झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा के तमुरिया हाई स्कूल में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं में दिख रहे उत्साह से खुश नजर आये. कहा कि वह अररिया से दो बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं. जहां मुसलमान की संख्या 40 फीसदी है. फिर भी वहां से जीतते आए हैं. उन्होंने कहा कि देश और बिहार में चुनाव के बाद दशा व दिशा बदलेगी.
उन्होंने कहा कि पहले नरक का राज था, मां बहने सुरक्षित नहीं थी. नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया है. उसे बनाने में 20 साल लगे है. कहा कि 11 साल में नरेंद्र मोदी की प्रशासन बिहार को 14 लाख करोड़ दिया है. वहीं इससे पूर्व मनमोहन सिंह की प्रशासन द्वारा 1 लाख 90 करोड़ ही दिया गया था. आने वाले समय में बिहार के मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, मिथिलांचल में बड़े-बड़े उद्योगपति उद्योग लगाएंगे. जिससे बिहार का उत्तरोत्तर विकास होगा. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि वह झंझारपुर विधानसभा के परिवार के सदस्य के रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि चार सदस्य के बाद पांचवा सदस्य मैं मानता हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के माध्यम से आज 75 लाख स्त्रीओं को 10 हजार रूपये खाते में पहुंचा है. विधानसभा के तमुरिया में 9 करोड़ 22 लाख से चेक डैम का निर्माण करने की स्वीकृति, 10 करोड़ से पावर सब स्टेशन का निर्माण, 3 करोड़ से पंचायत भवन का निर्माण एवं ढाई करोड़ से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण की स्वीकृति हुई. एक लाख से अधिक लोगों को 125 यूनिट मुफ्त में बिजली मिल रही है. कहा कि 550 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराई गई है. जिसमें कई का निर्माण शुरू है. और कई का निर्माण शुरू होने वाला है. झंझारपुर विधानसभा में मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के अलावा बीएससी नर्सिंग की भी स्वीकृति मिल गई है. वहीं प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष ललन कुमार मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 11 साल के राज में कल्याणकारी योजना लाकर उन्नत लाने का काम किया गया है. पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि यह प्रशासन वैचारिक व विचार की प्रशासन है. खेती, शिक्षा एवं अच्छे वातावरण की देने वाली प्रशासन है. पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 1100 रूपये का पेंशन बढ़ाकर किया है. लोकमंच के नेता जीसू सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एक ऐसे नेता है जिनके द्वारा लोगों को बेहतर दिशा देने का काम किया गया है. आर के दत्ता ने कहा कि चिलचिला की गर्मी में कार्यकर्ता धैर्य होकर इतनी देर तक रहे. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि झंझारपुर विधानसभा में एनडीए की कितनी पकड़ है. अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी ने किया. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने किया. सम्मेलन में संदीप दास, विजय राउत, अनीता यादव, सत्नेश्वर कुशवाहा, पुष्पेंद्र झा, अनूप कश्यप, बैजनाथ मेहता, रामनरेश चौपाल सईद अनवर, अशोक ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : तमुरिया में आयोजित एनडीए विधान सभा सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता appeared first on Naya Vichar.