Kaimur News : सरकार गौ रक्षा में रही विफल : शंकराचार्य
भभुआ नगर. एनडीए की प्रशासन गौ रक्षा में विफल रही है. इतना ही नहीं प्रशासन बूचड़खाने को बंद करने के बजाय उनको बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है, ताकि बूचड़खाने आधुनिक बने. एनडीए प्रशासन गौ रक्षा करने में असफल साबित हुई है, इसलिए गौ माता की रक्षा के लिए पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान गौ रक्षक को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा जायेगा, जो गौ सेवा करें. उक्त बातें जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. इस दौरान जगदगुरू ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का ही विषय नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है. उन्होंने कहा कि माता जानकी की भूमि सीतामढ़ी से पूरे बिहार में गौ मतदाता संकल्प यात्रा प्रारंभ किया हूं. इस यात्रा के माध्यम से बिहार के सभी जिलों में पहुंचकर लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों. साथ ही श्री जगतगुरु ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोकसभा सदन में रखिऐ और अपना पक्ष हमें बताइये, लेकिन किसी भी नेतृत्वक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया है. इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ रक्षक प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है. शंकराचार्य जी ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. साथ ही कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जायेगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनकी तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. राम जानकी मंदिर से लिच्छवी भवन तक निकाली पदयात्रा जगदगुरू शंकराचार्य ने गौ हत्या रोकने व बिहार विधानसभा चुनाव में गौ माता की रक्षा करने वाले प्रत्याशी को मतदान करने के लिए शहर के उत्तर मुहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर से लिच्छवी भवन ताक गौ माता संकल्प पदयात्रा निकाल लोगों को संदेश दिया. पदयात्रा के बाद लिच्छवी भवन में उपस्थित लोगों से जगदगुरू ने सीधा संवाद किया और कहा कि गौ रक्षा नहीं करने वाले को अगर हम अपना मतदान देते हैं, तो उसके पाप के भागी हम भी होंगे. संवाद के दौरान जगदगुरू ने कहा कि अगर गौ रक्षा करने का वचन कांग्रेस या ओवैसी भी अगर देते हैं, तो हम उसके साथ हो जायेंगे. लेकिन कोई पार्टी गौ रक्षा करने की बात तो करे. साथ ही कहा कि संत महात्मा भाजपा से जुड़े की गौ रक्षा में सहायता होगी, लेकिन गौ रक्षा नहीं हुई, बल्कि भाजपा प्रशासन में निर्यात और अधिक बढ़ गया है. इसलिए हम आप लोगों से कहने आये हैं कि अपना वोट सोच समझकर व गौ रक्षा और हिंदुओं की जो रक्षा करें, उसे दें. इस दौरान भाजपा की पूर्व विधायक रिंकी पांडे, अधिवक्ता जितेंद्र उपाध्याय, अभिषेक सिंह, गोपाल तिवारी, संजय तिवारी, उत्तम पटेल सहित कई लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Kaimur News : प्रशासन गौ रक्षा में रही विफल : शंकराचार्य appeared first on Naya Vichar.