Suicide News: बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में मोबाइल की लत ने एक 17 वर्षीय किशोरी की जान ले ली. मृतका काजल कुमारी ने मां की डांट के बाद कमरे में जाकर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार, मां रानी देवी बाजार जाते समय ने घर की सफाई और भोजन बनाने को अपनी बेटी से कहा था. लेकिन जब वह बाजार से लौटीं तो देखा कि काजल मोबाइल चला रही है. ना घर की सफाई हुई है और ना ही खाना बना हुआ है. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने बेटी को डांट दिया. डांट के कुछ ही देर बाद, मां पड़ोसी के बुलावे पर बाहर चली गईं. तभी गुस्से और आहत भावनाओं में डूबी काजल ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
फंदे से झूलता देख चीख पड़ी मां
कुछ ही देर बाद जब मां घर लौटी तो बेटी को कमरे में फंदे से झूलता देख चीख पड़ी. घरवालों ने आनन-फानन में काजल को पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता सन्नी राय ने बताया कि काजल को मोबाइल चलाने की लत थी और इसको लेकर घर में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है.
युवाओं और बच्चों में मोबाइल की लत गंभीर बनते जा रहा
यह घटना न केवल एक परिवार की निजी त्रासदी है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए चेतावनी भी है कि कैसे तकनीक की अति और भावनात्मक असंतुलन मिलकर जानलेवा साबित हो रहे हैं. युवाओं और बच्चों में मोबाइल की लत और उस पर माता-पिता का रवैया अब एक गंभीर सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Also Read: बिहार की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायिका अनुपमा यादव जाएंगी जेल! इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन
The post बिहार में मोबाइल की लत बनी जानलेवा, मां की डांट के बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान appeared first on Naya Vichar.