Hot News

Author name: Vinod Jha

आस्था, समस्तीपुर

श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ने के प्रसंग पर भाव विभोर हुए श्रोता

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के लाटबसेपुरा स्थित बिरजेश्वर धाम ब्रह्मवाना में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान सोमवार को उज्जैन से आई कथा वाचिका श्याम मिश्रा ने श्रीराम के द्वारा शिव के धनुष को तोड़ने का मार्मिक प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि राजा जनक ने जनकपुरी में धनुष यज्ञ रखा। तमाम देशों के राजा –महाराजा इस धनुष यज्ञ में शामिल हुए। सभी राजा महाराजाओं ने बारी– बारी से धनुष को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। वे लोग धनुष को हिला तक नहीं सके। कई तो धरती पर औंधे मुंह गिरे। इस पर राजा जनक ने दुखी होकर कहा कि लगता है धरती वीरों से विहीन हो गई है। इस पर महर्षि विश्वामित्र और प्रभु श्री राम संग धनुष यज्ञ में शामिल लक्ष्मण क्रोधित हो गए। वे ललकारते हुए धनुष उठाने बढ़े। उन्हें विश्वामित्र ने रोका और श्रीराम को धनुष उठाने को कहा। श्रीराम ने भगवान शिव के धनुष को प्रणाम किया और धनुष उठाया। प्रत्यंचा चढ़ाते ही धनुष टूट गई। इस दौरान आकाश से पुष्प वर्षा हुई। सीता माता ने प्रभु श्रीराम को वरमाला पहनाई। मौके पर यजमान नवीन कुमार चौधरी, हीरा मिश्र, सत्य नारायण मिश्र,हरिशंकर झा,गंगाधर झा, राम रतन झा, कृष्ण मोहन मिश्र,नाराज झा, कीर्तन झा,विभूति नाथ झा,रामकृपाल झा, कृष्ण कुमार झा, सुशील कुमार झा, मनोज चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

समस्तीपुर

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की धर्मपत्नी की पुण्यतिथि मनी 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के वाजितपुर मेयारी में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की धर्मपत्नी वीणा मिश्र की छठी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता करती हुई वरिष्ठ जदयू नेत्री प्रो. अप्सरा मिश्र ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की पत्नी तथा राज्य के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र की मां वीणा मिश्र एक धर्मपरायण स्त्री थी। उनके मन में हमेशा गरीब गुरबों के प्रति आदर का भाव था। डॉ .जगन्नाथ मिश्र के सीएम बनने के बावजूद वे गैर प्रशासनी संगठनों के साथ मिलकर समाज के पिछले व वंचित वर्गों के लिए काम करती रहीं इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने दिवंगत वीणा मिश्र के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर भाजपा सदस्यता प्रभारी डॉ. शिवानंद सिंह, अवकाशप्राप्त डीएसपी विजय कुमार झा, डॉ. रणधीर कुमार मिश्र,डॉ. राम किशोर चौधरी, रवींद्र कुमार ठाकुर, रामबाबू झा, प्रो. रामेश्वर राय, संतोष कुमार मिश्र,मनोज कुमार मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र, रंजीत कुमार मिश्र,अशोक कुमार मिश्र, धर्मेंद्र यादव, चंदन पासवान,चंदन शर्मा, जीवछ राय वीराना सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mahakumbh Stampede: कुंभ में मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी करे सरकार, तेजस्वी ने योगी सरकार पर उठाया सवाल

Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ मामले में विपक्ष प्रशासन से मौतों का सही आंकड़ा पूछ रही है. सोमवार को सदन में विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. अब इस मामले में विपक्षी सांसदों के समर्थन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आ गए हैं.    मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी करे प्रशासन: तेजस्वी तेजस्वी ने कहा कि अगर महाकुंभ में भगदड़ हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इतनी बड़ी घटना हुई है, तो जिम्मेदारी लेनी तो बनती है. कुंभ में कितने लोग मारे गए. लेकिन, कोई कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा. अगर सदन में विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है, तो इसमें गलत क्या है. मैं समझता हूं कि इस मामले में प्रशासन कि जिम्मेदारी बनती है कि वह बताए कि कितने लोगों की मौत हुई. 10 साल में कोई काम हुआ नहीं एक फरवरी को पेश केंद्रीय बजट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बजट से पहले प्रशासन द्वारा जितने भी बजट पेश हुए और बजट में जो वादे किए गए क्या वे पूरे हुए. 10 साल में कोई काम हुआ नहीं है, तो इस बजट से हम कैसे उम्मीद लगा सकते हैं। प्रशासन सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और कुछ नहीं है. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. गुजरात और बिहार की तुलना कर लीजिए. किस राज्य को कितना मिला है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें प्रशासन बनने पर हर महीने माई-बहिन को देंगे 2500 रुपये तेजस्वी का दावा है कि अगर बिहार में उनकी प्रशासन बनी तो हम “माई-बहिन मान योजना” के अंतर्गत स्त्रीओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का कार्य करेंगे तथा बिहार की हर माता हर बहन को स्वावलंबी, सुखी, समृद्ध, संपन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें: मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी, बोले- बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत, पीड़ित से करूंगा मुलाकात The post Mahakumbh Stampede: कुंभ में मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी करे प्रशासन, तेजस्वी ने योगी प्रशासन पर उठाया सवाल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Premanand Ji Maharaj: क्या गंगा जल घर लाने से पाप भी आते हैं साथ? प्रेमानंद जी के जवाब से सब रह गए हैरान

Premanand Ji Maharaj: हिन्दू धर्म में लोग गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदी में पाप धोने के लिए जाते हैं. लेकिन फिर वही गंगा जल साथ लाकर अपने घरों में छिड़कते हैं, तो क्या जो जल हम अपने साथ लाते हैं उसमें सबका पाप होता है ? ऐसे सवाल बहुत लोगों के मन में आता है. ऐसा ही एक सवाल लेकर जब एक शख्स ने प्रेमानंद जी महाराज से सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे सभी हैरान रह गए. ऐसे में आइए जानते हैं कि वृन्दावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने श्रद्धालु के इस प्रश्न का क्या उत्तर देते हैं. यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: किस गाड़ी से चलते हैं प्रेमानंद जी महाराज? कीमत जानकर रह जाएंगे दंग यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें मन में क्यों आते हैं बुरे विचार, ऐसे मिलेगा छुटकारा प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज से जानना चाहता था कि जब हम तीर्थ स्थलों पर जाते हैं, जैसे कि गंगा और यमुना, तो लोग कहते हैं कि हम पाप धोने जा रहे हैं. लेकिन जब हम वहां से गंगाजल लेकर घर आते हैं और उसे छिड़कते हैं, तो क्या हम अनजाने में उन तीर्थस्थलों पर गए लोगों के पाप भी अपने घर ले आते हैं. इस सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज को बहुत हंसी आई और उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है. गंगा जी को कभी कोई मलिन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि हम गंगा में अवगाहन करते हैं, गंगा जी को नमस्कार करते हैं तो उनके प्रभाव से हमारे पाप नष्ट हो जाते हैं. पाप नष्ट होने का मतलब यह नहीं है की यह पाप गंगा पर चढ़ जाते है. इसका मतलब है कि उन पापों का प्रभाव नष्ट हो जाता है. महाराज जी ने बताया कि ऐसा नहीं होता है कि, गंगा में आपने कमंडल डाला और जल के साथ उसमें पाप भी भर गए. ऐसा भाव मन में कभी नहीं रखना चाहिए. डॉक्टर का दिया ये उदाहरण प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, गंगा जी हमारे पापों को नष्ट कर देते हैं. जैसे जब कोई रोग होता है और डॉक्टर के द्वारा उसे ठीक किया जाता है तो वह रोग डॉक्टर पर न जाकर खत्म हो जाता है, वैसे ही गंगा जी हमारे पापों को नष्ट कर देते हैं. उन्होंने बताया कि यमुना जी, गंगा जी, वृन्दावन धाम, काशीपुरी, मथुरा, अयोध्या ये सब परम पावन भगवान की लीला भूमि धाम है. जब हम यहां प्रवेश करते हैं, तो हमारे जो आपराधिक प्रवृत्तियों से पाप हुए हैं, वो नष्ट हो जाते हैं और जब हम जल उठाकर ले जाते हैं तो उसमें पाप नहीं होता क्योंकि वो जल तो परम पवित्र है. इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: भूलकर भी न करें इन चीजों पर घमंड, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है. The post Premanand Ji Maharaj: क्या गंगा जल घर लाने से पाप भी आते हैं साथ? प्रेमानंद जी के जवाब से सब रह गए हैरान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: ‘राष्ट्रपति की गरिमा को किया अपमानित’, पप्पू यादव और सोनिया गांधी को नोटिस

