Chanakya Niti: जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और इसके लिए प्रयास भी करता है. इस बात से तो सभी लोग परिचित हैं कि लंबे समय तक सफल होने के लिए मेहनत करना आवश्यक है. बिना मेहनत के आप ज्यादा देर तक आगे नहीं बढ़ सकते. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में मेहनत की महत्ता बताई है. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में जीवन से जुड़े सवालों के बारे में राय दी है और ये बात आज भी लोगों का मार्गदर्शन करने में सहायक है. आचार्य चाणक्य को प्राचीन हिंदुस्तान के एक बड़े विद्वान के तौर पर लोग आज भी याद करते हैं. अपनी बुद्धि और ज्ञान के कारण उन्हें एक कुशल रणनीतिकार माना जाता है. चाणक्य नीति के तीसरे अध्याय में कहा गया है कि,
उद्योगे नास्ति दारिद्रयं जपतो नास्ति पातकम्।
मौनेन कलहो नास्ति जागृतस्य च न भयम्॥
इस श्लोक के अनुसार, उद्योग यानी मेहनत से गरीबी दूर होती है और जो व्यक्ति जप करता है वे पाप से दूर हो जाते हैं. आगे इस श्लोक में कहा गया है कि चुप रहने से लड़ाई नहीं होती और कोई जाग रहा है तो उसे डर नहीं लगता है.
मेहनत है महत्वपूर्ण
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति का आचरण ही उसे आगे बढ़ने में मदद करता है. चाणक्य नीति के अनुसार अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है तो उसे मेहनत करना चाहिए. आलस छोड़ मेहनत से ही गरीबी की स्थिति को सुधारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: व्यक्ति को भीतर से खा जाते हैं ये दुख, पूरी तरह से टूट जाता है इंसान
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मन की बात को रखें गुप्त, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
भगवान के नाम का जप
चाणक्य नीति के मुताबिक, व्यक्ति को जप करते रहना चाहिए. इससे पाप दूर होते हैं. दरअसल, यहां पर मानसिक शांति की बात की जा रही है. अगर व्यक्ति आध्यात्म और ध्यान से जुड़ता है तो उसके मन में बुरे विचार नहीं आते और उसका मन शुद्ध रहता है.
झगड़े के समय क्या करें?
बोले हुए शब्द को आप वापस नहीं ले सकते इसलिए हमेशा सोच समझ कर ही बात करना चाहिए. अगर आप लड़ाई-झगड़े में पड़ते हैं तो चुप रहने में ही भलाई है.
डर से बचने के लिए
अगर आपको किसी बात का भय है तो आपको हर समय सजग रहने की जरुरत है. अगर आप सचेत रहते हैं तो किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इस तरह के दोस्तों से रहें दस कदम दूर, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
यह भी पढ़ें: Chanakya Sutra: सफलता की राह में रोड़ा बनती है आपकी ये एक गलती, सुधार नहीं किए तो जीवन भर रहेंगे परेशान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Chanakya Niti: अगर हैं आपमें ये 4 खूबियां, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता appeared first on Naya Vichar.