Watch Video: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “यह घटना 17 अक्टूबर की शाम की है. जबलपुर स्टेशन पर एक समोसा विक्रेता ने एक यात्री से खरीदारी करने के बाद उसकी घड़ी छीन ली. रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रेता की पहचान कर ली और उसे रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
Catering Mafia of Indian Railways did it again.
A passenger went to buy Samosa at Jabalpur Railway Station. But his UPi not worked and suddenly the train started moving so he left without buying the Samosa. But the Vendor grabbed his collar and accused him of wasting his time.… pic.twitter.com/fJM5Ybstk9— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) October 18, 2025
समोसा विक्रेता की लाइसेंस रद्द
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ बदसलूकी करने वाले समोसा विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. उसके दुकान की लाइसेंस रद्द कर दी गई. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “जिस लाइसेंस के तहत वह काम करता था, उसे रद्द किया जा रहा है. विक्रेता की पहचान संदीप गुप्ता के रूप में हुई है.”
#WATCH | A passenger was forced to give a watch to a samosa seller after his UPI payment failed while his train was departing from Jabalpur.
West Central Railway CPRO Harshit Srivastava says, “The incident occurred on the evening of 17th October. At Jabalpur station, a vendor… pic.twitter.com/3mHkMROq1E
— ANI (@ANI) October 19, 2025
The post Watch Video: OMG! समोसे के बदले घड़ी, UPI पेमेंट नहीं होने पर दुकानदार बन गया हैवान, गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.