Video: बीजेपी ने सोनिया गांधी और सांसद पप्पू यादव पर राष्ट्रपति की गरिमा को अपमानित करने का आरोप लगाया और नोटिस दिया है. बीजेपी के 40 सासंदों ने पप्पू यादव और सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार, नैतिकता और मर्यादा के उल्लंघन का नोटिस पेश किया. BJP MPs move Notice for Breach of Parliamentary Privilege, Ethics and Propriety “through usage of derogatory and slanderous words against President of India with the motive to lower the dignity of the highest office” by Rajya Sabha MP Sonia Gandhi. pic.twitter.com/8N695xgPl6 — ANI (@ANI) February 3, 2025 बीजेपी सांसदों ने पप्पू यादव पर लगाया गंभीर आरोप लोकसभा अध्यक्ष को दिए आवेदन में बीजेपी सांसदों ने लिखा, पप्पू यादव ने हाल ही में अपमानजनक, स्त्री और आदिवासी विरोधी बयान दिया था, जिससे हम अत्यंत निराश और मर्माहत हैं. उनके बयान से हिंदुस्तान की माननीय राष्ट्रपति की गरिमा को अत्यंत ठेस पहुंची है. बीजेपी सांसदों ने आगे लिखा, स्वतंत्र हिंदुस्तान में चाहे कोई भी पार्टी की प्रशासन हो, राष्ट्रपति का पद पक्षपातपूर्ण और सस्ती नेतृत्व से परे होता है. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की. BJP MPs move Notice for Breach of Parliamentary Privilege, Ethics and Propriety “through usage of derogatory and slanderous words against President of India with the motive to lower the dignity of the highest office” by MP Pappu Yadav. pic.twitter.com/V7itqqEftC — ANI (@ANI) February 3, 2025 पप्पू यादव ने राष्ट्रपति पर क्या दिया था बयान पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा था, राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टंप हैं. उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है. बीजेपी ने पप्पू यादव के इस बयान की निंदा की और उसे अपमानजनक बताया. बीजेपी सांसदों ने कहा, “ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं, बल्कि राष्ट्रपति पद की गरिमा और हमारी सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था की पवित्रता पर सीधा हमला है.” यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Lok Sabha: संविधान, मोहन भागवत, फर्जी वोटर…राहुल गांधी ने चुन-चुनकर मोदी प्रशासन पर बोला हमला सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ क्या टिप्पणी की थी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की थी और कहा था, पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं. The post Video: ‘राष्ट्रपति की गरिमा को किया अपमानित’, पप्पू यादव और सोनिया गांधी को नोटिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News : मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल में होगा एडमिशन, शिक्षा विभाग ने सभी DM को दिए सख्त निर्देश

