PM Modi High Level Meeting: हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी ने ताजा हालात और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के साथ बैठक की. हिंदुस्तानीय ठिकानों पर 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तानीय ठिकानों पर नाकाम हमला किया गया था. हमले को हिंदुस्तानीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया था. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
PM Narendra Modi chairs a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and chiefs of all the Armed Forces https://t.co/EbKenXBAAp pic.twitter.com/PBHpsX8Enu
— ANI (@ANI) May 9, 2025
इससे पहले पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों सहित कई पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि इनमें सेना, वायुसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों के अलावा देश की सेवा कर चुके अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों के बीच यह बैठक काफी अहम है.
पाकिस्तान के साथ जारी है तनाव
हिंदुस्तान के साथ पाकिस्तान का तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तानीय ठिकानों पर 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. हालांकि हिंदुस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के अटैक को विफल कर दिया. इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर सीमा पर भारी गोलीबारी कर रहा है.
MEA ने पीसी कर हालात की दी जानकारी
इससे पहले शुक्रवार विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को 8 मई के पाकिस्तानी हमलों की जानकारी दी. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हिंदुस्तानीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से करीब 400 ड्रोन ने हिंदुस्तान पर हमला किया था, जिसे सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेकार कर दिया.
Also Read: India Pakistan War: पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, ड्रोन अटैक की कोशिश, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
The post पीएम मोदी ने की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और NSA भी रहे मौजूद appeared first on Naya Vichar.