जब्त कोयला ले जाती टीम. Dhanbad News: जंगलों से घिरे संकीर्ण रास्ते का धंधेबाज उठा रहे हैं फायदा Dhanbad News: धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बंगाली कोठी में ओपन परियोजना बनाकर अवैध कोयले तस्करी का स्पोर्ट्स जारी है. चारों ओर जंगलो के बीच घिरे व संकीर्ण रास्ते वाले इस इलाके में प्रशासन भी जाने से परहेज कर रहा है. हांलाकि शनिवार को गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआइएसएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ यहां दबिश दी. रविवार को धंधेबाज बंगाली कोठी में नजर नहीं आये. पोकलेन मशीनो को भी दूर कर दिया गया. जबकि शनिवार को सीआइएसएफ की टीम ने यहां ड्रोन कैमरे से निगेहबानी की थी. सीआइएसएफ टीम व पुलिस के रविवार को यहां नहीं पहुंचने पर लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर प्रशासन यहां कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. शनिवार को यहां भारी मात्रा में कोयला पड़ा हुआ था. लेकिन रविवार को महज कुछ टन ही कोयला नजर आया. लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात को ही कोयला ट्रक के माध्यम से खपा दिया गया. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व यहां पोकलेन मशीन से माइंस बनाने का कार्य जारी कर कोयले की तस्करी शुरू की गयी. सूचना पर सीआइएसएफ टीम ने छापेमारी की थी. इधर एबीजी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके शरण ने बताया कि सोमवार को बीसीसीएल प्रबंधन की टीम अवैध माइंस को बंद कराने के लिये सीआइएसएफ टीम के साथ वहां जायेगी. दूसरी ओर आकाशकिनारी परियोजना से कतरास, राजगंज, तोपचांची, बरवाअड्डा सहित विभिन्न कोयला डीपो, ईट्ट भट्टा आदि इलाकों में साइकिल व बाइक से की जा रही अवैध कोयले की तस्करी को लेकर सीआइएसएफ टीम ने छापेमारी की कर करीब 25 टन कोयला जब्त किया. बता दे कि इन दिनों गोविंदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी, कतरास क्षेत्र के सलानपुर,रामकनाली कोलियरी से बाइक व साइकिल से अवैध कोयला विभिन्न डीपो व ईट्ट भट्ठो में खपाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: धर्माबांध बंगाली कोठी में नहीं पहुंची टीम, अवैध कोयला उठा ले गये धंधेबाज appeared first on Naya Vichar.