छपरा. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के मंत्री व सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी और सदस्यों से उनकी प्रतिक्रिया ली गयी.
बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित कई गंभीर मामलों को उठाया गया, जिसमें विशेष रूप से वर्षों से एक ही कार्यालय में कार्यरत लेखापाल और लिपिकों के स्थानांतरण की मांग की गयी. इस संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 20 सूत्री समिति के सदस्य भी शामिल होंगे. यह समिति प्रत्येक माह बैठक कर प्राप्त शिकायतों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेगी.
सोनपुर कॉलेज का मामला गर्माया
सोनपुर में रेलवे की जमीन पर संचालित कॉलेज को न्यायालय के आदेश के आलोक में बंद किये जाने का मामला भी बैठक में उठा. इस पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने समाधान के लिए सक्षम स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, नल-जल योजना और जन वितरण प्रणाली से जुड़े मुद्दे उठाये. नगर पंचायत कोपा के एक क्षेत्र में अविलंब नल-जल योजना लागू करने का निर्देश दिया गया, वहीं खराब चापाकलों की मरम्मत को उच्च प्राथमिकता में रख तीन दिनों में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचईडी विभाग को दिये गये.
मांझी में पुल निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
मांझी प्रखंड के मरहा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गयी. इस पर तकनीकी जांच के निर्देश दिये गये. साथ ही, कुछ योजनाओं में निर्धारित गुणवत्ता के स्टोन चिप्स के उपयोग नहीं किये जाने पर भी जांच करायी जायेगी.
छह लेन पुल के रैंप निर्माण की मांग
जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन पुल से सोनपुर दियारा क्षेत्र को जोड़ने के लिए रैंप के निर्माण की मांग की गयी. इस पर एनएचएआइ के अभियंता को फिजिबिलिटी के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया. इसके अलावा कुछ निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों से अतिरिक्त भुगतान लेने और डबल बिलिंग की शिकायत भी बैठक में उठी. इस पर संबंधित अस्पतालों और चिकित्सकों की जांच कराने के निर्देश दिये गये. इस दौरान बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह (तरैया), डॉ सीएन गुप्ता, केदारनाथ सिंह, जितेंद्र कुमार राय, डॉ रामानुज प्रसाद, छोटेलाल राय, श्रीकांत यादव, विधान पार्षद सच्चिदानंद रॉय, वीरेंद्र नारायण यादव, अफाक अहमद, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, डीएम अमन समीर, एसपी डॉ. कुमार आशीष, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, सभी एसडीओ, बीडीओ तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : 20 सूत्री समिति की बैठक में छाया रहा शिक्षा विभाग में वर्षों से जमे कर्मियों का मामला appeared first on Naya Vichar.