Jagdeep Dhankhar Health : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात उनको एम्स ले जाया गया. 73 साल के धनखड़ को देर रात करीब दो बजे अस्पताल ले जाया गया. उपराष्ट्रपति को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया.
STORY | Vice President Dhankhar admitted to Delhi AIIMS, condition stable
READ: https://t.co/1PCWDlw3Hl pic.twitter.com/h4v6aGXfM8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2025
इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है.
The post Jagdeep Dhankhar Health : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उठा सीने में दर्द, एम्स में भर्ती appeared first on Naya Vichar.