Bihar News : बिहार में ईंट-भट्ठों और अन्य औद्योगिक निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों और मजदूरों के 6 से 14 साल के शिशु अब स्कूल भी जाएंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि इन बच्चों का नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जाए और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए. शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए पत्र में कहा गया है कि 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक शिशु को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा पाने का अधिकार है. एस सिद्धार्थ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कुछ शिशु, जिनके माता-पिता ईंट भट्ठा, बालू घाट, सड़क निर्माण, अन्य प्रशासनी या गैर-प्रशासनी बड़ी परियोजनाओं में काम करने के लिए अपने गांव से बाहर चले जाते हैं और कार्यस्थल पर रहते हैं, उन्हें माता-पिता के साथ रहने की मजबूरी के कारण अपनी शिक्षा से वंचित होना पड़ता है. 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा नामांकन पत्र में कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 3 (1) में स्पष्ट रूप से प्रावधान है कि 06-14 वर्ष की आयु के प्रत्येक शिशु को प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक निकट के विद्यालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार होगा. इस प्रकार 06-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना अनिवार्य है. सत्र के बीच में भी हो सकता है नामांकन सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में एस सिद्धार्थ ने कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि ईंट भट्ठा या अन्य निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों के 06-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा नामांकित न रहे. ऐसे बच्चों का नामांकन शैक्षणिक सत्र के मध्य में कभी भी किया जा सकता है. अनुरोध है कि उपरोक्त के आलोक में अपने जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. Also Read : राम जानकी पथ के लिए भूमि अधिग्रहण से किसान नाराज, बोले- 10 लाख की जमीन का मिल रहा 2 लाख रुपए मुआवजा ईंट भट्ठा मालिकों को चेतावनी शिक्षा विभाग ने ईंट भट्ठा मालिकों और अन्य निर्माण स्थलों के नियोजकों को भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे श्रमिकों के बच्चों के स्कूल नामांकन की प्रक्रिया में सहयोग करें. किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. Also Read : Siwan News: घर के बाहर स्पोर्ट्स रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों के हंगामे का देखें वीडियो The post Bihar News : मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल में होगा एडमिशन, शिक्षा विभाग ने सभी DM को दिए सख्त निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राम जानकी पथ के लिए भूमि अधिग्रहण से किसान नाराज, बोले- 10 लाख की जमीन का मिल रहा 2 लाख रुपए मुआवजा

Bihar News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से शुरू होकर बिहार के कई जिलों से गुजरते हुए नेपाल सीमा के समीप भिट्ठा मोड़ तक रामजानकी पथ का निर्माण हो रहा है. जिसमें सिवान जिले के अंदर मेहरोना से मलमलिया तक पड़ेगा. इस निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सीवान के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रशासन भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत बाजार दर से चार गुना अधिक मुआवजा देने के बजाय उनकी जमीन को बहुत कम कीमत पर अधिग्रहित कर रही है. 10 लाख की जमीन का मुआवजा मिल रहा 2 लाख किसानों के मुताबिक जिस जमीन का मार्केट वैल्यू 10 लाख रुपये है उसका मुआवजा मात्र दो लाख रुपये मिल रहा है, जबकि 30 से 40 लाख रुपये मुआवजा मिला चाहिए. आबादी की जमीन को जोता हुआ दिखाया जा रहा है और घर की जमीन की कीमत भी काफी कम दिखाई जा रही है. किसानों ने अधिकारियों पर धमकाने और दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. जिसके बाद अब अखिल हिंदुस्तानीय किसान महासभा और रामजानकी पथ मुआवजा संघर्ष समिति 4 से 6 फरवरी 2025 तक पदयात्रा निकालेगी. पदयात्रा दो रूटों से निकाली जाएगी, जिसमें पहली यात्रा मेहरौना से सिवान और दूसरी यात्रा मलमलिया से सिवान तक निकाली जाएगी. सुनिए क्या कह रहे किसान प्रतिनिधि मेहरौना से सीवान पहली पदयात्रा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे मेहरौना से शुरू होगी और रात्रि विश्राम भाठी में होगा 5 फरवरी को भाठी से शुरू होकर रात्रि विश्राम तितरा में होगा 6 फरवरी को तितरा से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक सीवान अंबेडकर पार्क पहुंचेगी मलमलिया से सीवान दूसरी पदयात्रा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे मलमलिया से शुरू होगी और रात्रि विश्राम अगया में होगा. 5 फरवरी को अगया से शुरू होकर रात्रि विश्राम पपौर में होगा. 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे दोनों पदयात्राओं का मिलन सीवान अंबेडकर पार्क में होगा Also Read : मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी, बोले- बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत, पीड़ित से करूंगा मुलाकात सभा का आयोजन दोनों पदयात्राएं 6 फरवरी को सीवान अंबेडकर पार्क में एकत्रित होंगी, जहां किसानों की एक सभा आयोजित की जाएगी. इस आंदोलन में दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव समेत अन्य नेता भाग लेंगे. Also Read : Siwan News: घर के बाहर स्पोर्ट्स रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों के हंगामे का देखें वीडियो The post राम जानकी पथ के लिए भूमि अधिग्रहण से किसान नाराज, बोले- 10 लाख की जमीन का मिल रहा 2 लाख रुपए मुआवजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mamta Kulkarni: महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने खर्च किए 10 करोड़ रूपए? बोलीं- मेरे आंसू नहीं…

Mamta Kulkarni: 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर अपनी आदाओं से राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की उपाधि स्वीकार की थी, जिसके बाद कई विवादों की वजह से उन्हें पद से निष्कासित कर दिया गया था. अब उन्हें लेकर इंडस्ट्री में एक समाचार तेज है कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रूपए खर्च किये थे. इसपर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी बात बताई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है. Mamta kulkarni महामंडलेश्वर बनने के लिए दिए 10 करोड़ ममता कुलकर्णी ने अब ग्लैमर की दुनिया को छोड़ अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है. एक्ट्रेस को कई विवादों के बाद हाल ही महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया. अब उनपर यह आरोप है कि उन्होंने इस पद के लिए 10 करोड़ रूपए दिए थे. इसपर एक्ट्रेस ने ‘आपकी अदालत’ शो में बातचीत करते हुए बताया कि यह सारे आरोप गलत हैं और उनके पास बिलकुल पैसे नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पास 10 करोड़ क्या, 1 करोड़ भी नहीं हैं. प्रशासन ने मेरे बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. यूं ही मेरे आंसू नहीं निकलते हैं. मैंने काफी त्याग किया है. किसी से 2 लाख उधार लिए, क्योंकि गुरुजी को दक्षिणा देनी होती है. ममता ने बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट जर्जर हालत में हैं, उनमें दीमक लग गए हैं. क्योंकि वे पिछले 23 साल से बंद पड़े थे.’ 23 साल बाद हिंदुस्तान लौटने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस? Mamta kulkarni ममता कुलकर्णी ने 23 साल बाद हिंदुस्तान लौटने पर कहा, ‘मैं 23 साल तक इंडिया नहीं आई थी. मैंने संकल्प लिया था जिसने मुझपर आरोप लगाया वो पहले कोर्ट केस पहले खत्म होना चाहिए. तभी मैं हिंदुस्तान में पैर रखूंगी. पब्लिसिटी के लिए ममता कुलकर्णी का नाम केस में डाला गया. मैंने 23 साल तप किया है. 3-3 महीने अन्न त्यागा था. मैंने हठ योग का पालन कर आदिशक्ति को मेरे सामने आने के लिए विवश किया था. मैंने आदिशक्ति को कहा जब तक तू नहीं आएगी, अन्न नहीं खाऊंगी. 5 दिन मैं बिना पानी के रही. 15वें दिन भगवती के दर्शन हुए.’ यह भी पढ़े: ममता कुलकर्णी ने किया मंत्र उच्चारण, सुनकर चौंक जाएंगे आप, देखें Video The post Mamta Kulkarni: महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने खर्च किए 10 करोड़ रूपए? बोलीं- मेरे आंसू नहीं… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी, बोले- बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत, पीड़ित से करूंगा मुलाकात

