प्रगति यात्रा 13 को वारिसनगर की शेखोपुर से लौटने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम 37 का उद्घाटन व 113 योजनाओं का होगा शिलान्यास
नया विचार समस्तीपुर
आगामी 13 जनवरी को जिलावासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकती है। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मुक्तापुर रेलवे गुमटी व भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर एवं सौ बेड वाले राजकीय कल्याण छात्रावास का भी लोकार्पण सीएम करेंगे। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 41066.732 रुपए की लागत से बने 37 योजनाओं का उद्द्घाटन एवं 76700294.738 रुपए की लागत से बनने वाले कुल 113 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें बहुत सारे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के साथ ही दर्जनों विद्यालय भवनों व नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले सड़क एवं नालियां भी शामिल हैं। इसकी प्रशासनिक तैयारियां वारिसनगर प्रखंड शेखोपुर स्थित तालाब पर जारी है। यहीं पर स्टॉल व योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन का शिलापट भी बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। बहुत संभव है कि सीएम यहीं से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सजधज रह्य शेखोपुर पंचायत का तालाब व गांव शेखोपुर पंचायत के तालाब व गांव के तालाब का सौंदर्याकरण, आर्गनबाड़ी केन्द्र, छतदार चबूतरा, स्टॉल आदि जगहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन स्थल को सुस्सजित करने के साथ ही स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सड़क को से दुरूस्त किया जा रहा है। सोलर स्ट्रीट लाइट विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, पौधरोपण, स्टॉल का निरीक्षण, शिक्षा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण, स्टार्टअप योजना के लाभुकों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे। शेखोपुर तालाब में मछली भी छोड़ेगे। वहीं जीविका दीदियों, तालिमी मरकज व टोला सेवकों से वार्ता करने के साथ नल का जल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण के बाद वे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर व छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे
मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जाम में फंसे वाहन, आरओबी बनने से मिलेगी राहत।
शेखोपुर पंचायत में सौंदर्याकरण का चल रहा काम।
मुक्तापुर व भोला टॉकीज रेल गुमटी पर आरओबी बनने से जाम की समस्या से मिलेगी निजात, शिलान्यास के लिए जोर-शोर से संबंधित विभाग तैयारी कर रहा
मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने के लिए 99.22 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है और 24 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर वाहनों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि इसके लिए 0.8054 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना अभी बांकी है। इस परियोजना की लंबाई 1640 मीटर
है। समस्तीपुर-मुजफ्फर पुर रेलखंड में समस्तीपुर कर्पूरीग्राम के बीच स्थित भोला टॉकिज गुमटी 53ए पर कॉस्ट कटिंग शेयरिंग के
आधार पर कुल 11951.90 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे। गुमटी पर अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा भी लिया। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। दोनों गुमटी पर आरओबी निर्माण के शिलान्यास की समाचार से शहरवासियों में खुशी की लहर है। दोनों गुमटी पर जाम के कारण अतिव्यस्त ताजपुर रोड एवं मुक्तापुर में आवागमन प्रभावित होता है और वाहनों की लंबी कतार से घंटों लोग फंसे रह जाते हैं।
मुक्तापुर मोईन के जीर्णोद्धार कार्य का भी करेंगे निरीक्षण
करीब 60 बीघा में फैले व चार मौजा में विस्तारित समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी मुख्यमंत्री लेंगे। जल-जीवन हरियाली के तहत पूरे परिसर को सजाया जा रहा है। मोईन को पर्यटन स्थल में विकसित होने पर नौका विहार, पार्क समेत अन्य सुविधा यहां उपलब्ध होगी। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।