IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 4: हिंदुस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्पोर्ट्सा जा रहा है. तीन का स्पोर्ट्स पूरा हो चुका है. अबतक इस मैच में हिंदुस्तान की पकड़ बनी हुई है. हिंदुस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन पर पारी घोषित की. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम को पहली पारी में 248 रन पर ढ़ेर करके टीम इंडिया ने फॉलोऑन खिलाया. फॉलोऑन के दौरान दूसरी पारी में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन थोड़ा ठीक रहा है. तीसरे दिन के अंत तक क्रीज पर जॉन कैंपबेल (87) और शाई होप (66) मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 138 रन की साझेदारी हो गई है. वेस्टइंडीज का तीसरे दिन के अंत तक स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन है. चौथे दिन हिंदुस्तान की उम्मीद रहेगी की वह जल्द विकेट लेकर इस मैच को आज ही खत्म कर दें.
IND vs WI Live Score: कैंपबेल और होप की जोड़ी…
IND vs WI Live Score: कैंपबेल और होप की जोड़ी तोड़ना चाहेगा हिंदुस्तानIND vs WI Live Score: फॉलोऑनकी पारी में वेस्टइंडीज टीम को मजबूती जॉन कैंपबेल और शाई होप की जोड़ी ने दिलाई है. तीसरे दिन के आखिरी सेशन तक दोनों खिलाड़ियों ने 138 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज टीम को एक फाइटिंग कमबैक कराया है. तीसरे दिन के अंत का मेहमान टीम का स्कोर 173 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऐसे में चौथे दिन की शुरुआत मेें ही हिंदुस्तान इस जोड़ी को तोड़कर मैच में पकड़ मजबूत करना चाहेगा.
Published on: 2025-10-13T09:24:11+05:30
IND vs WI Live Score: टीम इंडिया क्या फिर करेगी…
IND vs WI Live Score: टीम इंडिया क्या फिर करेगी बल्लेबाजी?IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की टीम हिंदुस्तान के स्कोर से अब भी 97 रन पीछे है. फॉलोऑन में मेहमान टीम ने 173 रन पर 2 विकेट गवाए हैं. लेकिन हिंदुस्तान को अभी भी 97 रन के अंदर 8 विकेट हासिल करने होंगे. अगर वेस्टइंडीज इस स्कोर को बना लेती है तो हिंदुस्तान को दोबारा बल्लेबाजी के लिए आना पड़ेगा. लेकिन हिंदुस्तान की चाह रहेगी की एक बार फिर से मेहमान टीम को एक पारी से मात दे. वहीं वेस्टइंडीज इस हार को टालना चाहेगी.
Published on: 2025-10-13T09:17:22+05:30
IND vs WI Live Score: तीसरे दिन कुलदीप ने खोला…
IND vs WI Live Score: तीसरे दिन कुलदीप ने खोला पंजाIND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हिंदुस्तान की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाएं. उनके इसी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने में कमयाब रही. कुलदीप ने 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.
Published on: 2025-10-13T09:13:01+05:30
IND vs WI Live Score: कैंपबेल और होप के बीच…
IND vs WI Live Score: कैंपबेल और होप के बीच शतकीय साझेदारीIND vs WI Live Score: फॉलोऑन का सामना कर रही वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. तीसरे दिन के अंत तक मेहमान टीम का स्कोर 173 रन दो विकेट के नुकसान पर है. इस वक्त क्रीज पर जॉन कैंपबेल और शाई होप मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हो चुकी है. कैंपबेल 88 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं होप भी 66 बना चुके हैं.
Published on: 2025-10-13T09:08:24+05:30
IND vs WI Live Score: जल्द विकेट लेने की तलाश…
IND vs WI Live Score: जल्द विकेट लेने की तलाश में रहेगा हिंदुस्तानIND vs WI Live Score: नमस्कार, नया विचार के लाइव बॉलग में आपका स्वागत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हिंदुस्तान चौथे दिन की शुरुआत में जल्दी विकेट निकाल कर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा. अभी वेस्टइंडीज की टीम हिंदुस्तान से 97 रन पीछे है. वहीं हिंदुस्तान को 8 विकेट और हासिल करने हैं.
Published on: 2025-10-13T09:04:50+05:30
The post IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 4: वेस्टइंडीज अब भी 97 रन पीछे, जल्द विकेट की तलाश में रहेगा हिंदुस्तान appeared first on Naya Vichar.