मधुबनी: 29 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मौलाना मोहम्मद फिरोज की बर्बरता से पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कर्मी और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी को भी पद से हटाया गया है. वहीं, अब इस मामले पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर प्रशासन को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दिन में 500 राउंड गोलियां चलती हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.  बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत: तेजस्वी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बेनीपट्टी में जिस तरह बर्बरतापूर्ण घटना घटी है, उससे मैं काफी मर्माहत हूं.  जिस तरह से वहां एक अल्पसंख्यक की डीएसपी ने पुलिस वालों के साथ मिलकर बिना किसी वजह के पिटाई की है, वह सही नहीं है. मैं पीड़ित से मिलने मधुबनी जा रहा हूं. यह केवल एक घटना नहीं है. कुछ महीने पहले राहुल कुमार झा की थाने में बर्बर तरीके से पिटाई की गई. इसी तरह ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी गई और अब तक नामजद अभियुक्तों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. जगत गांव में सुनील झा कंपाउंडर की हत्या कर दी गई, महीने बाद भी पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पाई.  ढाका गांव में पुलिस ने स्त्रीओं और बच्चों की खूब पिटाई की थी, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब जो घटना सामने आई है, उसमें एक मौलाना की पिटाई की गई है, पुलिस ने उन्हें पीटने का काम किया है.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें पुलिस वालों की विचारधारा RSS की हो गई है  उन्होंने आरोप लगाया कि मैं पूरी तरह से कह सकता हूं कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पुलिस वाले संविधान की शपथ लेते हैं. अगर आपकी मानसिकता आरएसएस या किसी और की विचारधारा की हो गई है तो यह गलत है. अगर कोई भी मुसलमानों को बुरी नजर से देखने का काम करता है, तो उन बुरी नजर वालों की नजर अच्छी कैसे की जाए, मुझे हर तरीका पता है. जिस तरह से मौलाना की पिटाई हुई है, उसमें डीएसपी पर कार्रवाई नहीं होती तो हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी.  इसे भी पढ़ें: BJP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह! ट्वीट कर दे रहे इशारा The post मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी, बोले- बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत, पीड़ित से करूंगा मुलाकात appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर

Bihar News: रविवार की शाम हिमगिरी एक्सप्रेस में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई. ट्रेन के पेंट्रीकार कर्मचारी और एक पैसेंजर के बीच चाय को लेकर विवाद हो गया. बहादुर राम पेंट्रीकार कर्मचारी बलराम पांडेय से चाय मुफ़्त में लेना चाहता था. चाय मांगने पर इनकार मिलने के बाद गुस्से में आकर बहादुर राम ने पेंट्रीकार कर्मचारी का सिर फोड़ दिया। घटना के समय ट्रेन मोर स्टेशन के पास थी. पैसेंजर ने पेंट्रीकर्मी पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद घायल बलराम पांडेय को बख्तियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बलराम पांडेय, जो कि गाजीपुर (यूपी) के निवासी हैं. उसने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. प्राथमिकी दर्ज करने के पुलिस इस मामले के कार्रवाई में जुट गयी. ये भी पढ़े: अब हर गांव तक पहुंचेगी पक्की सड़क, बिहार में 25000 किलोमीटर रोड का होगा निर्माण आरोपी को पुलिस ने मोकामा से किया गिरफ्तार रेल DSP पूर्वी मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में मोकामा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है. यह घटना रेल यात्रा के दौरान होने वाले हिंसक विवादों को उजागर करती है. The post मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top