Video : वॉशिंगटन और अन्य शहरों में लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. द गार्जियन के अनुसार, अमेरिका भर में प्रदर्शनकारी 2000 से ज्यादा ‘नो किंग्स’ रैलियों में जुटे. ये रैलियां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासन के खिलाफ आयोजित की गई थी. वॉशिंगटन और अन्य शहरों में लोग विरोध प्रदर्शन करते दिखे. इन प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ट्रंप के शासन में तानाशाही प्रवृत्तियां हावी हैं. अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी ने इन प्रदर्शनों को ‘हेट अमेरिका’ रैली कहा है. इस रैली का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
BREAKING: 7 million people took part in NO KINGS protests across 2,700+ U.S. cities TODAY.
The tides are turning. pic.twitter.com/La6Dx4xR3U
— Brian Krassenstein (@krassenstein) October 18, 2025
लाखों लोग शामिल हुए प्रदर्शन में
रॉइटर्स के अनुसार, रैलियों के आयोजकों ने कहा कि दिन के अंत तक शहरों, छोटे कस्बों में भी लाखों लोग शामिल हुए. पहली ‘नो किंग्स’ रैली जून में हुई थी. वर्तमान रैली में ज्यादा लोग आने की उम्मीद जताई गई, खासकर ट्रंप प्रशासन की कुछ विवादित गतिविधियों के बाद ऐसी उम्मीद लोगों में बंधी. विरोध राष्ट्रपति के नेतृत्वक विरोधियों पर कानूनी कार्रवाई, इमिग्रेशन रेड और कई अमेरिकी शहरों में फेडरल सैनिकों की तैनाती को लेकर किया गया.
यह भी पढ़ें : ‘चुटकी में सुलझा दूंगा झगड़ा’, अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- जान-माल की हानि रोकना पसंद है
अमेरिकी कैपिटल तक मार्च किया लोगों ने
रॉइटर्स के अनुसार, वॉशिंगटन में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और अमेरिकी कैपिटल तक मार्च किया. रैली का माहौल मेले जैसा था. प्रदर्शनकारी पोस्टर, अमेरिकी झंडे और गुब्बारे उठाए नजर आए.
The post Video : अमेरिका में लाखों लोग ‘नो किंग्स’ रैलियों में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ उतरे, वीडियो आया सामने appeared first on Naya Vichar.