संवाददाता, देवघर : चैती दुर्गा पूजा की षष्ठी तिथि पर गुरुवार को शाम चार बजे से सभी पूजा समितियों के द्वारा ढोल-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी तथा शहर के विभिन्न जगहों पर मां बेलभरणी पूजा के लिए बेल वृक्ष में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुजारी ने विधिवत पूजा कर मां दुर्गा को सप्तमी के दिन पूजा मंडप में वेदी पर आने का निमंत्रण दिया है. शुक्रवार को महासप्तमी पर माता बेलभरनी को महास्नान कराने के पश्चात बेदी पर लाकर नवपत्रिका प्रवेश कराया जायेगा. उसके बाद मंडप में विधिवत पूजा प्रारंभ की जायेगी. माता की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद दोपहर से आम भक्तों के लिए भी मंडपों व पूजा पंडालों के पट आम भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. चैती दुर्गा पूजा को लेकर बाबा नगरी में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. षष्ठी तिथि को शहर के विभिन्न जगहों में बेल वृक्षों के नीचे मां बेलभरणी की पूजा तांत्रिक विधि के साथ की गयी. मान्यता है कि मां शक्ति मां दुर्गा का प्रथम पदार्पण बेल वृक्ष से ही हुआ था, इसलिए माता की पूजा बेल वृक्ष में कर निमंत्रण दिया जाता है. इस दौरान जय मां मायेर जय, बेल भरनी मां की जय के जयकारे से गूंजायमान रहा. शहर के बीएन झा पथ स्थित बसंती मंडप, घड़ीदार मंडप, बेला बगान, रघुनाथ रोड स्थित बसंती मंडप, त्रिकुट पहाड़, सिमरगढ़ा, कटाल काली, भैरव घाट, रामपुर, हृदयापीठ, सिमरगढ़ा बसंती मंडप, हाथी पहाड़, सीडी द्वारा लेन स्थित शिवप्रिया पैलेस हरलाजोड़ी, कोड़ाबांध सहित दर्जनों जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. सिमरगढ़ा बसंती मंडप में करीब सौ वर्षों से मां की पूजा की जा रहा है. वही भुरभुरा चौक स्थित हृदयापीठ में मां की वार्षिक पूजा की जा रही है.
हाइलाइट्स
– आज दोपहर में आम भक्तों के लिए खुल जायेंगे कपाट
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : बेल वृक्ष में विशेष पूजा कर माता को दिया गया निमंत्रण, आज होंगी वेदी पर विराजमान appeared first on Naya Vichar.