Indus Water Treaty : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान ने बड़ा कदम उठाया और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इससे हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सिंधु नदी पर पाकिस्तान के करोड़ों किसान और आम नागरिक का जीवन निर्भर है. हिंदुस्तान द्वारा वाटर फ्लो कंट्रोल किए जाने से पाकिस्तान में खेती, पीने के पानी और बिजली संकट की आशंका गहराई है. इस कदम से पाकिस्तान में भय का माहौल है और भविष्य में हालात इससे भी ज्यादा बदतर होने की संभावना जताई जा रही है.
सिंधु नदी के किनारे अपने खेत में सूखती सब्जियां देखकर किसान बेहद परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है. हिंदुस्तान द्वारा जल प्रवाह रोकने के ऐलान ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है, जिससे भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि यदि हिंदुस्तान पानी रोक देता है तो यह इलाका थार के रेगिस्तान में बदल जाएगा. पूरा देश बर्बाद हो जाएगा. यहां के किसान भूख से मर जाएंगे. दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिंध के लतीफाबाद क्षेत्र में नदी ज्यादा प्रभाव डालती है, जहां सिंधु नदी बहती हुई अरब सागर में जाकर मिलती है.
पीने के पानी की भी हो सकती है किल्लत
पाकिस्तान के स्थानीय विशेषज्ञ और किसान मानते हैं कि यदि हिंदुस्तान जल प्रवाह रोकता है तो भारी मुश्किलें खड़ी हो सकती है. पहले ही बारिश में कमी और बदलते मौसम के कारण यहां की खेती प्रभावित हो रही है. ऐसे में पानी की कमी से हालात और बिगड़ सकते हैं. पीने के पानी को लेकर भी दिक्कत आ सकती है.
यह भी पढ़ें : Indus Water Treaty : जरूरी था पाकिस्तान का पानी बंद करना, पढ़ें विवेक शुक्ला का लेख
पानी कब तक रोकेगा हिंदुस्तान?
हिंदुस्तान ने साफ किया है कि सिंधु जल संधि का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह नहीं बंद कर देता. हिंदुस्तानीय एजेंसियों की जांच में पता चला है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकियों में से दो पाकिस्तान के थे. हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है और जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया है. इस स्थिति ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया है.
The post Indus Water Treaty : भूख से मर जाएंगे! एक झटके में रोने लगा पाकिस्तान appeared first on Naya Vichar.