Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नाम को देश की सबसे कठिन परीक्षा में शामिल है. ऐसे में इस परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं. ऐसे में एक कहानी आईपीएस शैलजा दास (IPS Shailja Das) की सामने आती है. शैलजा दास ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा बेहद कम उम्र में क्रैक की है. आइए उनके यूपीएससी सफर को करीब से जानते हैं.
Success Story of IPS Shailja Das: शैलजा दास की कहानी
आईपीएस ऑफिसर शैलजा दास मूलरूप से बिहार की रहने वाली है. बिहार के सहरसा जिला के कायस्थ टोला में उनका पैतृक निवास स्थान है. शैलजा शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही हैं. हालांकि, उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन में ही हुई है.
दिल्ली में रहकर की पढ़ाई
शैलजा ने 2013 में बुद्धा पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा शानदार मार्क्स से पास की. 10वीं पास होने के बाद शैलजा दिल्ली आ गईं. दिल्ली पब्लिक स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. उन्हें 12वीं में 96.8% मार्क्स प्राप्त हुआ था. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
यूपीएससी की तैयारी
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद ही शैलजा दास ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. साल 2021 की सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हे शानदार रैंक प्राप्त हुआ. शैलजा रैंक 83 के साथ यूपीएससी में सफल हुई.
UPSC के लिए बेस्ट बुक्स
शैलजा दास अपने एक इंटरव्यू में यूपीएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बताती हैं. शैलजा कहती हैं कि UPSC की तैयारी के लिए एम लक्ष्मीकांत की बुक पढ़नी चाहिए. इतिहास सब्जेक्ट की तैयारी के लिए RS अग्रवाल की बुक पढ़ सकते हैं. इसके अलावा NCERT की क्लास 6 से 12वीं तक की बुक पढ़नी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिहार की यंगेस्ट सीनियर डिप्टी कलेक्टर, TATA कंपनी में लाखों की जॉब ठुकराकर बनीं BPSC टॉपर
The post Success Story: बिहार की बेटी बंगाल में IPS, कम उम्र में UPSC क्रैक कर रचा इतिहास appeared first on Naya Vichar.