Watch VIDEO: रांची के एमिटी विश्वविद्यालय से एक आदमी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह लीजेंडरी डांसर माइकल जैक्सन पुनर्जन्म है. इस वीडियो में वह शख्स वाइन रंग की शर्ट और म्यूट ब्राउन पैंट्स पहने हुए माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप्स मूनवॉक को बेहतरीन तरीके से कॉपी कर रहा है. अब इस वीडियो के सामने आते यूजर्स की भी शानदार प्रतिक्रिया तेज हो गई है.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘नजर नहीं हट रही भाई.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है मानो माइकल जैक्सन का पुनर्जन्म हुआ हो.’ ऐसे ही कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए हैं.
यह भी पढ़े: Kangana Ranaut ने सलमान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये क्या रोल दिया…
The post Watch VIDEO: माइकल जैक्सन का पुनर्जन्म! रांची के इस शक्स ने मूनवॉक कर जीता दिल, अब वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.