वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में किया गया जयप्रकाश नारायण जयंती कार्यक्रम का आयोजन
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – सोमवार को वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में नेतृत्व विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका मिश्रा द्वारा जयप्रकाश नारायण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा की जे.पी के सामाजिक विचारों में समान वितरण, समान अधिकार एवं समान सामाजिक आचार संहिता के पक्षधर थे। वह समाज में एक ऐसे समाज की व्यवस्था स्थापित करना चाहते थे, जिसमें एक वर्ग से दूसरे वर्ग के मध्य बहुत बड़ा अन्तर न हो। । डॉ. मधुलिका मिश्रा ने कहा कि जय प्रकाश नारायण ने नेतृत्व को केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं माना। उनके अनुसार नेतृत्व का उद्देश्य समाज में नैतिकता, सेवा और न्याय की स्थापना होना चाहिए। राज्य व्यवस्था की पुनर्रचना का एक सुझाव’ में जयप्रकाश नारायण ने पंचायती राज योजना के माध्यम से विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया पर बल दिया एवं साथ ही जयप्रकाश नारायण के सामाजिक एवं नेतृत्वक विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है । प्रो. सुरेश शाह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण दलविहीन लोकतंत्र के समर्थक विचारक थे। डॉ. लालिमा सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित समाजवादी नेता थे। प्रो. रंजन कुमार ने कहा कि जय प्रकाश नारायण के सामाजिक विचारों पर राममनोहर लोहिया के सामाजिक दर्शन का प्रभाव परिलक्षित होता है राजनिति विज्ञान की छात्रा नमिता रॉय के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया। उदिता, गुड़िया, दीपम, अंजली, सिमरन , हिमांशी ,नमिता, साक्षी , राफिया, आदि ने भी जे.पी के व्यक्तित्व पर भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला । डॉ.विजय गुप्ता ने समग्र क्रांति पर जय प्रकाश नारायण के विचारों की विस्तृत चर्चा की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित थें।