीं रह जाता। एक ग्रामीण रमेश यादव ने कहा, प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत से आधे-अधूरे निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अगर पुल ही बनाना था, तो सड़क का भी इंतजाम होना चाहिए था। अब यह पुल केवल देखने की चीज बनकर रह गया है। वहीं, एक अन्य ग्रामीण सुरेश सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हमारे खेतों में अरहर और तीसी की फसल के साथ अब पुल भी उगने लगे हैं। यह पूरी परियोजना बिना किसी ठोस योजना के बनाई गई है। प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में जब प्रशासन से सवाल किया गया, तो अधिकारियों का कहना था कि यह पुल असल में क्रॉस ड्रेनेज स्ट्रक्चर है, जिसका इस्तेमाल जल निकासी के लिए किया जाता है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सच में ड्रेनेज स्ट्रक्चर है, तो फिर इसे इस तरह क्यों बनाया गया कि यह सड़क का हिस्सा लगे? इस अधूरे निर्माण कार्य को लेकर विपक्ष ने भी प्रशासन पर निशाना साधा है। विपक्षी दल के नेता अशोक कुमार ने कहा, यह बिहार में विकास के दावों की असलियत दिखाने वाला मामला है। जनता के पैसे से आधे-अधूरे निर्माण कराए जा रहे हैं, और फिर प्रशासन अपनी गलती छिपाने के लिए बहाने बना रहा है। अगर प्रशासन सही मायने में विकास करना चाहती है, तो इस पुल से जुड़ी सड़क का तुरंत निर्माण कराना चाहिए। अब गांववाले प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस पुल से जुड़ी सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि यह सही मायनों में लोगों के उपयोग में आ सके। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बिहार में अधूरी प्रशासनी परियोजनाओं की यह कोई पहली तस्वीर नहीं है। इससे पहले भी कई जिलों में अधूरे पुल और सड़कें देखने को मिली हैं। यह मामला प्रशासन के विकास कार्यों की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है, या फिर यह पुल यूं ही खेतों के बीच हवा में लटका रहेगा।

बिहार

Railway News- लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

नया विचार समस्तीपुर। रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है – परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें – 1. दिनांक 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल । 2. दिनांक 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल l मार्ग परिवर्तन- 1. दरभंगा से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूण्डला एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।  2. कटिहार से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल- गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 3. दरभंगा से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 3. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद- कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद-बरेली-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 4. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल- लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद-बरेली-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 5. बरौनी से 19 मार्च से 29 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा – वाराणसी सिटी -वाराणसी जं. – प्रयागराज रामबाग – प्रयागराज जं. – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top