Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एक्शन ड्रामा ईद के मौके पर बड़े ही शानदार तरीके से रिलीज हुई थी. हालांकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद दर्शकों ने इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कई को भाईजान के एक्शन सीन्स थकान भरे लगे, तो कई ने कहानी को पुराना बताया. मूवी ने दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. अब तो इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है. आइये जानते हैं 17वें दिन इसने क्या कमाया.
सिकंदर ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित सिकंदर को 200 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया है. sacnilk के अनुसार फिल्म ने 18वें दिन 0.06 करोड़ कमाए है, जो बेहद निराशाजनक है. सलमान खान की फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 109.72 करोड़ हो गया है. मूवी का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला आंकड़ा 29 करोड़ है, जो इसने दूसरे दिन किया था.
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Sikandar Week 1 Collection- 90.25 करोड़
- Sikandar Week 2 Collection- 17.55 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 13- 0.3 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 14- 0.4 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 15- 0.6 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 16- 0.29 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 17- 0.27 करोड़
- Sikandar Box Office Collection Day 18- 0.06 करोड़
Sikandar Total Collection- 109.72 करोड़
सिकंदर के बारे में
साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित और सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की ओर से अभिनीत इस फिल्म को न तो अच्छी समीक्षा मिली और न ही सोशल मीडिया पर कुछ खास चर्चा हुई, जिससे अंततः यह फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई. इस बीच, सनी देओल की ‘जाट’, जो ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद आई है, इसने मूवी को कड़ी टक्कर दी है.
यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप
The post Sikandar Box Office Collection: 18वें दिन सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, सलमान खान की फिल्म ने कमाए इतने करोड़ appeared first on Naya Vichar.