Sanju Samson Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की नेट वर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई मुख्य रूप से आईपीएल से होती है. इसके अलावा बीसीसीआई अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से भी उनकी कमाई होती है.
संजू सैमसन की आईपीएल से कमाई
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. संजू सैमसन अबतक आईपीएल से 90 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके हैं. सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अबतक सैमसन 174 आईपीएल मैच स्पोर्ट्स चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 4643 रन बना चुके हैं.
2012: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 8 लाख रुपये
2013: राजस्थान रॉयल्स (RR) – 10 लाख रुपये
2014: राजस्थान रॉयल्स – 4 करोड़ रुपये
2015: राजस्थान रॉयल्स – 4 करोड़ रुपये
2016: दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) – 4.2 करोड़ रुपये
2017: दिल्ली डेयरडेविल्स – 4.2 करोड़ रुपये
2018: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये
2019: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये
2020: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये
2021: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये
2022: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये
2023: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये
2024: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये
2025: राजस्थान रॉयल्स – 18 करोड़ रुपये
बीसीसीआई अनुबंध: संजू सैमसन बीसीसीआई के ग्रेड सी अनुबंध वाले खिलाड़ी हैं. जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. सैमसन को प्रत्येक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20आई के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट: संजू सैमसन कूकाबुरा, हाएल, गिलेट, हिंदुस्तानपे, और मायफैब11 जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. सैमसन प्रत्येक विज्ञापन के लिए करीब 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
आलीशान घर में रहते हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और विझिंजम में प्रॉपर्टीज हैं. जो कराड़ों रुपये की हैं.
लक्जरी कार के शौकीन हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन लग्जरी कार के शौकीन हैं. उनकी कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज बेंज C क्लास शामिल हैं.
संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. संजू अबतक 42 टी 20 और 16 वनडे मैच स्पोर्ट्स चुके हैं. जिसमें टी20 में 3 शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 861 रन बनाए हैं. वहीं एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से वनडे में 510 रन बनाए हैं.
The post Sanju Samson Net Worth: लक्जरी कार, आलीशान घर…कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन, कमाई जान रह जाएंगे दंग appeared first on Naya Vichar.