नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा : हलई थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांगड़ के निकट सुनसान सड़क पर शनिवार की शाम मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पचास हजार रुपए लूट लिये। इसकी सूचना मिलते ही हलई थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

फाइनेंस कर्मी की पहचान बेगुसराय जिला के मंझौल थाना अंतर्गत पारो गांव निवासी पिंटू कुमार बताया गया है। वह एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कौआ शाखा में काम करता है। दिनभर कलेक्शन के बाद वह कौवा शाखा लौट रहा था। पीछा करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने रोक कर फैट से मारना शुरू किया। फिर मोटरसाइकिल की चावी छीनकर उसकी डिक्की में रखे पचास हजार रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए। वे मफलर से अपना मुंह बांधे हुए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से कर्मी द्वारा घटना की सूचना हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह को दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए कर्मी को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।