सफल बच्चों को किया गया सम्मानित सहरसा . प्रयास सहरसा द्वारा क्विज श्रृंखला में रविवार को प्रीमियर कोचिंग सेंटर दिनेश नगर गंगजला में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. क्विज में विभिन्न प्रशासनी स्कूल के कक्षा सात से कक्षा दस तक के बच्चों ने भागेदारी दी. प्रश्न अविनाश शंकर बंटी””, विनोद मुखिया ने किया. क्विज के प्रश्नों का सेट बीएससी इंटरनेशनल प्राचार्य मिनी प्रिया के निर्देशन में व विनोद मुखिया ने तैयार किया. विजेता बच्चों को पुरस्कार प्राइवेट स्कूल एंड चिलडेॄन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव प्रताप कुमार के सौजन्य से दिया गया. प्रीमियर कोंचिग सेंटर के रामप्रवेश यादव ने अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर सारी व्यवस्था को सुचारु रखने में अमुल्य योगदान दिया. प्रयास के फाउंडर अविनाश शंकर बंटी ने बताया कि बहुत जल्द क्विज श्रृंखला में न्यु होराईजन इंटरनेशनल स्कूल, सीनियर सेकेंड्री डीपीएस, मिथिला पब्लिक स्कूल सहित बहुत से मंचों से मुफ्त में बच्चों के लिए क्विज आयोजित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कक्षा सात से दस तक के बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता appeared first on Naya Vichar.