Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रशांत महासागर में बसे टोंगा द्वीप समूह में रविवार को शाम करीब 5.48 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी गई है. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
शक्तिशाली भूकंप के बाद टोंगा में सुनामी की चेतावनी जारी
प्रशांत द्वीप के देश टोंगा के निकट 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
An earthquake with a magnitude of 7.0 on the Richter Scale hit Tonga Islands at 5.48 pm IST today: National Center for Seismology pic.twitter.com/netiUxL0f4
— ANI (@ANI) March 30, 2025
The post Earthquake: म्यांमार और बैंकॉक के बाद 7.1 तीव्रता के भूकंप से थर्राया टोंगा, सुनामी की चेतावनी जारी appeared first on Naya Vichar.