Buxar News: वार्ड नंबर पांच में मुख्य मार्ग से मां काली मंदिर जाने वाला रास्ता जर्जर
बक्सर . शहर के वार्ड नंबर पांच वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में टीटी साहब की गली जर्जर है. जिस कारण कारण मुहल्ले के लोगों को काली मां की मंदिर जाने में जलजमाव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. गली जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गली की मरम्मत नहीं कराये जाने से लोगों में नाराजगी है. स्थानीय मुहल्ले के लोगों का कहना है कि शहर के सभी वार्डों में नली-गली का निर्माण कराया जा रहा है. मगर यहां नली-गली का निर्माण नहीं कराये जाने से लोगों गंदे पानी के बीच से होकर मुख्य मार्ग से मां काली मंदिर जाना पड़ता है. लोगों ने कहा कि नवरात्र का पर्व आने वाला है. मगर गली में जलजमाव होने की वजह से लोगों को गंदे पानी के बीच होकर मां काली मंदिर जाना पड़ेगा. स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने कहा कि कुंवर सिंह कॉलोनी के मुख्य मार्ग से लेकर मां काली मंदिर तक जाने वाली सड़क का मरम्मत कराने के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद से कई बार गुहार लगाया है. बावजूद इसके कोई पहल नहीं की जा रही है.जबकि वार्ड पार्षद दीपक कुमार सिंह ने कहा कि इस रास्ते में गैस का पाइप लाइन बिछने वाला है. जिसे देखते हुए रास्ता का निर्माण कार्य शुरु नहीं कराया जा रहा है. गैस पाइप लाइन बिछने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरु करा दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: वार्ड नंबर पांच में मुख्य मार्ग से मां काली मंदिर जाने वाला रास्ता जर्जर appeared first on Naya Vichar.