अभियंत्रण महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर परीक्षा 2024 का सफल एवं निष्पक्ष आयोजन
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की विश्वविद्यालय परीक्षा 2024 का सफल आयोजन दिनांक 10 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई। यह परीक्षा एम.आई.टी. मुज़फ्फरपुर के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित की गई जिसमें प्रतिदिन लगभग 700 परीक्षार्थी दो पालियों में सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्र पर समुचित अनुशासन, पारदर्शिता एवं कड़े निगरानी प्रबंधन के साथ परीक्षा का संचालन किया गया। केंद्राधीक्षक डॉ. आर. एम. तुगनायत के कुशल नेतृत्व में केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं।परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रेम कुमार एवं आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया — जैसे प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, उत्तरपुस्तिकाओं का सुरक्षित वितरण एवं संग्रहण, परीक्षा स्टाफ का समन्वय एवं दैनिक निगरानी — को अत्यंत व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया। दोनों की सतर्कता एवं सजग निगरानी ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की। इस संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने में सहायक परीक्षा नियंत्रक शिव कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु पूरे केंद्र पर सटीक योजना के तहत कार्य किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार निर्णय परीक्षा की निष्पक्षता को बनाए रखने की दिशा में एक सख्त और आवश्यक कदम रहा। परीक्षा केंद्र पर पारदर्शिता, अनुशासन और सुनियोजित संचालन के लिए महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की जा रही है। छात्रों और अभिभावकों में भी इस सफल एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर संतोष और विश्वास का वातावरण बना है।