बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर शुरु
नया विचार पटना : बिहार में प्रशासनी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर शुरु हो गया है। कैंसर रोगी 35 शिक्षकों को उनके ऐच्छिक स्थानों पर पोस्टिंग की गई है। इसमें 10 शिक्षकों का ट्रांसफर अंतर जिला हुआ है। जबकि 25 शिक्षकों का ट्रांसफर प्रखंड में किया गया है। शिक्षकों के ट्रांसफर का निर्णय स्थापना समिति के बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में 47 शिक्षकों के आवेदन की स्क्रूटिनी की गई है। इसमें 35 शिक्षकों के आवेदन को सही पाया गया है। जबकि 9 शिक्षकों का ट्रांसफर दूसरे कैटेगरी में करने का निर्णय लिया गया है। 3 शिक्षकों ने आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट ई शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं किया था। इसकी वजह से उनका ट्रांसफर रिजेक्ट कर दिया गया है। 759 ने कैंसर के आधार पर आवेदन किया 759 शिक्षकों ने कैंसर के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। इसमें 47 नियमित शिक्षक हैं। जबकि 260 विद्यालय अध्यापक और 452 नियोजित शिक्षक हैं। ट्रांसफर के बाद अंतर जिला शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। 7 दिनों के अंदर शिक्षक अपने निर्धारित स्कूलों में काम शुरु करेंगे। इस दौरान शिक्षकों के संबंध में संपूर्ण जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। जिन जिन जगहों पर शिक्षक की पोस्टिंग होगी, वहां के डीईओ ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश अपलोड करेंगे। टीआरई 3 पास अभ्यर्थियों की पोस्टिंग हुई, 64128 शिक्षकों को जिला आवंटित हुआ टीआरई 3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों को शुक्रवार को जिला आवंटित किया गया है। जिसमें 1 से 12 तक कक्षा के लिए पास 56 विषयों में 64128 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है। इसमें 1 से 5 कक्षा तक 21726, 6 से 8वीं कक्षा के लिए 16942 शिक्षक अभ्यर्थी की पोस्टिंग हुई है। इसके साथ ही 9 व 10वीं कक्षा में विशेष शिक्षकों 173 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। 11 व 12वीं के 2342 अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। टीआरई 3 में 68558 पास हुए है।