Suicide in IIT ISM Dhanbad: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. वह मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. मृतक का नाम तन्मय प्रजापति है. तन्मय प्रजापति वर्ष 2022-26 बैच का थर्ड ईयर का छात्र था. मानसिक रूप से बीमार चल रहे तन्मय प्रजापति की पिछले कुछ दिनों से लगातार काउंसलिंग चल रही थी. उसने अक्वा मरीन हॉस्टल के बाथरूम में आत्महत्या की है. तन्मय प्रजापति बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का छात्र था. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.
The post IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या appeared first on Naya Vichar.