तालझारी. स्पोटिंग क्लब बड़ा खट्टापानी तालझारी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की संध्या को फाइनल स्पोर्ट्स के साथ हुआ. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि तालझारी अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद व पंचायत की मुखिया मती बेसरा ने संयुक्त रूप से फुटबॉल में कीक मारकर व दोनों खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया. फाइनल मुकाबला एफसी सरजोम बगान बनाम एफसी तालबन्ना के बीच स्पोर्ट्सा गया. फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अस्थियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि स्पोर्ट्स को स्पोर्ट्स के भावना से स्पोर्ट्से व बेहतर स्पोर्ट्स का प्रदर्शन करें. इस फाइनल मुकाबले में बेहतर स्पोर्ट्स स्पोर्ट्सते हुए एफसी सरजोम बगान की टीम ने पेनल्टी सूट में एक गोल देकर जीत हासिल की. क्लब की ओर से विजेता टीम को मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद के हाथों 10 हजार व मुखिया मती बेसरा के हाथों उप विजेता टीम को आठ हजार देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में जीते एफसी बैलदारचक व एफसी संग्रामपुर के टीम को झामुमो के पूर्व पंचायत अध्यक्ष मो सत्तार के हाथों तीन-तीन हजार देकर पुरस्कृत किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष हगन हेंब्रम, सचिव करण मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एफसी सरजोम बगान ने एफसी तालबन्ना को हराया appeared first on Naya Vichar.