नया विचार समस्तीपुर। समस्तीपुर मध्य निषेध विभाग ने 27 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक जिले में किया गया छापेमारी ,गिरफ्तारी ,जप्त गाड़ी ,शराब सहित एक सप्ताह में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की ।बताया गया है कि कुल छापेमारी 440 दर्ज अभियोग 23 गिरफ्तारी 24 जेल 21 गाड़ी जांच 402 कुल ब्रेथ जांच 356 ब्रेथ जांच पॉजिटिव तीन जप्त की गई शराब 3773 लीटर गुड का गोल 64511 लीटर 1928 लीटर शराब नष्ट किया गया गाड़ी जप्त 3 ड्रोन से छापेमारी मुसहरी रेड 52 किया गया।