जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक दिया कई निर्देश
नया विचार समस्तीपुर– समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 1 फरवरी से 15 फरवरी तक होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 तथा बसंत पंचमी के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्वप्रथम इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कामेश्वर प्रसाद द्वारा परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बनाए गए मानदंडों एवं दिशा निदेशो को विस्तार से सभी केंद्राधीक्षक को एवं उपस्थित पदाधिकारियों की को अवगत कराया गया ।इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा प्रतिनियुक्त सभी डंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने हेतु तथा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने हेतु केंद्र पर बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं की जांच करने, यातायात को सुगम बनाए रखने एवं समय से छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिलाने हेतु पहले से सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की कुल समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत 50 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित है ,इसके अतिरिक्त रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत कुल 13 परीक्षा केंद्र पर दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत कुल 5 परीक्षा केंद्र पर तथा पटोरी अनुमंडल अंतर्गत कुल 9 परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है ,जिसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी फ्रिस्किंग पदाधिकारी/ कर्मी पुलिस पदाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। इसके लिए विस्तृत संयुक्त आदेश निर्गत किया जा चुका है जिसका अध्ययन सभी संबंधित पदाधिकारी कर लेंगे एवं उसका अक्षरशः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी/ कर्मी के विरुद्ध त्वरित गति से एक्शन लिया जाएगा ।इसी प्रकार आगामी बसंत पंचमी में सरस्वती पूजन के अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्थापित किए जाने वाले मूर्तियों की संख्या देख लेंगे एवं नियमानुसार उनका लाइसेंस निर्गत है अथवा नहीं इसकी जांच कर लेंगे । साथ ही विसर्जन का रूट का निर्धारण कर लेंगे एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाई मनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।शांति समिति की बैठक भी कर लेंगे जिससे आगामी वसंत पंचमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से डीजे प्रतिबंध का पालन करेंगे सामान्य परिस्थितियों में भी अगर कोई डीजे 10:00 बजे रात्रि के बाद बजाता हुआ पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाब देही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बसंत पंचमी या किसी भी अन्य त्योहार पर डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है अगर कोई डीजे बजता हुआ पाया जाता है तो उस डीजे को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक मे अपर सामान्य समस्तीपुर ,विशेष कार्य पदाधिकारी समस्तीपुर, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन समस्तीपुर ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी थाना प्रभारी एवं परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।