सरायकेला.
सरायकेला की रथयात्रा में इस वर्ष भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नये रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जाएंगे. रथ का निर्माण अक्षय तृतीया के दिन शुरू होगा. रथ के निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे. रथ का निर्माण ओडिशा के कोर्णाक शहर के कारीगर करेंगे. रथ बनाने के लिए कारीगरों को चार लाख रुपये दिये जाएंगे.
पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ के रथ का होगा निर्माण
सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर परिसर सभागार में शुक्रवार को श्रीश्री जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस वर्ष पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण होगा. इसके लिए ओडिशा के रथ निर्माणकर्ता गुरुपद महाराणा से समिति ने चार लाख रुपये का एकरारनामा किया है.
लंबे समय से रथ निर्माण का हो रहा था प्रयास
बैठक के बाद राजा सिंहदेव ने बताया कि हर वर्ष श्रीश्री जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी समिति, जगन्नाथ भक्त व विधायक चंपाई सोरेन के सहयोग से रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से भगवान जगन्नाथ के नये रथ के निर्माण की मांग को लेकर प्रयास किया जा रहा था. इस वर्ष समिति ने भगवान के नये रथ का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है.
अक्षय तृतीया को रथ निर्माण शुरू होगा, सरायकेला राजा व पूर्व सीएम होंगे शामिल
अक्षय तृतीया के दिन राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रथ का निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि रथ के निर्माण के लिए आवश्यक लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है.
रथ निर्माण में 40 दिन लगेंगे
बैठक में विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य ने बताया कि 30 अप्रैल को इस वर्ष अक्षय तृतीया है. उसी दिन से कारीगर रथ का निर्माण शुरू करेंगे. रथ का निर्माण 40 दिनों में पूरा होगा. बताया कि उस दिन पुरी की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित कर रथ का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. उस दिन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के अलावे काफी संख्या में जगन्नाथ भक्त शामिल होंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में मंदिर के पुजारी ब्रह्मनंद महापात्र, प्रशांत महापात्र, बादल दुबे, पार्थ सारथी दास, सुदीप पटनायक, गणेश सतपथी, चित्रा पटनायक, लीपू मोहंती, शंकर सतपथी, राजेश मिश्रा, मनबोध मिश्रा, दीपेश रथ एवं सुमित महापात्र सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post seraikela kharsawan news: ओडिशा की शिल्पकला से सजेगा भगवान जगन्नाथ का नया रथ appeared first on Naya Vichar.