Hajipur News : हाजीपुर में घरेलू विवाद सुलझाने पहुंचे जढ़ुआ ओपी प्रभारी के साथ एक युवक ने मारपीट की और कॉलर पकड़ जमीन पर पटक दिया. प्रभारी के साथ मौजूद होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह उस युवक को पकड़ लिया. बाद में डायल 112 की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. यही नहीं युवक को जब पुलिस पकड़ कर थाना लेकर पहुंची तो स्त्री ओडी पदाधिकारी के साथ भी उसने बदसलूकी की है.
इन मामलों में केस दर्ज
ओपी प्रभारी एसआइ धर्मेंद्र कमार के बयान पर पुलिस ने पटना के मसौढ़ी के रहने वाले युवक चंद्रभूषण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. युवक पर ओपी प्रभारी ने वर्दी उतरवाने की धमकी, स्त्री ओडी पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, प्रशासनी कार्य में बाधा, आदेश न मानना, गाली-गलौज, मारपीट करना, धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
सास और पत्नी को मारपीट कर किया था लहूलुहान
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी अपने दो होमगार्ड जवान के साथ शाम में गश्ती में निकले हुए थे. उसी समय पुलिस को राधेश्याम नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका दामाद चंद्रभूषण कुमार मेरी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है. पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक चंद्रभूषण ने अपनी सास को इतना मारा था कि वह लहूलुहान हो गयी थी.
इसके बाद उसे समझाया गया, लेकिन इसी दौरान वह उल्टा ओपी प्रभारी से ही उलझ गया और गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. समझाने के क्रम में ही आरोपित चंद्रभूषण ने ओपी प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद उन पर हाथ छोड़ दिया. इसके बावजूद जब आरोपित नहीं माना तो वह उन्हें मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उन्हें हल्की चोट आयी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
The post Hajipur News : हाजीपुर में ओपी प्रभारी के साथ मारपीट, जमीन पर पटका, वर्दी उतरवाने की दी धमकी appeared first on Naya Vichar.