VIDEO: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनकी वीडियो और फोटोज वायरल होते रहती हैं. इस बीच यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शहर की आराम दायक जिंदगी छोड़कर गांव में सिर पर गोबर उठाए नजर आ रही हैं. अब इस वीडियो के वायरल होते ही पायल के फैंस घबरा गए हैं और लगातार कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘ये करना कृतिका के बस का भी नहीं था, पायल तो डाउन टू अर्थ है कृतिका तो मुंह बनाती है. वो तो बस फैशन करे है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कितनी प्यारी है, पता नहीं क्यों बिचारी को धोखा दिया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पायल मलिक के लिए दिल से रेस्पेक्ट है.’
यह भी पढ़े: VIDEO: बिन शादी के प्रेग्नेंट हुईं आश्रम 3 की ‘बबिता’? त्रिधा चौधरी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल
The post VIDEO: अरमान मलिक की पहली पत्नी को ये क्या हुआ! शहर छोड़कर गांव में सिर पर गोबर उठाते वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.