Samastipur News:मुजफ्फरपुर समेत 10 स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल
समस्तीपुर रेल मंडल के गठन के बाद 29 जुलाई समस्तीपुर रेल मंडल के लिए ऐतिहासिक बन गया. नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के गठन के बाद 29 जुलाई समस्तीपुर रेल मंडल के लिए ऐतिहासिक बन गया. रेलवे ने निर्णय लेते हुए रामदयालु के 50 किलोमीटर के पास से रेलखंड को समस्तीपुर रेल मंडल में ट्रांसफर कर दिया है. ऐसे में मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित 10 स्टेशन अब समस्तीपुर रेल मंडल के हिस्से में चले आये हैं. आगामी 1 सितंबर से नई व्यवस्था प्रभावी होगी. जिसके बाद इस रेलखंड का पूरा कंट्रोल सोनपुर की जगह समस्तीपुर रेल मंडल करेगा. रेलमंत्री ने कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में घोषित करने का फैसला किया था. इसके बाद यह निर्णय अब लागू होगा. रेलवे ने 28 जुलाई को इसके लिये गजट का प्रकाशन भी कर दिया है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच नई क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50 पर होगी. इसके फलस्वरूप मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशन सोनपुर मंडल से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित हो जायेंगे. सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के बीच मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800 पर, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 पर और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमाएं समाप्त समझी जायेगी. क्योंकि यह सीमा समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में ही आयेगी. परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र प्रशासन ने पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर जंक्शन-समस्तीपुर जंक्शन रेलखंड को सोनपुर मंडल से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. यह 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी की जा चुकी है. सरस्वती चंद्र सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे