मधुबनी. यदि आप तनाव भरी भागदौड़ की जिंदगी में हंसना भूल गये हैं तो आपको हंसाने, आपका मनोरंजन करने देश के नामचीन कवि आ रहे हैं. 4 मइ को नया विचार के द्वारा चंद्रा कॉम्प्लेक्स के तीसरी मंजिल पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के जाने माने कवि दिनेश बावरा, शंभू शिखर, अशोक चारण, पद्मिनी शर्मा शामिल हो रही हैं. कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क एवं आपके स्वस्थ्य मनोरंजन के लिये आयोजित है. कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये रिपुराज, महादेव बाबू शेषनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, राजद नेता निशांत मंडल, पोल स्टार स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता, क्रिब्स हॉस्पीटल, ब्रेथ डेवलेपर्स प्रा. लि., मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, लाल बाबू प्रसाद एंड संस, शिव शक्ति हीरो, माउंट कार्मेल, विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मैटरनिटी एवं सर्जिकल हॉस्पीटल, प्रत्यक्षा हॉस्पीटल, देलही पब्लिक स्कूल, शशि शेखर, तिरुपति ट्रैक्टर्स, रामशीला हॉस्पीटल, डा राशिद फाकरी, ओम श्री साई फार्मेसी कॉलेज ऑफ एडुकेशन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, संतोष सिंह, गंगा प्रसाद ज्वेलर्स ने अपना सहयोग दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : नया विचार विराट हास्य कवि सम्मेलन कल, हंसने हंसाने की जमेगी महफिल appeared first on Naya Vichar.